हिमाचल में कहर बरपा रही बारिश, दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
हिमाचल में कहर बरपा रही बारिश, दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
दिल्ली में आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आंधी और आकाशीय बिजली को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी किया है। आइए जानते हैं कि अन्य शहरों में मौसम का हाल कैसा है:
दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 32.4 डिग्री सेल्सियस
बारिश के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 32.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मंगलवार को राजधानी में तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आईएमडी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में सामान्य रूप से बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का पूर्वानुमान और ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। ‘येलो अलर्ट’ खराब मौसम तथा स्थिति के और अधिक बिगड़ने की आशंका को दर्शाता है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो सकता है।दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव, कई इलाकों में यातायात प्रभावित
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को हुई बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव और यातायात प्रभावित हुआ। दिनभर बादल छाए रहने और हवाएं चलने के कारण तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, आयानगर में दिन में साढ़े 11 बजे से दोपहर ढाई बजे के बीच तीन घंटे की अवधि में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई।हरियाणा के गुरुग्राम में बरसे बादल
हरियाणा में मॉनसून कई दिनों से मॉनसून की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी यहां बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। आज दोपहर में हरियाणा के गुरुग्राम में झमाझम बारिश दर्ज की गई। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटराजस्थान में आज बारिश का डबल अलर्ट
राजस्थान में आज कहीं-कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है, जिसे लेकर कई जिलों में ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटबिहारा के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। यहां पटना सहित 7 जिलों मैं बारिश होगी का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं मध्यम तो इन 4 जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटउत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट
उत्तराखंड में आज चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई अन्य पहाड़ी जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है।बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के आसार
बिहार में मॉनसून एक्टिव रहने के बाद भी उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी समेत अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।यूपी में आज भारी बारिश का अलर्ट नहीं
यूपी में आज पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। हालांकि आज कहीं भी भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। बुधवार से यूपी में बारिश का दायरा और तीव्रता बढ़ने के भी आसार हैं।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश के आसार
बुधवार को गुजरात, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।नॉर्थ ईस्ट राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
आज नॉर्थ ईस्ट भारत के सातों राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं सिक्किम में भी आज बारिश होने की संभावना है।दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट
दिल्ली में आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
हिमाचल में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी
स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आंधी और आकाशीय बिजली को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी किया है। मंगलवार शाम को राजधानी शिमला में भारी बारिश हुई, जिससे दृश्यता कुछ मीटर तक कम हो गई। भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध होने की खबरें सामने आईं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश से 78 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पांच और 707 सहित कुल 78 सड़क बंद कर दी गईं। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई और 90 मिमी की रिकॉर्ड वर्षा के साथ बालद्वारा राज्य का सबसे अधिक बारिश वाला स्थान रहा, इसके बाद भरारी में 74.2 मिमी , जोगिंदर नगर में 68 मिमी, बैजनाथ में 60 मिमी, अघर में 55 मिमी, कांगड़ा में 54.5 मिमी, शिमला में 50.2 मिमी, करसोग में 45.2 मिमी, नागरोटा सूरीयां में 41 मिमी, रामपुर में 40 मिमी, शिलारू में 35 मिमी, जब्बारहट्टी में 26.8 मिमी, बग्गी में 24.7 मिमी, सुंदरनगर में 23 मिमी, मनाली में 22 मिमी और धर्मशाला में 20.2 मिमी बारिश हुई।
राजस्थान में अगले 4-5 दिन भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को उदयपुर, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। आज भी कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश के दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
आज का मौसम, 03 October 2024 LIVE: राजस्थान में नहीं थम रहा बारिश का दौर, यूपी, दिल्ली में नवरात्र के पहले दिन उमस कर रही बेहाल
Ballia: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 6 माह तक पुलिस ने नहीं की कार्रवाई; अब कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश
Gold Price Today in Mumbai, 3 Oct-24: नवरात्रि के पहले दिन सोने के भाव में उछाल, चेक करें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में झोलाछाप डॉक्टरों की आई शामत, स्वास्थ्य विभाग ने कसा शिकंजा; कई क्लीनिक सील
Noida: यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा एक्सीडेंट, 2 सगे भाइयों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited