इनकम टैक्स स्लैब 2025: 12 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल
Income Tax Slab 2025, Income Tax Rates, FM Nirmala Sitharaman Budget Income Tax Slab, New Tax Regime VS Old Tax Regime, इनकम टैक्स स्लैब 2025-26 अपडेट: बजट में टैक्स पर राहत देते हुए 12 लाख रु तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इससे मिडिल क्लास और सैलरी वर्ग को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि पुरानी टैक्स रिजीम के तहत कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनकम टैक्स पर एक और बड़ा ऐलान वित्त मंत्री द्वारा किया गया है। इनकम टैक्स पर राहत के लिए इंतजार करना होगा। दरअसल अगले हफ्ते इनकम टैक्स पर नया बिल आएगा। इसके अलावा वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि नए फ्रेमवर्क से मध्यम वर्ग के टैक्स में काफी कमी आएगी और उनके हाथ में अधिक पैसा बचेगा, जिससे घरेलू उपभोग, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।"<br/>

इनकम टैक्स स्लैब 2025: 12 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल
Budget 2025 Income Tax Slab, Income Tax Rates, FM Nirmala Sitharaman Budget Income Tax Slab, New Tax Regime VS Old Tax Regime, इनकम टैक्स स्लैब 2025-26 अपडेट: बजट में टैक्स पर राहत के उपायों के संकेत दिए गए हैं, लेकिन इस बात की भी उतनी ही संभावना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कोई बड़ी घोषणा नहीं की जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकार का फोकस पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने, अधिक नौकरियां पैदा करने और फिस्कल कंसोलिडेशन पर होगा। साथ ही जानकारों का कहना है कि इस समय पुरानी टैक्स रिजीम को खत्म करने की संभावना नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कई टैक्सपेयर्स जो कई टैक्स बेनेफिट, विशेष रूप से हाउस रेंट अलाउंस (HRA) या होम लोन ब्याज पर डिडक्शन क्लेम करते हैं, वे अभी भी पुरानी टैक्स रिजीम को ही तरजीह देते हैं।
FM Nirmala Sitharaman Budget 2025 Live Updates In Hindi
Budget 2025 Share Market Today Live Updates In Hindi
इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, "नए ढांचे से मध्यम वर्ग के करों में काफी कमी आएगी और उनके हाथ में अधिक पैसा बचेगा, जिससे घरेलू उपभोग, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।"इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: छोटे करदाताओं को ऐसे होगा फायदा
बजट में बेहतर स्पष्टता और एकरूपता के लिए स्रोत पर कर कटौती की सीमा बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज से अर्जित आय पर होने वाली कर कटौती की सीमा को मौजूदा 50,000 रुपये से दोगुना करके एक लाख रुपये कर दिया गया है। इसी तरह, किराया पर टीडीएस के लिए 2.40 लाख रुपये की वार्षिक सीमा को बढ़ाकर छह लाख रुपये किया जाएगा।सीतारमण ने कहा कि इससे टीडीएस के लिए उत्तरदायी लेनदेन की संख्या कम हो जाएगी, जिससे छोटे भुगतान पाने वाले छोटे करदाताओं को फायदा होगा।
इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: वित्त मंत्री ने किया नया और आसान टैक्स कानून लाने का वादा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2025-26 का बजट पेश करते हुए आयकर प्रावधानों के नियमन संबंधी छह दशक पुराने कानून की जगह एक सरल एवं हल्का नया कानून लाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि नए आयकर कानून में "न्याय" की भावना होगी और यह "पहले विश्वास करो, बाद में जांच करो" के सिद्धांत पर काम करेगा।इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ा तोहफा
बजट में वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास ऐलान किया है। उन्होंने ब्याज से हुई आय पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स कटौती की सीमा दोगुनी करके एक लाख रुपये करने की घोषणा की है।इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: विवाद से विश्वास 2.0 योजना का लाभ
वित्त मंत्री ने बजट में विवाद से विश्वास 2.0 योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि डायरेक्ट टैक्स विवादों को निपटाने के लिए लाई गई ‘विवाद से विश्वास 2.0’ योजना का 33,000 करदाताओं ने लाभ उठाया है।इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: ITR फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाकर 4 साल करने का प्रस्ताव
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसी भी आकलन वर्ष (असेसमेंट ईयर) के लिए अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाने की घोषणा की। आईटीआर दाखिल करने की समयसीमा को मौजूदा दो साल से बढ़ाकर चार साल करने का प्रस्ताव वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में रखा गया है।इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: नई टैक्स स्लैब और पुरानी टैक्स स्लैब में अंतर
आयकर स्लैब कर दर4,00,000 रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं
4,00,001 से 8,00,000 रुपये 5%
8,00,001 से 12,00,000 रुपये 10%
12,00,001 से 16,00,000 रुपये 15%
16,00,001 से 20,00,000 रुपये 20%
20,00,001 से 24,00,000 रुपये 25%
24,00,001 से अधिक आय पर 30%
नई व्यवस्था के तहत पुराना कर स्लैब-
आयकर स्लैब कर दर
3,00,000 रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं
3,00,001 से 6,00,000 रुपये 5%
6,00,001 से 9,00,000 रुपये 10%
9,00,001 से 12,00,000 रुपये 15%
12,00,001 से 15,00,000 रुपये 20%
15,00,001 रुपये से अधिक आय पर 30%
इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: किराए पर TDS लिमिट में बदलाव
किराये पर टीडीएस की वार्षिक सीमा ₹2.40 लाख से बढ़ाकर ₹6 लाख की जाएगी। इससे भी मीडिल क्लास को फायदा मिलेगा।इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: सरकार पर बढ़ेगा बोझ
सरकार ने बजट में टैक्स पर राहत दी है। मगर इससे सरकार पर बोझ बढ़ेगा। प्रत्यक्ष कर छूट से सरकारी खजाने पर एक लाख करोड़ रुपये का बोझ आएगा।इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: उपभोग बढ़ाने के लिए टैक्स में राहत
बजट से पहले ही टैक्स में राहत की उम्मीद की जा रही थी। ये उम्मीद पूरी हुई है। बता दें कि सरकार ने उपभोग बढ़ाने के लिए टैक्स में राहत दी है। इस बात का जिक्र खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किया
इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: जान लीजिए टैक्स रेट
ये हैं नयी टैक्स रेट -- 0 से 4 लाख रुपयेशून्य
- 4 से 8 लाख रुपये5%
- 8 से 12 लाख रुपये10%
- 12 - 16 लाख रुपये15%
- 16 - 20 लाख रुपये20%
- 20 - 24 लाख रुपये25%
- 24 लाख रुपये से अधिक30%
इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: टैक्स पर बड़ी राहत

इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: 12 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री
इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: 12 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री। मिडिल क्लास में बड़ा तोहफा दिया गया है।इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल
इनकम टैक्स पर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान सामने आया है। इनकम टैक्स पर राहत के लिए इंतजार करना होगा। दरअसल अगले हफ्ते इनकम टैक्स पर नया बिल आएगा।इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल
वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा। बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये ऐलान किया है।इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: जल्द ही इनकम टैक्स पर होगा ऐलान
संसद में वित्त मंत्री का बजट भाषण जारी है। जल्द ही इनकम टैक्स पर ऐलान होगा। हर अपडेट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें।इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: क्या है GYAN, जिसका जिक्र वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किया
वित्त मंत्री ने बजट में GYAN का जिक्र किया है।G - गरीब
Y - युवा
A - अन्नदाता
N - नारी
इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: टैक्सेशन पर सरकार का फोकस
वित्त मंत्री ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने भाषण में कहा है कि सरकार का फोकस टैक्सेशन पर है।इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: पुरानी टैक्स रिजीम में कितनी है स्टैंडर्ड डिडक्शन
सरकार ने पुरानी टैक्स रिजीम के तहत 50 हज़ार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन दे रखा है। वहीं न्यू टैक्स रिजीम में ये छूट 75000 रु है, जिसे आज के बजट में बढ़ाकर 1 लाख रु किए जाने की उम्मीद है।इनकम टैक्स स्लैब 2025 लाइव: कैसे 10 लाख तक की इनकम हो सकती है टैक्स फ्री
अगर आपकी कमाई 10 लाख रुपये है और आप पूरी इनकम को ही टैक्स फ्री करना चाहते हैं तो ये पुरानी टैक्स रिजीम में ही संभव है। मगर इसके लिए आपको कई तरह की छूट लेनी होंगी और उसके लिए कई विकल्पों में निवेश करना होगा। अगर आप निवेश करते हैं तो ठीक, वरना 10 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री रखना मुमकिन नहीं।Budget 2025 Income Tax, इनकम टैक्स लाइव: न्यू टैक्स रिजीम में कितनी इनकम है टैक्स फ्री
न्यू टैक्स रिजीम में 3 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री है। 3 लाख से 7 लाख रुपये तक पर टैक्स रेट 5 फीसदी है। यानी 4 लाख रुपये पर 5 फीसदी के हिसाब से टैक्स हुआ 20 हजार रु। मगर सेक्शन 87ए के तहत सरकार 20 हज़ार रुपये का टैक्स माफ़ कर देती है। साथ ही 75000 रु की स्टैंडर्ड डिडक्शन भी है। मतलब कुल मिलाकर 7 लाख 75 हज़ार रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री है।Budget 2025 Income Tax, इनकम टैक्स लाइव: न्यू टैक्स रिजीम में इन छूट का फायदा नहीं मिलता
न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में कई तरह की टैक्स छूट का फायदा नहीं मिलता। इनमें धारा 80c, 80d, 80g और 80ccd (1) शामिल है। इनमें आपको छूट और कटौती की पेशकश नहीं की जाती है।Budget 2025 Income Tax, इनकम टैक्स लाइव: सबको न्यू टैक्स रिजीम में लाये जाने का सुझाव
कुछ जानकार मानते हैं कि टैक्स सुधारों को आगे बढ़ाते हुए सभी टैक्सपेयर्स को न्यू टैक्स रिजीम के तहत लाया जाना चाहिए। इससे डिस्पोजेबल इनकम को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उपभोग में इजाफा होने की उम्मीद है।Budget 2025 Income Tax, इनकम टैक्स लाइव: कब पेश हुई थी न्यू टैक्स रिजीम
‘न्यू टैक्स रिजीम’ को वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में पेश किया गया था। इसका मकसद टैक्स स्लैब को आसान बनाना था। न्यू टैक्स रिजीम टैक्सपेयर्स के लिए अधिक सरल और स्पष्ट थी।Budget 2025 Income Tax Live: क्या पुरानी टैक्स रिजीम खत्म कर दी जाएगी?
जानकारों का कहना है कि इस समय पुरानी टैक्स रिजीम को खत्म करने की संभावना नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कई टैक्सपेयर्स जो कई टैक्स बेनेफिट, विशेष रूप से हाउस रेंट अलाउंस (HRA) या होम लोन ब्याज पर डिडक्शन क्लेम करते हैं, वे अभी भी पुरानी टैक्स रिजीम को ही तरजीह देते हैं।Budget 2025 Income Tax Live: स्टैंडर्ड डिडक्शन 1 लाख रु किए जाने की मांग
स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर कम से कम 1 लाख रुपये करने की मांग की जा रही है। वित्त मंत्री ने पुरानी टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड कटौती को 50,000 रुपये पर बरकरार रखा था और यह संभावना नहीं है कि वह 1 फरवरी को इसमें संशोधन करेंगी।Budget 2025 Income Tax Live: स्टैंडर्ड डिडक्शन में होगी बढ़त ?
टैक्सपेयर्स और इनकम टैक्स एक्सपर्ट्स का एकमत ये है कि बढ़ती महंगाई और बढ़ते घरेलू खर्च के कारण स्टैंडर्ड कटौती में बढ़ोतरी की आवश्यकता है। फिलहाल नई टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड कटौती 75,000 रुपये है।Budget 2025 Income Tax Live: क्या है 3 लाख से 10 लाख का प्लान
कुछ रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि सरकार नई टैक्स रिजीम के तहत बेसिक छूट सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने पर विचार कर सकती है। इससे मिडिल क्लास को काफी फायदा होगा।Budget 2025 Income Tax Live: 72% टैक्सपेयर्स ने न्यू टैक्स रिजीम को चुना
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 72% टैक्सपेयर्स ने न्यू टैक्स रिजीम को अपना लिया है। यूनियन बजट 2025 ऐसे समय पर आ रहा है कि जब GDP की ग्रोथ रेट दो साल के निचले स्तर 5.4% पर आ गई है और अर्थव्यवस्था में खपत को बढ़ावा देने के लिए आयकर दरों में कटौती की वकालत की जा रही है।Budget 2025 Income Tax Live: न्यू टैक्स रिजीम के तहत हो सकते हैं बदलाव
आयकर स्लैब और आयकर दरों में कोई भी बदलाव, यदि होता है, तो केवल न्यू टैक्स रिजीम के तहत ही होने की संभावना है। दरअसल सरकार लोगों के न्यू टैक्स रिजीम को अपनाने के लिए जोर दे रही है।Budget 2025 Income Tax Live: मिडिल क्लास को टैक्स पर राहत की उम्मीद
हर बजट में सैलरी पाने वाले मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रेट में कटौती या अन्य तरीकों से टैक्स के बोझ के कम होने की उम्मीद करते हैं। ये उम्मीद इस बार भी है। इस बार ये उम्मीद इसलिए पूरी हो सकती है क्योंकि सरकार कंजम्पशन बढ़ाने पर ध्यान दे सकती है।Budget 2025 Income Tax Live: सरकार पर बढ़ेगा बोझ
अगर बजट में 25 फीसदी के नए टैक्स स्लैब और 10 लाख रु तक की इनकम को टैक्स फ्री किया जाता है तो इससे सरकार पर बोझ बढ़ेगा। इन उपायों से टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी। मगर सरकार पर 50,000 करोड़ रुपये से 1 लाख करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त रेवेन्यू बोझ पड़ सकता है।Budget 2025 Income Tax Live: 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर लगता है 30% टैक्स
इस समय 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30% टैक्स लगाया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार सरकार बजट से पहले टैक्स पर राहत देने के कई उपायों पर चर्चा करती रही है। इस समय सरकार का लक्ष्य उपभोग को बढ़ाने का है।Budget 2025 Income Tax Live: टैक्स पर राहत से मिलेगा उपभोग को बढ़ावा
उपभोग बढ़ाने के लिए सरकार बजट में टैक्स पर राहत दिए जाने के ऐलान कर सकती है। अगर 10 लाख रु तक की इनकम टैक्स फ्री होती है या 25% का नया टैक्स स्लैब घोषित किया जाता है तो इससे नया टैक्स सिस्टम और भी आकर्षक बन सकता है। इससे उपभोग को भी बढ़ावा मिलेगा।Budget 2025 Income Tax Live: 10 लाख रु तक की इनकम के टैक्स फ्री किए जाने की है चर्चा
बजट में 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री किया जा सकता है। वहीं चर्चा इस बात भी है कि 15-20 लाख रुपये तक की आय के लिए 25% का नया टैक्स स्लैब घोषित किया जा सकता है।Budget 2025 Income Tax Live: 1 फरवरी को पेश होगा बजट, इनकम टैक्स पर हो सकते हैं ऐलान
शनिवार 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। बजट में इनकम टैक्स से संबंधित कई ऐलान किए जा सकते हैं। अनुमान है कि इस बार बजट में टैक्स पर राहत मिल सकती है।
Investor Connect Meet: बेंगलुरु की टेक कंपनियों को भाया छत्तीसगढ़, 3700 करोड़ से अधिक के हुए करार, CM बोले, 'सुशासन का मॉडल स्टेट बन रहा छत्तीसगढ़'

Swiggy-Zomato: बैंक ऑफ अमेरिका ने जोमैटो और स्विगी को किया डाउनग्रेड, धीमी ग्रोथ और बढ़ती प्रतिस्पर्धा को बताया वजह

Smart Investment: शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म, किस ऑप्शन में करें निवेश, कहां है ज्यादा फायदा, जानें फायदे-नुकसान

Gold-Silver Price Today 26 March 2025: 87700 के पार पहुंचे सोने के रेट, चांदी 99000 के करीब, चेक करें अपने शहर के रेट

TVS Holdings Dividend: घर बैठे-बैठे कमाई का मौका ! हर शेयर पर 93 रु का डिविडेंड देगी TVS होल्डिंग्स, चेक करें रिकॉर्ड डेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited