1 लीटर में इतना चलेगी Skoda Kylaq, नैक्सॉन-ब्रेजा समेत इन कारों को छोड़ा पीछे
कुछ समय पहले ही स्कोडा ने भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV, कायलाक को पेश किया था। पेश किये जाने के बाद से ही अपने जबरदस्त फीचर्स की बदौलत स्कोडा कायलाक चर्चा में बनी हुई है। अब कायलाक की माइलेज सामने आ चुकी है। कमाल की बात ये है कि ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज के मामले में इस कार ने नैक्सॉन, ब्रेजा समेत कई कारों को पीछे छोड़ दिया है।

1 लीटर में इतना चलेगी Skoda Kylaq
Skoda Kylaq Mileage: जर्मन कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने कुछ समय पहले ही भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV पेश की थी। इस SUV का नाम स्कोडा कायलाक है और पेश किये जाने के बाद से ही यह कार भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस कार में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स मिलते हैं और कुछ फीचर्स तो ऐसे हैं जो इसी सेगमेंट की अन्य कारों से बहुत बेहतर हैं। अब ARAI द्वारा स्कोडा कायलाक की माइलेज जारी की जा चुकी है। आइये जानते हैं कि नई स्कोडा कायलाक एक लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी?
स्कोडा कायलाक: इंजन और माइलेज
भारत में स्कोडा कायलाक को 1 लीटर के 3 सिलेंडर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। आपको बता दें कि यह वही इंजन है जो आपको स्कोडा कुशाक और स्लाविया कारों में भी ऑफर किया गया है। स्कोडा कायलाक के इस दमदार इंजन को 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। ARAI के अनुसार स्कोडा कायलाक का मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला मॉडल 1 लीटर पेट्रोल में 19.05 किलोमीटर चलेगा जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला मॉडल एक लीटर पेट्रोल में 19.68 किलोमीटर चलेगा।
यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Expo 2025: तीन जगह लगेगा कारों का मेला, कहां क्या होगा, कैसे मिलेंगे फ्री पास, जानें सबकुछ
स्कोडा कायलाक ने इन कारों को पछाड़ा
स्कोडा कायलाक का मुकाबला भारत में मारूति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO और टाटा नैक्सॉन जैसी कारों से होगा। अपने मैन्युअल इंजन की बदौलत इस कार ने सेगमेंट की अन्य कारों को पछाड़ दिया है जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडल में मारुती ब्रेजा को छोड़ दें, तो इस कार से बेहतर माइलेज अन्य कोई कार फिलहाल ऑफर नहीं कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Uber: उबर ने बदले नियम, जानिए ऑटो ड्राइवरों और यात्रियों पर क्या असर पड़ेगा

Tesla Jobs In India: टेस्ला भारत में ऑफर कर रही नौकरी ! पीएम मोदी की एलन मस्क की मीटिंग के बाद जल्द हो सकती है एंट्री

Hero Motocorp को कमाई में 10% की बढ़ोत्तरी की उम्मीद, जानें कंपनी का पूरा प्लान

KTM 390 Duke की कम हो गई कीमत, खरीदने पर अब बचेंगे इतने पैसे

आ गई नई Honda NX200, 1.68 लाख में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited