कौन हैं बांग्लादेश की मेहर अफरोज शॉन, जिन्हें देशद्रोह के आरोप में किया गया गिरफ्तार

Meher Afroz Shaun: बांग्लादेश की फेमस एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को गिरफ्तार कर लिया है। शॉन बांग्लादेश में अत्याचारों" के खिलाफ मुखर रही हैं और उन्होंने मोहम्मद यूनुस सरकार की आलोचना की है।

Meher Afroz Shaun

मेहर अफरोज शॉन हुई गिरफ्तार

Who is Meher Afroz Shaun: ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (DB) ने राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में बांग्लादेश की फेमस एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (डीबी) रेजाउल करीम मलिक ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि उसे गुरुवार रात धनमंडी से हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, शॉन पर राज्य के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। आरोपों के संबंध में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, शॉन बांग्लादेश में अत्याचारों के खिलाफ मुखर रही हैं और उन्होंने मोहम्मद यूनुस सरकार की आलोचना की है। उन्हें हिरासत में लिये जाने से कुछ घंटे पहले ही जमालपुर स्थित उनके गांव के घर पर हमला किया गया और आग लगा दी गयी। छात्रों और स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर शाम 6 बजे के आसपास जमालपुर सदर उपजिला में नोरुंडी रेलवे स्टेशन के पास एक घर में आग लगा दी। यह घर शॉन के पिता इंजीनियर मोहम्मद अली का पैतृक घर है, जो 12वें राष्ट्रीय संसद चुनाव में अवामी लीग के उम्मीदवार हैं। उनकी मां बेगम ताहुरा अली ने पहले दो बार आरक्षित महिला सीट (1996-2001 और 2009-2014) से संसद सदस्य के रूप में कार्य किया था।

कौन हैं मेहर अफरोज शॉन?

मेहर अफरोज शॉन बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस तो हैं ही, वे एक फिल्म डायरेक्टर, डांसर और प्लेबैक सिंगर भी हैं। 2016 में मेहर को फिल्म कृष्णोपोक्खो के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर का बांग्लादेश नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। मेहर अफरोज शॉन को गिरफ्तार करने की ये घटना ढाका में बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर्रहमान के घर में भीड़ की ओर से तोड़फोड़ और आगजनी के एक दिन बाद हुई है। मेहर अफरोज शॉन ही नहीं बल्कि अवामी लीग के विरोध प्रदर्शन से पहले पार्टी के कई समर्थकों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। पार्टी ने गुरुवार को बांग्लादेश की परिवहन व्यवस्था को बंद करके कई हाईवे सहित ढाका को अवरुद्ध करने की योजना बनाई थी। पिछले साल 5 अगस्त को हसीना सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश में उथल-पुथल मची हुई है। यूनुस सरकार ने बार-बार भारत से शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने के लिए कहा है, लेकिन भारत ने उनका वीजा बढ़ा दिया है। शेख हसीना पर कई अदालती मामले चल रहे हैं, जिनमें से कुछ मानवता के खिलाफ अपराध के आरोपों से भी जुड़े हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited