YRKKH Update: अरमान-अभिरा के रोमांस देख जली रुही, गुस्से में आकार तोड़ डाला शीशा
YRKKH Update: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रुही, अरमान और अभिरा के बीच लव ट्राएंगल की शुरुआत हो चुकी है। शो से सामने आई क्लिप में देखने को मिला कि बेबीमून पर अरमान अभिरा पेंटिंग करते हुए एक दूजे की शक्ल बनाएंगे। इस बीच दोनों को एहसास होता है कि रुही को भी उनके साथ मौज मस्ती करनी चाहिए। जैसे ही रुही पार्क में आएगी वो अरमान और अभिरा को रोमांस करता देखेगी। मन में उठ रही जलन के कारण रुही गुस्से में आकार शीशा तोड़ देगी। बता दें आगे चलकर रुही अरमान और अभिरा को अलग करने के षड्यंत्र रचेगी।
अगली खबर

10:19

03:15

03:41

03:18
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited