Kankhajura Trailer: मोहित रैना और रोशन मैथ्यू लाए जबरदस्त मिस्ट्री स्टोरी

Kankhajura Trailer: सोनी लिप ऐप हमेशा से ही अपने शानदार शोज के लिए लोगों के बीच में फेमस रहा है। एक बार फिर से सोनी लिव ऐप पर गजब की मिस्ट्री स्टोरी कनखजूरा आने वाली है। इसमें मोहित रैना, रोशन मैथ्यू और सारा जैसे जबरदस्त कलाकार दिखाई देंगे। कनखजूरा की कहानी एक ऐसे व्यस्ति के आसपास घूमती दिखाई देगी, जो सालों बाद अपने दोस्तों के बीच में लौटकर आया है। इसके आने से सभी दोस्तों की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है। आप कानखजूरा का ट्रेलर देखें और बताएं कि आपको ये कैसा लगा?

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited