Vivo U10: वीवो ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगा तीन रियर कैमरा सेटअप

टेक एंड गैजेट्स
Updated Sep 24, 2019 | 18:26 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Vivo U10 Launch: वीवो ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो यू10 स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 9 हजार रुपए से कम है।

Vivo U10
वीवो यू10 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार फीचर से हैं लैस।  
मुख्य बातें
  • वीवो यू10 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है।
  • वीवो यू10 में तीन रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
  • ये स्मार्टफोन 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन वीवो यू10 लॉन्च कर दिया है। वीवो ने इस फोन में यू सीरीज के तहत लॉन्च किया है, जो अनस्टॉपेबल को प्रदर्शित करती है। इस स्मार्टफोन की खास बात एआई फीचर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है और डिवाइस 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

वीवो यू10 की कीमत और उपलब्धता 

वीवो यू10 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट 3जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 8,990 रुपए है। 3 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपए है। जबकि इसका टॉप स्पेक वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 10,990 रुपए की कीमत में आता है। ये स्मार्टफोन 29 सितंबर से उपलब्ध होगा। जिसपर 6000 रुपए तक का लाभ मिल रहा है। 

वीवो यू10 के फीचर

फीचर की बात करें तो वीवो यू10 स्मार्टफोन 6.35 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है। डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है और एंड्रॉटड 9.0 पाई पर आधारित फन टच यूआई पर काम करता है। 

वीवो ने इस फोन को दो रंग इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक में लॉन्च किया है। इस फोन में तीन रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें एक 13 मेगापिक्सल, एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अतिरिक्त फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

अगली खबर