ATM से पैसे निकालते वक्त रहें सावधान, मशीन के इस 'ग्रीन सिग्नल' पर ही निकलें बाहर

ATM transaction safety tips: इन दिनों ज्यादातर लोग डेबिट कार्ड/एटीएम के जरिए कैश ट्रांजेक्शन करते हैं। इससे ट्रांजेक्शन करना लोगों के लिए बहुत ही आसान है। वहीं अगर सावधानी न बरतें तो आपको नुकसान भी हो सकता है।

ATM transaction safety tips
ATM से पैसे निकालते वक्त रहें सावधान 
मुख्य बातें
  • एटीएम/डेबिट कार्ड से कैश ट्रांजेक्शन लोगों के लिए बेहद आसान है।
  • कैश निकालने के लिए एटीएम सुविधाजनक माना जाता है
  • एटीएम/डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते वक्त फॉलो करें ये टिप्स

आज के दौर में एटीएम/डेबिट कार्ड से कैश ट्रांजेक्शन करना लोगों के लिए बहुत आसान है। इसकी वजह से पैसे निकालने के लिए लोगों को बैंक जाना नहीं पड़ता है। हालांकि आज भी बड़े अमाउंट की निकासी के लिए बैंक जाना आवश्यक है। बता दें कि कैश निकालने के लिए एटीएम भले ही सुविधाजनक माना जाता है लेकिन इससे होने वाले फ्रॉड की खबरें अक्सर सामने आती हैं। ऐसे में अगर आप सावधानी नहीं बरतें तो आपको नुकसान भी हो सकता है। इन फ्रॉड से बचने के लिए अगर कुछ बातों का ध्यान रखें तो आप सुरक्षित तरीके से कैश ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। 

एटीएम/डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते वक्त फॉलो करें ये टिप्स

  • बैंक द्वारा डेबिट कार्ड मिलने पर पीछे दिए गए स्थान पर सबसे पहले अपना हस्ताक्षर करें।
  • अक्सर देखा गया है कि लोग अपने एटीएम पिन को याद करने के बजाय किसी जगह पर लिख देते हैं। इसके अलावा एटीएम जाने से पहले अपने हाथों पर लिख लेते हैं। ऐसा बिल्कुल न करें, बल्कि एटीएम पिन हमेशा याद रखें।
  • फ्रॉड से बचने के लिए समय-समय पर अपने एटीएम पिन को बदलते रहें।
  • जब कभी डेबिट कार्ड खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो तुरंत संबंधित बैंक में कॉल कर उसे ब्लॉक करा दें।
  • कैश ट्रांजेक्शन के लिए एसएमएस सर्विस अलर्ट की सुविधा का इस्तेमाल करें। इससे कार्ड द्वारा कैश ट्रांजेक्शन का मैसेज समय-समय पर आपको मिलता रहेगा।
  • एटीएम में ट्रांजेक्शन के दौरान किसी अनजान व्यक्ति को अंदर न आने दें। इसके अलावा ट्रांसजेक्शन करते वक्त किसी अनजान व्यक्ति से मदद न लें।
  • ट्रांजेक्शन हो जाने के बाद मशीन से मिलने वाली स्लिप को कभी भी एटीएम के अंदर फाड़ कर न भेकें। उसमें ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारी होती है, जो शेयर हो सकती है।
  • एटीएम इस्तेमाल करते वक्त पिन को छिपाते हुए मशीन में दर्ज करें।
  • होटल, मॉल या फिर शोरूम में डेबिट कार्ड अपने सामने इस्तेमाल करने के लिए कहें। इसके अलावा पिन दर्ज करते वक्त सावधानी बरतें।
  • इसके अलावा किसी अनजान या फिर स्टॉल पर लगी POS मशीन पर कार्ड स्वाइप न करें। 
  • एटीएम से बाहर तब तक बाहर न निकले जब तक मशीन पर होम स्क्रीन न आ जाए। वहीं हरी बत्ती जलने के बाद ही एटीएम से बाहर निकलें। हरी बत्ती एक तरह का ग्रीन सिग्नल है, इसका मतलब है कि अब बाहर आप जा सकते हैं।
  • धोखाधड़ी से बचने के लिए कभी अपनी एटीएम के डिटेल्स की जानकारी किसी के साथ शेयर न करें चाहे वह बैंक हो या कोई एजेंसी क्यों न हो। बता दें कि कोई संस्था या फिर बैंक आपसे एटीएम से जुड़ी निजी जानकारी नहीं मांगती है। इस तरह आप खुद को फ्रॉड से बचा सकते हैं।
अगली खबर