Logo
Bottom

बिहार चुनाव 2025

क्रिकेट

Women's World Cup 2025: तैजमिन ब्रिट्स ने खेली विस्फोटक पारी, द.अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराकर खोला जीत का खाता

Women's World Cup 2025 NZ W vs SA W Highlights: सलामी बल्लेबाज ताज़मिन ब्रिट्स की पिछले पांच मैचों में चौथे शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने महिला वनडे विश्व कप में मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को यहां छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की।बाएं हाथ की स्पिनर नोंकुलुलेको मलाबा ने चार विकेट लिये जिससे न्यूजीलैंड की पारी 47. 5 ओवर में महज 231 रन पर सिमट गयी।

Taznim Britz

तैजनिम ब्रिट्स (फोटो- ICC)

Women's World Cup 2025 NZ W vs SA W Highlights: महिला वनडे विश्व कप 2025 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर धमाकेदार वापसी की। सलामी बल्लेबाज तैजमिन ब्रिट्स के शतक और बाएं हाथ की स्पिनर नोंकुलुलेको मलाबा की शानदार गेंदबाजी ने टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई।

मलाबा की घातक गेंदबाजी से सिमटी न्यूजीलैंड की पारी

होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।नोंकुलुलेको मलाबा ने 10 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट झटके और एक रन आउट में भी योगदान दिया। उनके शानदार दूसरे स्पैल ने मैच का रुख बदल दिया।मलाबा ने अपने अंतिम पांच ओवरों में मात्र 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने कप्तान सोफी डिवाइन (85 रन) और ब्रूक हालिडे (45 रन) को आउट करके न्यूजीलैंड की पारी को 47.5 ओवरों में 231 रन पर समेट दिया।

सोफी डिवाइन का जुझारू अर्धशतक

अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहीं न्यूजीलैंड कप्तान सोफी डिवाइन ने शानदार बल्लेबाजी की।उन्होंने 98 गेंदों में 85 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे।एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद डिवाइन ने 65 गेंदों में अपना 17वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। ऐसा लग रहा था कि वह लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ देंगी, लेकिन मलाबा की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गईं।

ब्रिट्स की तूफानी शतकीय पारी

231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज तैजमिन ब्रिट्स ने शानदार आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए महज 89 गेंदों में 101 रन बनाए।उनकी इस पारी में 15 चौके और 1 छक्का शामिल था।यह ब्रिट्स के वनडे करियर का सातवां शतक था और पिछले पांच मैचों में चौथा।ब्रिट्स को 99 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, जब हालिडे ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका दिया। ब्रिट्स ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अगली ही गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया।

सुने लुस के साथ 159 रन की साझेदारी

ब्रिट्स को अनुभवी सुने लुस का शानदार साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया।लुस ने 114 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने संयमित बल्लेबाजी करते हुए ब्रिट्स को स्ट्राइक दी और अमेलिया केर की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर छक्का जड़कर अपनी शानदार टाइमिंग का प्रदर्शन किया।दोनों बल्लेबाजों ने संयमित आक्रामकता दिखाते हुए न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को पूरी तरह बेअसर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने 40.5 ओवरों में 232/4 बनाकर 55 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की।

मैच की शुरुआत में न्यूजीलैंड की कमजोर शुरुआत

न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही।अपना 350वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहीं दिग्गज सूजी बेट्स पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गईं।इसके बाद जॉर्जिया प्लिमर (31 रन) और अमेलिया केर (17 रन) रन बनाने के लिए संघर्ष करती रहीं।25 ओवर में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाए थे, लेकिन मलाबा ने अपने स्पैल में एक के बाद एक विकेट निकालकर टीम की कमर तोड़ दी।

मलाबा के स्पैल ने पलटा मैच का रुख

मलाबा ने अपने दूसरे स्पैल की शुरुआत 39वें ओवर में की और फिर अगले पांच ओवरों में 4 विकेट निकाल लिए।उन्होंने ब्रूक हालिडे को आउट करके डिवाइन के साथ उनकी 86 रन की साझेदारी तोड़ी और फिर मैडी ग्रीन (4 रन) और इजाबेल गेज (10 रन) को भी पवेलियन भेजा।उनकी सटीक लाइन-लेंथ और विविधता के सामने न्यूजीलैंड की बल्लेबाज बेबस नजर आईं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma
SIddharth Sharma Author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस... और देखें

End of Article