क्रिकेट

Nepal vs Oman T20 World Cup Qualifier Live Streaming: नेपाल और ओमान के बीच कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां देखें लाइव

Nepal vs Oman T20 World Cup 2026 Qualifier Match Streaming Today (ओमान बनाम नेपाल आज के टी 20 मैच का लाइव स्ट्रीमिंग टेलीकास्ट कहाँ देखें )Match Preview, Squad and TV Telecast Channel India:आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में क्वालिफिकेशन के लिए आज नेपाल और ओमान की टीम आमने सामने होने वाली है। आइए जानते हैं कि इस मैच को नेपाल में कब और कहां लाइव देखा जा सकता है।

NEP vs oman live streaming.

नेपाल और ओमान के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

Nepal vs Oman ICC T20 World Cup East Asia Pacific Qualifiers Live Streaming: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सारी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए अलग-अलग क्वालिफायर्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर्स के सुपर 6 राउंड में आज नेपाल और ओमान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। इस मैच का आयोजन ओमान के अल-अमीरत स्टेडियम में किया जाने वाला है। मैच में नेपाल की कप्तानी रोहित पौडल (Rohit Paudal) के हाथों में होगी वहीं दूसरी ओर ओमान की कमान जितेंदर सिंह (Jitender Singh) के पास है। आइए जानते हैं कि इस मैच को कब और कहां लाइव देखा जा सकता है।

नेपाल बनाम ओमान, ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर 2025 कब देखें? (Nepal vs Oman ICC T20 World cup qualifier match timing)

नेपाल बनाम कतर, ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर 2025 सोमवार, 13 अक्टूबर को रात 8:30 बजे IST पर खेला जाएगा।

नेपाल बनाम कतर, ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर 2025 कहाँ देखें? (Nepal vs Oman ICC T20 World cup qualifier live streaming)

नेपाल बनाम कतर, ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर 2025 मैच नेपाल में FanCode एप्लिकेशन और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगा।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (NEP vs OMAN Squads)

नेपाल टीम: कुशाल भुर्तल, आसिफ शेख (विकेट कीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), कुशाल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, संदीप जोरा, सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने, नंदन यादव, ललित राजबंशी, लोकेश बाम, मोहम्मद आदिल आलम, शहाब आलम, करण केसी, आरिफ शेख

ओमान स्क्वॉड: आशीष ओडेदरा, जतिंदर सिंह (कप्तान), मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आर्यन बिष्ट, विनायक शुक्ला (विकेट कीपर), शाह फैसल, जितेन रामानंदी, सुफियान महमूद, नदीम खान, शकील अहमद, करण सोनावाले, हसनैन शाह, मोहम्मद इमरान, ज़िकरिया इस्लाम, सुफियान यूसुफ, समय श्रीवास्तव, आमिर कलीम

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma
SIddharth Sharma Author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस... और देखें

End of Article