क्रिकेट

Mohammed Siraj: हटाते हैं तो कारण भी बताते हैं, कप्तान हो तो रोहित जैसा

मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा के बारे में कुछ कहा है, जिससे एक बार फिर से यह साबित होता है कि वह प्लेयर्स कैप्टन हैं। हालिया चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। अब खुद इस गेंदबाज ने बताया है कि उन्हें इस बारे में सूचना थी।

Mohammed Siraj

मोहम्मद सिराज (साभार-X)

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो इस स्क्वॉड में कई नाम नहीं थे, जो डिजर्व करते थे। मसलन रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और हाल ही में एशिया कप टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन। इन खिलाड़ियों को न चुने जाने के बारे में सवाल किया गया तो चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का कोई भी जवाब सतोषजनक नहीं था। ऐसे में खिलाड़ियों के भीतर विश्वास कम होता है और वह अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते। ऐसे में मोहम्मद सिराज ने जो रोहित शर्मा को लेकर बताया है वह साबित करती है कि आखिर क्यों रोहित को प्लेयर्स कैप्टन कहा जाता है।

मोहम्मद सिराज ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि कैसे जब चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में उनका नाम नहीं था तो उन्हें हैरत नहीं हुई थी। सिराज ने बताया कि रोहित ने इस फैसले से पहले उन्हें बता दिया था कि उनका सेलेक्शन क्यों नहीं होगा।

रोहित ने सिराज को बताई थी वजह

मोहम्मद सिराज ने बताया कि रोहित भाई ने मुझसे कहा था कि दुबई में ज्यादातर स्पिन गेंदबाज, गेंदबाजी करेंगे और वह नहीं चाहते थे कि सिराज जाएं और उन्हें खेलने का मौका न मिले। उन्होंने कहा था कि आपको जो वक्त मिलेगा आप परिवार के साथ बिताओ और अपने फिटनेस और प्रैक्टिस पर ध्यान दो।

चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिन गेंदबाजी का धमाल

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित की बात सच भी हुई थी, जब स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला रहा था। भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट भी स्पिनर ने लिया था। वरुण चक्रवर्ती ने 3 मैच में 9 विकेट, कुलदीप यादव ने 5 मैच में 7 विकेट जबकि रवींद्र जडेजा ने 5 मैच में 5 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा शमी ने भी 9 विकेट चटकाए थे।

अजेय रही थी टीम इंडिया

रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रही थी। उसने लीग स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि फाइनल में एक बार फिर कीवी टीम को पटखनी देकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने 76 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर
समीर कुमार ठाकुर Author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज... और देखें

End of Article