DC vs RR Highlights: सुपर ओवर के रोमांच में जीता दिल्ली, ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का मारकर दिलाई जीत
DC vs RR Highlights: आईपीएल के18वें सीजन का 32वें मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना पाई। इसके बाद इस सीजन का पहला सुपर ओवर खेला गया जिसमें दिल्ली ने 2 गेंद शेष रहते बाजी मार ली।

DC vs RR Highlights: सुपर ओवर के रोमांच में जीता दिल्ली, ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का मारकर दिलाई जीत
DC vs RR Highlights: दिल्ली ने सुपर ओवर के रोमांच में राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। दिल्ली के सामने सुपर ओवर में जीत के 12 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 4 गेंद में ही हासिल कर लिया। मैच का विनिंग शॉट ट्रिस्टन स्टब्स ने लगाया। उन्होंने संदीप शर्मा की गेंद पर मिड विकेट पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे पहले राजस्थान की टीम सुपर ओवर में 5 गेंद में 11 रन ही बना पाई। 5 गेंद में राजस्थान ने दो विकेट गंवा दिए।
सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर में रॉयल्स के लिए शिमरोन हेटमायर (06) और रियान पराग (04) बल्लेबाजी के लिए उतरे जबकि गेंद मिचेल स्टार्क ने थामी। हेटमायर और पराग ने चौके मारे लेकिन पराग फ्री हिट पर रन आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल (00) भी इसके बाद रन आउट हुए जिससे दिल्ली को 12 रन का लक्ष्य मिला। दिल्ली की ओर से लोकेश राहुल (नाबाद 07) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 06) बल्लेबाजी के लिए उतरे जबकि रॉयल्स ने गेंद संदीप शर्मा को थमाई। राहुल ने पहली गेंद पर दो रन लिए और फिर अगली गेंद पर चौका मारा। स्टब्स ने चौथी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले दिल्ली के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम नितीश राणा (51 रन, 28 गेंद, छह चौके, दो छक्के) और यशस्वी जायसवाल (51 रन, 37 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के अर्धशतक के बावजूद चार विकेट पर 188 रन ही बना सकी। रॉयल्स की टीम एक समय 14वें ओवर में एक विकेट पर 112 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन दिल्ली की टीम स्टार्क (36 रन पर एक विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से वापसी करने में सफल रही।
दिल्ली ने पांच विकेट पर 188 रन बनाए थे। मेजबान टीम की ओर सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। उन्होंने लोकेश राहुल (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। कप्तान अक्षर पटेल ने अंत में 14 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों से 34 जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंद में दो चौकों और इतने ही छक्कों से नाबाद 34 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 190 रन के करीब पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स को जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (31) ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 63 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई।
जायसवाल ने मुकेश कुमार पर छक्का जड़ने के बाद मिचेल स्टार्क की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का भी मारा। सैमसन ने मुकेश पर दो छक्कों के बाद विपराज निगम का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ किया।
सैमसन इस बीच भाग्यशाली भी रहे जब मोहित शर्मा की गेंद पर आशुतोष शर्मा ने उनका आसान कैच टपका दिया। सैमसन को हालांकि इसके बाद चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा। अक्षर ने रियान पराग (08) को बोल्ड करके पांचवें मैच में मौजूदा सत्र का अपना पहला विकेट हासिल किया। जायसवाल ने कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स का स्वागत छक्कों के साथ किया। वह हालांकि 45 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब कुलदीप की गेंद पर मोहित बाउंड्री पर उनका कैच लपकने में नाकाम रहे।
नितीश राणा ने मोहित की गेंद पर एक रन के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया जबकि इसी ओवर में जायसवाल ने भी एक रन के साथ 34 गेंद में अर्धशतक जड़ा। हालांकि रन गति बढ़ाने का दबाव बढ़ रहा था और इसी कोशिश में जायसवाल ने कुलदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर स्टार्क को कैच थमा दिया। रॉयल्स को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 73 रन की दरकार थी। नितीश ने अक्षर की गेंद को लॉन्ग ऑफ पर हवा में खेला लेकिन स्टब्स कैच लपकने में नाकाम रहे और गेंद छह रन के लिए चली गई। उन्होंने इसी ओवर में दो चौके भी मारे।
नितीश ने अगले ओवर में कुलदीप की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। ध्रुव जुरेल (26) ने मोहित पर छक्के के साथ 18वें ओवर में टीम के 150 रन पूरे किए जबकि नितीश ने इसी ओवर में चौक के साथ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रॉयल्स को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 31 रन की जरूरत थी। स्टार्क ने नितीश को पगबधा करके दिल्ली को वापसी दिलाने की कोशिश की। ओवर में सिर्फ आठ रन बने। जुरेल ने अगले ओवर में मोहित पर छक्के से 14 रन जुटाए। रॉयल्स को स्टार्क के अंतिम ओवर में नौ रन की जरूरत थी लेकिन आठ ही रन बने जिससे मैच सुपर ओवर में खिंचा।
इससे पहले सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जैक फ्रेजर मैकगर्क (09) ने जोफ्रा आर्चर पर लगातार दो चौकों के साथ शुरुआत की लेकिन इसी तेज गेंदबाज के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर यशस्वी जायसवाल को आसान कैच दे बैठे। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले करूण नायर खाता खोले बिना रन आउट हो गए। पोरेल ने दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में चार चौकों और एक छक्के से 23 रन बटोरे।
दिल्ली ने पावर प्ले में दो विकेट पर 46 रन बनाए।
अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल ने देशपांडे पर छक्के के साथ सातवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। गेंद के थोड़ा पुराना होने के बाद बल्लेबाजों को रन बनाने में थोड़ी परेशानी हुई जिससे बीच में ओवरों में गेंदबाजों ने रन गति पर अंकुश लगाया। राहुल ने तीक्षणा पर लॉन्ग ऑफ पर छक्के से पोरेल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। रन गति बढ़ाने का दबाव बल्लेबाजों पर दिख रहा था और आर्चर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में राहुल ने डीप मिडविकेट पर शिमरोन हेटमायर को कैच थमा दिया। उन्होंने 32 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और इतने ही चौके मारे। पोरेल आर्चर की बाउंसर पर भाग्यशाली रहे जब गेंद उनके बल्ला का किनारा लेकर विकेटकीपर सैमसन के हाथों में पहुंची लेकिन किसी ने अपील नहीं की। स्टब्स ने हसरंगा पर छक्के के साथ 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन पोरेल इसी ओवर में लॉन्ग ऑफ पर रियान पराग के हाथों लपके गए। पोरेल ने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा।
अक्षर ने हसरंगा की लगातार गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ रन गति में इजाफा किया। स्टब्स इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब लॉन्ग ऑफ पर पराग ने उनका कैच टपका दिया।
अक्षर ने अगले ओवर में तीक्षणा पर भी एक छक्का और दो चौके मारे लेकिन इसी स्पिनर की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठे। स्टब्स ने 19वें ओवर में आर्चर पर दो चौके मारे जबकि आशुतोष शर्मा (नाबाद 15) ने भी गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।
संदीप ने अंतिम ओवर में लगातार तीन वाइड और एक नोबॉल फेंकी जिसमें फ्री हिट पर स्टब्स ने चौका मारा और फिर अगली फुलटॉस पर छक्का जड़ा।
आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 32 रन देकर दो विकेट चटकाए। हसरंगा (38 रन पर एक विकेट) और तीक्षणा (40 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया।
DC Vs RR Dream 11 Prediction Today Match in Hindi: Check Here
दिल्ली और राजस्थान की प्लइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन-यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
आईपीएल अंक तालिका 2025: यहाँ देखें
DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: सुपर ओवर के रोमांच में जीता दिल्ली
सुपर ओवर में दिल्ली के सामने जीत के लिए 12 रन की दरकार थीस जिसे उसने 2 गेंद रहते हासिल कर लिया।DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: दिल्ली को चाहिए 12 रन
सुपर ओवर में राजस्थान ने बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए और अब दिल्ली के पास जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका है। राजस्थान ने सुपर ओवर में दो विकेट गंवाए और दोनों रन आउट हुए।DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: सुपर ओवर का रोमांच शुरू
हेटमायर और पराग कर रहे हैं बल्लेबाज जबकि मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करेंगे।DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: राजस्थान ने बनाए 188 रन, शिमरॉन हेटमायर का तूफान जारी, दिल्ली कैपिटल्स पर दबाव!
- राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188/4 रन बनाए।
- आखिरी ओवर में 8 रन और 1 विकेट गिरा।
- शिमरॉन हेटमायर ने तेजी से रन बनाए – 15 रन सिर्फ 9 गेंदों पर, जिसमें 1 चौका भी शामिल रहा।
- मिचेल स्टार्क की गेंदबाज़ी ने प्रभावित किया – 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया।
- मोहित शर्मा ने बिना विकेट के 4 ओवर में 38 रन खर्च किए।
- मैच में दिल्ली कैपिटल्स Vs राजस्थान रॉयल्स (DC Vs RR IPL Live Score Today Match) के बीच जबरदस्त टक्कर देखी गई।
- कैपिटल्स बनाम रॉयल्स (Capitals vs Royals) के इस मुकाबले में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का शानदार प्रदर्शन रहा।
- DC बनाम RR का आज का क्रिकेट लाइव स्कोर (Cricket Live Score Today) फैंस के लिए बेहद रोमांचक रहा।
DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: दिल्ली और राजस्थान के बीच मैच टाई
दिल्ली और राजस्थान के बीच मैच टाई, खेला जाएगा इस सीजन का पहला सुपर ओवर।दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (DC बनाम RR) के मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर है, मैच आखिरी ओवर तक पहुंच गया है।
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए सिर्फ 6 गेंदों में 9 रन चाहिए।
शिमरॉन हेटमायर 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और उन्होंने 5 गेंदों में 1 चौका लगाया है।
ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों में धमाकेदार 24 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 छक्के जड़े हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 38 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए।
मिचेल स्टार्क ने दिल्ली की तरफ से 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच का स्कोरकार्ड ऑनलाइन: तुरंत चेक करें।
- दिल्ली कैपिटल्स Vs राजस्थान रॉयल्स (DC Vs RR IPL Live Score Today Match) में रोमांचक मोड़ आया है, जब मैच 17वें ओवर के बाद बेहद दिलचस्प हो चुका है।
- नीतीश राणा ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 50 रन बनाए हैं केवल 26 गेंदों में, जिसमें शामिल हैं 6 चौके और 2 छक्के।
- उनके साथ ध्रुव जुरेल क्रीज़ पर हैं और 13 गेंदों में 10 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 छक्का शामिल है।
- राजस्थान रॉयल्स का स्कोर है 158 रन 2 विकेट के नुकसान पर, और टीम को जीत के लिए अब चाहिए 31 रन 18 गेंद में।
- मोहित शर्मा ने अब तक 3 ओवरों में 24 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके।
- कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
- कैपिटल्स बनाम रॉयल्स के इस मुकाबले में स्कोर की बात करें तो CRR (करंट रन रेट) है 9.29 और RRR (जरूरी रन रेट) है 10.33।
DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: नीतीश राणा की तूफानी पारी के बीच दिल्ली कैपिटल्स Vs राजस्थान रॉयल्स मैच स्कोरकार्ड ऑनलाइन
- DC Vs RR IPL Live Score Today Match: राजस्थान रॉयल्स (RR) का स्कोर 16 ओवर के बाद 145/2 रहा।
- ध्रुव जुरेल क्रीज़ पर मौजूद हैं और उन्होंने अब तक 5 रन 6 गेंदों में बनाए हैं।
- नीतीश राणा शानदार फॉर्म में नजर आए, उन्होंने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।
- दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिया।
- अक्षर पटेल ने भी 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
- राजस्थान को जीत के लिए 24 गेंदों में 44 रन चाहिए।
DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: राजस्थान को मिला 179 रन का लक्ष्य |
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल की कप्तानी पारी के दम पर राजस्थान के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा। अक्षर पटेल ने केवल 14 गेंद में 34 रन की पारी खेली। अक्षर के अलावा केएल राहुल ने 32 गेंद में 38 रन की पारी खेली।DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: स्टब्स-आशुतोष की तूफानी बल्लेबाज़ी से दिल्ली कैपिटल्स ने 188 रन ठोके, जानिए कैपिटल्स बनाम रॉयल्स का पूरा स्कोरकार्ड!
Delhi Capitals Vs Rajasthan Royals के बीच खेले गए इस मुकाबले में DC ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में बनाए 188 रन पर 5 विकेट।DC बनाम RR (DC Vs RR IPL Live Score Today Match) में दिल्ली की पारी की रन रेट रही 9.40 प्रति ओवर।
ट्रिस्टन स्टब्स ने तूफानी अंदाज़ में 34 रन (18 गेंदों में, 2 चौके और 2 छक्के) की शानदार पारी खेली।
आशुतोष शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 रन (11 गेंदों में, 2 चौके) जोड़े।
राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से गेंदबाज़ी में जोफ़्रा आर्चर सबसे सफल रहे, उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट झटके।
संदीप शर्मा ने भी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 33 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं मिला।
DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से दिल्ली कैपिटल्स की वापसी, Rajasthan Royals पर भारी दबाव
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (Delhi Capitals Vs Rajasthan Royals) के रोमांचक मुकाबले में 19 ओवर खत्म होने तक DC का स्कोर 169/5 रहा।- DC बनाम RR (डीसी बनाम आरआर) मुकाबले में ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने शानदार साझेदारी निभाई।
- ट्रिस्टन स्टब्स ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल है।
- आशुतोष शर्मा ने भी 8 गेंदों में 13 रन ठोके, जिसमें 2 चौके जड़े।
- Rajasthan Royals के लिए जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट झटके।
- संदीप शर्मा ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी की और अपने 3 ओवर में मात्र 14 रन खर्च किए।
DC बनाम RR लाइव अपडेट्स से जुड़ी खास बातें
कैपिटल्स बनाम रॉयल्स के बीच चल रहे इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच का स्कोरकार्ड लगातार बदल रहा है, हर ओवर में रोमांच बढ़ता जा रहा है।
DC Vs RR IPL Live Score Today Match को देखने के लिए फैंस गूगल पर live score cricket और cricket live score today जैसे कीवर्ड्स खोज रहे हैं।
डीसी बनाम आरआर का ये मुकाबला प्लेऑफ की रेस को और दिलचस्प बना रहा है।
यदि आप जानना चाहते हैं Delhi Capitals Vs Rajasthan Royals Match Scorecard Online, तो यह समय है लाइव स्कोर देखने का।
DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक भिड़ंत, अभिषेक पोरेल और केएल राहुल की ताबड़तोड़ बैटिंग से DC मजबूत स्थिति में!
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच का स्कोरकार्ड | DC Vs RR IPL Live Score Today Match- 12 ओवर के बाद स्कोर: दिल्ली कैपिटल्स (DC): 92/2
- वर्तमान रन रेट (CRR): 7.66
🏏 बैटिंग हाइलाइट्स (कैपिटल्स बनाम रॉयल्स)
अभिषेक पोरेल शानदार फॉर्म में, बनाए 46 रन (33 गेंदों में, 5 चौके, 1 छक्का)
के एल राहुल ने जिम्मेदारी से पारी को संभालते हुए 37 रन (30 गेंदों में, 2 चौके, 2 छक्के) बनाए
🏏 बॉलिंग अपडेट (डीसी बनाम आरआर)
रियान पराग: 1 ओवर, 6 रन, कोई विकेट नहीं
महीश तीक्षणा: 3 ओवर, 24 रन, कोई विकेट नहीं
DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: जोफ्रा आर्चर का कहर, DC के 3 विकेट गिरे, अभिषेक पोरेल टिके
13 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 98/3 हो गया है। यह मुकाबला DC बनाम RR के बीच हो रहा है, जिसे आप "Delhi Capitals Vs Rajasthan Royals Match Scorecard Online" के तौर पर लाइव देख सकते हैं।- अभिषेक पोरेल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 36 गेंदों पर 49 रन बनाए हैं, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल है।
- ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज़ पर नए बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने अभी 1 गेंद पर 1 रन बनाया है।
- जोफ़्रा आर्चर ने आज कमाल की गेंदबाज़ी की है। अब तक उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट झटके हैं।
- रियान पराग ने भी 1 ओवर फेंका है और उसमें 6 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं मिला।
- "कैपिटल्स बनाम रॉयल्स" के इस मुकाबले में DC की रन गति 7.53 (CRR) है, जो उन्हें एक अच्छे स्कोर की ओर ले जा रही है।
- DC बनाम RR का ये मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है, जहां एक तरफ जोफ्रा आर्चर की गेंदबाज़ी ने कैपिटल्स की टेंशन बढ़ा दी है, वहीं दूसरी तरफ पोरेल टिके हुए हैं।
DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच कांटे की टक्कर, स्कोरकार्ड देखें लाइव
- दिल्ली कैपिटल्स (DC) का स्कोर: 14 ओवर के बाद 106/4 रन
- DC बनाम RR मुकाबले में रन रेट: 7.57 रन प्रति ओवर
- क्रिज पर मौजूद बल्लेबाज़:
- अक्षर पटेल: 1 गेंद में 1 रन
- ट्रिस्टन स्टब्स: 5 गेंद में 8 रन, जिसमें 1 शानदार छक्का शामिल
- राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग स्टार्स:
- वानिंदु हसरंगा: 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट
- जोफ़्रा आर्चर: 3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट झटके
DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर, DC 76/2
अच्छी शुरुआत के बाद दिल्ली की बल्लेबाजी धीमी हो गई है। 10 ओवर बाद उसने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। राहुल और पोरेल के बीच 43 रन की साझेदारी हो चुकी है।DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: दिल्ली कैपिटल्स की सधी शुरुआत, अभिषेक पोरेल का आक्रामक अंदाज, स्कोरकार्ड देखें लाइव
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच का लाइव स्कोरकार्ड (DC Vs RR IPL Live Score Today Match):- DC बनाम RR मुकाबले में 8 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर – 60 रन पर 2 विकेट।
- के एल राहुल ने अब तक बनाए हैं 17 रन (18 गेंदों में, 1 चौका, 1 छक्का)।
- अभिषेक पोरेल कर रहे हैं शानदार बल्लेबाजी – 21 गेंदों में 34 रन (4 चौके, 1 छक्का)।
- वानिंदु हसरंगा ने किया किफायती स्पेल – 1 ओवर में केवल 4 रन दिए, कोई विकेट नहीं।
- तुषार देशपांडे रहे महंगे – 2 ओवर में दिए 33 रन, विकेट नहीं मिला।
- CRR (चालू रन रेट) इस समय 7.50 है।
- कैपिटल्स बनाम रॉयल्स के इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स गेंदबाज़ी से वापसी की कोशिश में जुटी है।
DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: अभिषेक पोरेल की तूफानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स का दमदार आगाज़ – देखें कैपिटल्स बनाम रॉयल्स का लेटेस्ट स्कोरकार्ड
मैच की मुख्य जानकारी – बुलेट पॉइंट्स में हिंदी में:दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच का स्कोरकार्ड दिखा रहा है कि DC ने 7 ओवर में बना लिए हैं 56 रन पर 2 विकेट।
अभिषेक पोरेल ने दिखाया दम, सिर्फ 19 गेंदों में 32 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
के एल राहुल का संयमित खेल जारी, उन्होंने 14 गेंदों में 15 रन बनाए हैं, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का लगाया।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे ने अब तक 2 ओवर में 33 रन दिए हैं और उन्हें अभी तक कोई विकेट नहीं मिला।
वहीं संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 7 रन खर्च किए हैं और DC के बल्लेबाज़ों को बांध कर रखा है।
DC बनाम RR के इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धमाकेदार रही है, और फैंस अब live score cricket के जरिए हर अपडेट जानना चाह रहे हैं।
अगर आप cricket live score today देखना चाहते हैं तो यह मैच काफी रोमांचक साबित हो रहा है।
DC Vs RR IPL Live Score Today Match में कैपिटल्स बनाम रॉयल्स का जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है।
DC vs RR Live Score: पावरप्ले रहा मिला-जुला
पावरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स ने गंवाए दो विकेट, बनाए 45 रन। नायर और मैकगर्क का विकेट खो चुकी है दिल्ली।DC vs RR Live Score: 34 रन के स्कोर पर लगा पहला झटका
दिल्ली ने 34 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। मैकगर्क एक बार फिर फेल रहे और 9 रन बनाकर आउट हुए।DC vs RR Live Score: आज के मैच में दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-
दिल्ली- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।राजस्थान- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
DC vs RR Live Score: राजस्थान के इन खिलाड़ियों पर नजर
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनर्स यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और कप्तान संजू सैमसन। इनके अलावा, पेसर संदीप शर्मा (Sandeep Sharma), ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) और स्पिनर महीश थीक्षणा (Maheesh Theekshana) से सबको उम्मीदें रहेंगी।DC vs RR Live Score: दिल्ली के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs), पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले करुण नायर (Karun Nair), रहस्यमयी स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर फैंस की नजरें होंगी।DC vs RR Live Score: अरुण जेटली स्टेडियम का ऐसा है रिकॉर्ड
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक आईपीएल इतिहास में 90 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 43 बार जीत हासिल हुई है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीमों को 46 बार मैच जीतने में सफलता मिली है। यहां एक मैच बेनतीजा रहा था। इस ग्राउंड पर सर्वाधिक आईपीएल स्कोर (7 विकेट पर 266 रन) सनराइजर्स हैदराबाद के ना दर्ज हो जो उसने पिछले ही सीजन में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। जबकि न्यूनतम स्कोर (83 रन) दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज है। इस ग्राउंड पर पहली पारी का औसत स्कोर (Average Score) 167 रन है।DC vs RR Live Score : इस सीजन दूसरी बार मैदान पर उतरेगी दिल्ली
इस ग्राउंड पर आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है और उसके आधार पर देखें तो इस बार भी पिच बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाने वाली साबित होती दिख रही है। पिछले मैच में यहां पर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक समय पर जीत की दहलीज पर थी लेकिन 19वें ओवर में उनको लगातार तीन रन-आउट का सामना करना पड़ा और वे 193 रन ही बना सके। मुंबई ने 12 रन से मैच जीता और दिल्ली को इस सीजन की अपनी पहली हार मिली।DC vs RR Live Score:प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमें
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स 5 मैच में 4 मुकाबला जीतकर दूसरे नंबर पर है, जबकि राजस्थान की टीम 8वें नंबर पर है और उसने 6 में से केवल 2 मुकाबला जीता है।
DC vs RR Live Score : कहां खेला जाएगा आज का मुकाबला
दिल्ली और राजस्थान के बीच आईपीएल में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर दिल्ली का यह दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में उसे मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 7 बजे होगा।

SA vs NZ T20 Highlights: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे पस्त हुई द.अफ्रीका की बल्लेबाजी, 21 रनों से मिली हार

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड टी 20 मैच हाइलाइट्स, स्कोरकार्ड: बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में दी 8 विकेट से मात, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर ने ऋषभ पंत को दी विकेटकीपिंग में सुधार के लिए अहम सलाह

INDW vs ENGW 1st ODI Highlights: टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को दी 4 विकेट से मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

SL vs BAN 3rd T20I Highlights: बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में दी पटखनी, पहली बार उसके घर पर जीती टी20 सीरीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited