नई दिल्ली। Vastu tips: खुद का घर लेना जीवन की सबसे बड़ी खुशी में से एक है। अपना घर न सिर्फ चार दिवारी से बनता है बल्कि उसकी नीव प्यार और विश्वास पर टिकी होती है। अब घर नया है तो जाहिर सी बात है कि उसमें साज सजावट भी नई होगी। घर की सजावट करने के लिये जिन चीजों का प्रयोग होता है, वह आपके जीवन में सकारात्मकता भी ला सकती है और नकारात्मकता भी।
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की पेंटिंग या सजावट के लिये लगाए हुए पेड़ पौधे आपकी जिंदगी में किस तरह से बहार भर सकते हैं या फिर नकारात्मक प्रभाव छोड़ सकते हैं इसी की जानकारी आज हम आपको यहां देंगे। किस दिशा क्षेत्र में सही सामान रखें इसके बारें में आइये जानें....
घर में इस स्थान पर लगाएं फूल-पौधे
दिवारों पर कहां लगाएं पेन्टिंग
किस कोने में रखें शोपीस