नवरात्रि के नौ दिन में किसी भी दिन आप पान के पत्ते के उपाय कर न केवल अपनी मनोकामनाओं को पूरा कर सकते हैं, बल्कि आप कई समस्याओं से मुक्ति भी पा सकते हैं। बस इतना याद रखना होगा कि पान के पत्ते के जो भी उपाय किए जाएं वह एक दिन में एक बार ही करें। यानी नवरात्रि में अलग-अलग दिन अलग-अलग उपाय करें। धन संकट हो या वैवाहिक जीवन की समस्याएं हो अथवा दुश्मनों का प्रभाव, आपका महत्व कम होना या मान सम्मान में कमी आदि से जुड़ी कैसे भी समस्या हो, दूर की जा सकती है। एक बात यहां ध्यान देने की और वो यह की सामान्य रूप आप नवरात्रि की जा पूजा करते हैं वह करें। पान के पत्ते के उपाय अलग समय में करें। इसके लिए शाम का समय आप चुन सकते हैं। ये उपाय आप रामनवमी के दिन भी कर सकते हैं।
जानें, पान केक पत्ते के 10 सटीक और सरल और उपाय