अंक 02 का स्वामी चंद्रमा होता है। किसी भी वर्ष तथा किसी भी माह यदि आपका जन्म 02,11,20 तथा 29 तारीख को हुई है तो आपका जन्मांक 02 होगा। इस जन्मांक के जातक बहुत ही धार्मिक तथा आध्यात्मिक होते हैं। जिस भी कार्य को हाथ में लेते हैं उसको अंजाम तक पहुंचा कर के ही मानते हैं। धार्मिक गुरु होते हैं। कथा वाचक तथा कई विद्यालयों के मालिक होते हैं। राजनीति के लिए यह राशि बहुत अनुकूल है। बैंकिंग,मीडिया,सिविल सेवा तथा न्यायिक सेवा में उच्च पदों को प्राप्त करते हैं। गुरु चंद्रमा का परम मित्र है। अंक01,03 तथा 09 इस अंक के परम मित्र अंक हैं। इस जन्मांक का शुभ रत्न मोती है।
अंक ज्योतिष वार्षिक भविष्यवाणी 2020 मूलांक 2