ये बात बिलकुल सही है कि जोड़ियां ऊपर वाला ही तय कर भेजता है, लेकिन कई बार जोड़ियां बनते-बनते रह जाती हैं, क्योंकि विवाह योग सही नहीं होते हैं। ज्योतिष में विवाह योग का बहुत महत्व माना गया है। ज्योतिष कहता है कि यदि वर-वधू की कुंडली का मिलान का अंक उत्तम हो, लेकिन योग सही न हो तो ऐसे विवाह नहीं करने चाहिए। विवाह का योग और कुंडली का मिलान अंक दोनों ही अच्छा होने पर विवाह करना चाहिए। ऐसी स्थिति में सामान्यत: यह सभी को जानना चाहिए कि विवाह योग कब वर-वधू के लिए बेहतर नहीं होता है।
इन योग में विवाह करना अच्छा नहीं माना गया है
नोट: विवाह के योग सामान्य ज्योतिष ज्ञान के आधार पर बताए गए हैं। विवाह के लिए सही मिलान ज्योतिषाचार्य ही कर सकते हैं।