Black Day Shayari in Hindi: पुलवामा शहीदों को नमन करने के लिए देखें ब्लैक डे शायरी, WhatsApp, Facebook पर लगाएं ये स्टेटस, कोट्स, मेसेज
Black Day Shayari in Hindi: 14 फरवरी भारत के इतिहास का सबसे काला दिन माना जाता है। क्योंकि इसी दिन जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकियों ने सीआरपीएफ काफिले पर आत्मधाती हमला किया था जिसमें 45 सैनिक शहीद हो गए है। कल पुलवामा हमले को पूरे 6 साल हो जाएंगे। ऐसे में अगर आप पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली देना चाहते हैं तो ये मैसेज, कोट्स व्हाट्सप पर लगा सकते हैं। देखें ब्लैक डे की सैड शायरी।

Black Day Shayari in Hindi
Black Day Shayari in Hindi: दुनियाभर में लोग जहां वैलेंटाइन डे मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं 14 फरवरी भारत के इतिहास का सबसे काला दिन है। 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें करीब 45 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। तब से ही 14 फरवरी को देशभर में काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। कल पूरा देश पुलवामा शहीदों को नमन करने वाला है। ऐसे में अगर आप भी पुलमाना शहीदों को श्रद्धांजली देना चाहते हैं तो व्हाइट्सप, फेसबुक, इंस्टा पर ये स्टेटस, कोट्स, मैसेज, फोटोज लगा सकते हैं। देखें ब्लैक डे की सैड शायरी।
Black Day Shayari in Hindi | Black Day Quotes in Hindi
1. भिगोकर खून में वर्दी कहानी दे गए अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी,
मनाते रह गए वैलेंटाइन डे यहां हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन
2. खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है...
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन
3. कभी जो काम आ जाए
कभी जो काम आ जाए तो उसे हमसे उम्मीद-ए-मद्द ख़ास होती है,
फौजी ही हैं जिन्हें जान देकर भी कभी हमसे न कोई आस होती है।
पुलवामा के शहीदों को नमन!
4. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों को हमारा शत-शत नमन।
जय हिंद जय जवान!
5. भारत माता की जय
भारत माता की जय! भारत माता के वीर सपूतो को शत-शत नमन! यह लोग मरकर भी हम सभी की यादो मे ज़िंदा हैं।
जय हिन्द जय भारत!
6. प्रेम गीत कैसे लिखू
प्रेम गीत कैसे लिखू,
चारों तरफ गम के बादल छाए हैं
नमन हैं उन महान योद्धाओं को,
जो प्रेम दिवस के दिन तिरंगे में लिपट कर आये हैं।
जय हिंद!
7. वतन से मोहब्बत इस तरह निभा गए
वतन से मोहब्बत इस तरह निभा गए,
मोहब्बत के दिन अपनी जान लुटा गए।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!
8. फौजी भी कमाल के होते हैं
फौजी भी कमाल के होते हैं,
पर्स में परिवार और दिल में देश रखते हैं।
पुलवामा शहीदों को शत-शत नमन!
9. शहीदों की चिताओं पर
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाक़ी निशाँ होगा।
पुलवामा के शहीदों को नमन!
10. लिख रहा हूँ अंजाम जिसका
लिख रहा हूँ अंजाम जिसका, कल आगाज़ आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूँ न रहूँ, मेरे मरने के बाद भी, वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited