खतरे में सीमा की जान..हैदर के 5 खूनी प्लान? सीमा से बदला लेकर PAK में हीरो बनेगा हैदर-Video

'सीमा हिन्दुस्तानी' से उसका पति हैदर जो कि दुबई में है वो परेशान हो गया है, बताया जा रहा है कि सीमा हैदर की जान पर खतरा मंडरा रहा है।

seema haider

खतरे में सीमा हैदर की जान!

बात सीमा हैदर की..जिसकी जान पर खतरा मंडरा रहा है..सीमा का पहला पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर गुस्से की आग में जल रहा है..वो हिंदुस्तान आकर सीमा और उसके मददगारों का गला दबाने की बातें कह रहा है...सीमा को लेकर लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं।

ननद को डांस करते देख सीमा हैदर भी हुई बेकाबू, सचिन संग लगाए जमकर ठुमके

दावा किया जा रहा है कि वीडियोज सीमा के हिंदुस्तान आने के बाद के हैं जिसमें वो वीडियो कॉल कर रही है..सवाल यही है कि इन वीडियो की सच्चाई क्या है..ये मकसद से पोस्ट किए जा रहे हैं..सीमा से बदला लेने के लिए गुलाम हैदर ने क्या प्लान बनाया है..इस रिपोर्ट में देखिए-

इससे पहले Asia Cup 2023 में भारत की बड़ी जीत पर खुशी से दीवानी हुई सीमा हैदर, खूब की थीआतिशबाजी वहीं इससे भी पहले ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में पाकिस्तान से आयी सीमा हैदर ने पीएम का जन्मदिन कुछ अलग ही अंदाज में मनाया था, सीमा और उसके परिवार ने प्रधानमंत्री की तस्वीर के सामने केक काटा और जन्मदिन मनाया वहीं इस मौके पर उसके चार बच्चे भी बेहद उत्साहित नजर आए।

पहले भी सीमा हैदर 15 अगस्त, तीज, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आदि त्यौहार धूमधाम से मनाती रही है और वो पाकिस्तान वापस ना भेजे जाने की गुहार कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited