हरियाणा में हलचल तेज, दुष्यंत चौटाला की मांग-फ्लोर टेस्ट का सामना करे सैनी सरकार
Dushyant Chautala : हरियाणा में सियासी संकट के बीच राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी हैं। जननायक जनता पार्टी (JJP) के मुखिया दुष्यंत चौटाला ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। चौटाला ने कहा है कि तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद नायब सिंह सैनी सरकार अल्पमत में है। उसे सदन में अपना बहुमत साबित करना चाहिए।

जननायक जनता पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला।
Dushyant Chautala : हरियाणा में सियासी संकट के बीच राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी हैं। जननायक जनता पार्टी (JJP) के मुखिया दुष्यंत चौटाला ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। चौटाला ने कहा है कि तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद नायब सिंह सैनी सरकार अल्पमत में है। उसे सदन में अपना बहुमत साबित करना चाहिए।
दो विधायकों ने इस्तीफा दिया
मीडिया से बातचीत में चौटाला ने कहा कि दो महीने पहले भाजपा की जो सरकार बनी वह अल्पमत में आ गई है। क्योंकि भाजपा का एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक जिसने भगवा पार्टी को समर्थन दिया था, दोनों ने इस्तीफा दे दिया है। तीन अन्य निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन पहले ही वापस ले लिया। इन्होंने राज्यपाल को पत्र भी लिखा है। मौजूदा राजनीतिक संकट पर जजेपी ने अपना रुख साफ कर दिया है। सरकार के खिलाफ अगर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाता है तो हम इसका समर्थन करेंगे। हमने राज्यपाल को भी इस बारे में लिखा है।
राज्यपाल कराएं फ्लोर टेस्ट
उन्होंने कहा, 'फ्लोर टेस्ट को लेकर अब कांग्रेस को फैसला करना है। राज्यपाल के पास फ्लोर टेस्ट कराने का अधिकार है। राज्यपाल को यदि लगता है कि राज्य सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है तो राज्य में उन्हें तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।'
यह भी पढ़ें- आकाश आनंद ने कहा-आपका आदेश सिर माथे पर
विधानसभा में अभी 88 सदस्य
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में सदस्यों की मौजूदा संख्या 88 है। करनाल और रानिया विधानसभा सीट खाली हैं। सदन में भाजपा के 40 विधायक, कांग्रेस के 30 और जजपा के 10 विधायक हैं। इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) और हरियाणा लोकहित पार्टी का एक-एक सदस्य है। छह निर्दलीय विधायक हैं। सरकार के पास दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी है। निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि उन्होंने 2019 में भाजपा को बिना शर्त समर्थन दिया था और यह अब भी जारी है।
सैनी का दावा-संकट में नहीं है सरकार
मुख्यमंत्री सैनी ने निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के बारे में पूछे जाने पर सिरसा में पत्रकारों से कहा, ‘सरकार किसी संकट में नहीं है, वह मजबूती से काम कर रही है।’सैनी सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर के लिए प्रचार कर रहे थे। इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि या तो राज्य सरकार बहुमत साबित करे अथवा राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सैनी ने कहा कि विपक्षी पार्टी कुछ लोगों की निजी आकांक्षाओं को पूरा करने की सोच रही है।
यह भी पढ़ें- 65 साल में हिंदुओं की आबादी 7.8 फीसद घटी, मुस्लिमों की 43 फीसद बढ़ी
लोगों को गुमराह करती है कांग्रेस-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, लेकिन हरियाणा के लोग कांग्रेस के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि पूरा देश विपक्षी दल की ‘करतूतों’को देख रहा है। सैनी ने कहा, ‘कांग्रेस जानती है कि वह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकती और इसीलिए उन्हें गुमराह करती है। वह भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश करती है कि राज्य सरकार अल्पमत में है। सरकार किसी संकट में नहीं है और वह मजबूती से काम कर रही है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

कई नाम बदले, हुलिया बदलकर बचता रहा...आखिर 29 साल बाद कोयंबटूर बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी सादिक गिरफ्तार

ओडिशा पर अब राहुल गांधी की नजर, शुक्रवार को खड़गे के साथ करेंगे रैली को संबोधित

40 बैंक खातों में 106 करोड़ रुपये- छांगुर बाबा को कौन भेजता था धर्मांतरण के लिए पैसे? एक-एक सच जानने में जुटी ED

Jaguar Crash पायलटों की कहानी: स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र एक महीने पहले ही बने थे पिता, फ्लाइट ले. ऋषि का बचपन से था लड़ाकू विमान उड़ाने का सपना

Axiom Mission-4: स्पेस स्टेशन से कब वापस आएंगे शुभांशु शुक्ला, NASA ने बता दी तारीख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited