हिंदी समाचार, 5 जुलाई 2024: अगस्त माह में गिर जाएगी मोदी की सरकार, लालू ने की भविष्यवाणी; अमरनाथ के लिए एक और जत्था रवाना
हिंदी न्यूज़ लाइव 5 जुलाई 2024 और बड़ी खबरें: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भगदड़ प्रभावित हाथरस जा रहे हैं और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। उधर, जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए पैरोल पर दिल्ली लाया जा रहा है। उन्हें अपने परिवार से मिलने की अनुमति होगी। वहीं, ब्रिटेन में आम चुनाव में मतदान समाप्त के बाद अब नतीजों का इंतजार है। एग्जिट पोल बता रहे हैं कि पीएम ऋषि सुनक को करारी हार झेलनी पड़ सकती है। जानिए देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें।
हिंदी समाचार, 5 जुलाई 2024: अगस्त माह में गिर जाएगी मोदी की सरकार, लालू ने की भविष्यवाणी; अमरनाथ के लिए एक और जत्था रवाना
हिंदी न्यूज़ लाइव 5 जुलाई 2024 और बड़ी खबरें: आरजेडी के स्थापना दिवस पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि अगस्त माह में केन्द्र में मोदी की सरकार गिर जायेगी। उन्होंने ये भी कहा है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगा। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भगदड़ प्रभावित हाथरस के लिए रवाना हुए। उन्होंने सबसे पहले अलीगढ़ में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। वहीं, हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया। उधर, ब्रिटेन में आम चुनाव नतीजे आ गए हैं, पीएम ऋषि सुनक को करारी हार झेलनी पड़ी है। लेबर पार्टी ने यहां जबरदस्त जीत हासिल की है। जानिए देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें।
महाराष्ट्र सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए विधेयक पेश किया
परीक्षाओं के पेपर लीक को लेकर चिंताओं के बीच, महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में एक विधेयक पेश किया, जिसका उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार को रोकना है। इस विधेयक में अपराधियों को पांच साल तक जेल की सजा का प्रावधान किया गया है। विधानसभा में मंत्री शंभुराज देसाई ने ‘महाराष्ट्र प्रतियोगी परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024’ विधेयक पेश किया। विधेयक के तहत, प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित अपराध संज्ञेय, गैर-जमानती और गैर-समझौता योग्य होंगे। विधेयक के अनुसार, प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन में अनुचित साधनों और अपराधों में लिप्त पाए जाने वालों को कम से कम तीन साल के कैद की सजा दी जाएगी, जिसे बढ़ाकर पांच साल किया जा सकता है और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। जुर्माना अदा न करने की स्थिति में भारतीय न्याय संहिता 2023 के प्रावधानों के अनुसार कारावास की अतिरिक्त सजा दी जाएगी। विधेयक की मुख्य विशेषताओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के संचालन में व्यवधान से बचने के लिए प्रावधान करना, प्रश्नपत्र तैयार करने वालों के कर्तव्यों को निर्दिष्ट करना, अपराध की जांच करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक या सहायक पुलिस आयुक्त से नीचे के रैंक के अधिकारियों को सशक्त बनाना शामिल है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के संचालन में कथित अनियमितताओं के मद्देनजर यह विधेयक विधानसभा में पेश किया गया है।लोको पायलटों से मिले राहुल गांधी, 'निजीकरण' का मुद्दा उठाने का आश्वासन
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को रेलगाड़ियां चलाने वाले लोको पायलटों से मुलाकात की और उन्हें विश्वास दिलाया कि वह ‘रेलवे के निजीकरण’ और भर्तियों की कमी का मुद्दा उठाएंगे। कांग्रेस के अनुसार, उसके पूर्व अध्यक्ष दोपहर के समय नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पूरे भारत के लगभग 50 लोको पायलटों से मिले। इस मुलाकात के दौरान लोको पायलटों ने बताया कि उन्हें आराम करने का पूरा समय नहीं मिलता। कांग्रेस ने इस मुलाकात का वीडियो एवं तस्वीर भी जारी की। पार्टी के अनुसार, लोको पायलटों की शिकायत है कि वे लंबी दूरी की रेलगाड़ियां चलाते हैं और अक्सर पर्याप्त विराम के बिना उन्हें फिर ड्यूटी पर भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इससे अत्यधिक तनाव होता है और एकाग्रता में कमी आती है जो दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है। कांग्रेस ने कहा कि विशाखापत्तनम में दुर्घटना की हालिया जांच सहित कई रिपोर्ट में इस बात को रेलवे द्वारा स्वीकार किया गया है। पार्टी ने कहा, ‘‘लोको पायलटों की मांग है कि उन्हें साप्ताह में 46 घंटे का आराम मिले। इसका मतलब यह है कि शुक्रवार दोपहर को घर लौटने वाला ट्रेन चालक रविवार की सुबह से पहले ड्यूटी पर लौट आएगा। रेलवे अधिनियम 1989 और अन्य नियमों में पहले से ही प्रति सप्ताह 30 जमा 16 घंटे आराम का प्रावधान है, जिसे लागू नहीं किया जा रहा है। हवाई जहाज के पायलटों को भी आम तौर पर इतनी ही छूट मिलती है।’’ कांग्रेस का कहना है कि लोको पायलटों की यह भी मांग है कि लगातार दो रात की ड्यूटी के बाद एक रात का आराम होना चाहिए और ट्रेनों में चालकों के लिए बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए।केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने जनता दर्शन को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा
केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को यहां अपने लोकसभा क्षेत्र में राज्य के अधिकारियों के बिना जनता दर्शन कार्यक्रम कार्यक्रम करने को लेकर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। जनता दल (सेक्युलर) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने मांड्या जाते समय मैसुरु जिला मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, “राज्य सरकार मुझे मांड्या में जनता दर्शन नहीं करने दे रही।” कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें इसे रद्द करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कुमारस्वामी के आरोपों को खारिज कर दिया है। सिद्धरमैया ने कहा, “केवल मुख्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री ही जनता दर्शन कर सकते हैं। यह कोई नया नियम नहीं है बल्कि कई साल से कायम है।” उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने भी आदेश पारित किया था कि नेता प्रतिपक्ष को भी समीक्षा बैठक आयोजित करने का अधिकार नहीं है। सिद्धरमैया ने कहा कि यह नियम कुमारस्वामी के लिए नहीं बनाया गया है बल्कि कई साल से अस्तित्व में है।बिहार सरकार ने महागठबंधन शासन के दौरान जारी करोड़ों के ठेके किए रद्द
बिहार सरकार ने पिछली महागठबंधन सरकार के दौरान जारी 3,600 करोड़ रुपये के ग्रामीण जलापूर्ति कार्यों के ठेके रद्द कर दिए हैं। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि यह निर्णय विभाग द्वारा की गई जांच के बाद लिया गया। जांच में पाया गया कि इन निविदाओं को जारी करने में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तथा पर्याप्त क्षेत्रों को कवर नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “विभाग ने पिछली महागठबंधन सरकार के दौरान ग्रामीण जलापूर्ति व्यवस्था से जुड़े 3,600 करोड़ रुपये के ठेके रद्द कर दिए हैं। इससे पहले हमने पीएचई (लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी) विभाग के 826 करोड़ रुपये के 350 ठेके रद्द किए थे। विभाग ने अब तक पिछली सरकार के दौरान मंजूर किए गए 4,400 करोड़ रुपये से ज्यादा के ठेके रद्द किए हैं।” सिंह ने कहा, “जांच में पता चला है कि ठेका देने में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया और पर्याप्त क्षेत्र को कवर नहीं किया गया। अब विभाग जल्द-से-जल्द काम के लिए संशोधित ठेका जारी करेगा।” उन्होंने कहा कि ये निविदाएं ग्रामीण जलापूर्ति कार्यों से संबंधित थीं, जिनमें हैंडपंप और छोटी जलापूर्ति प्रणालियों की स्थापना भी शामिल थी। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता ललित यादव पिछली सरकार में पीएचईडी मंत्री थे। सिंह ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान पीएचई विभाग की 4600 करोड़ रुपये की कुल 1,160 निविदाएं जारी की गई थीं। हालांकि, उन्होंने पाई गई अनियमितताओं के बारे में ब्योरा देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “हमने अब तक राज्य के विभिन्न भागों में 1,500 हैंडपंप लगाए हैं। नए क्षेत्रों में 3,000 और हैंडपंप लगाने की प्रक्रिया जारी है।” जनवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद से नाता तोड़ लिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राजग में वापस आ गए। राजग के सत्ता में वापस आने के तुरंत बाद सरकार ने राजद मंत्रियों के विभागों में लिए गए सभी फैसलों की समीक्षा का आदेश दिया है।सीएम शिंदे ने रोहित शर्मा, भारतीय टीम के तीन अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को दक्षिण मुंबई स्थित अपने आधिकारिक आवास पर टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्यों को सम्मानित किया। शिंदे ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के तीन अन्य सदस्यों - यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव को सम्मानित किया। शिंदे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में यादव के शानदार कैच पकड़ने की सराहना की। टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के मुंबई निवासी चार खिलाड़ियों को बाद में यहां महाराष्ट्र विधान भवन परिसर में भी सम्मानित किया जाएगा।बंगाल के विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने तृणमूल के दो विधायकों को दिलाई शपथ
पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष के बदले अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने विधानसभा के उपाध्यक्ष को शपथ दिलाने के लिए अधिकृत किया था। राजभवन और विधानसभा के बीच करीब एक महीने तक चले गतिरोध के बाद, दो विधायकों - रयात हुसैन सरकार और सायंतिका बनर्जी को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान शपथ दिलायी गई। हुसैन सरकार मुर्शिदाबाद जिले के भगवानगोला से विधायक हैं जबकि सयंतिका बनर्जी कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके बारानगर से विधायक हैं। बृहस्पतिवार की शाम को अचानक हुए घटनाक्रम में राज्यपाल बोस ने उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी को शुक्रवार को विधानसभा में शपथ दिलाने के लिए अधिकृत किया। इससे पहले उनका रुख था कि विधायकों को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी। विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान उपाध्यक्ष ने खुद को कार्यक्रम से अलग कर लिया और कहा, "जब अध्यक्ष आसन पर मौजूद हों तो उपाध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाना नियमों के खिलाफ है।" उपाध्यक्ष की अपील के बाद बिमान बनर्जी ने दोनों विधायकों को सदन में बुलाया और शपथ दिलाई। राज्यपाल के रुख का विरोध करते हुए दोनों विधायक पिछले कुछ दिनों से विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे थे। उनकी मांग थी कि सदन की परंपरा के अनुसार उन्हें अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई जाए।हाथरस भगदड़ मामले में 90 बयान दर्ज किए गए: एसआईटी प्रमुख
हाथरस में भगदड़ मामले की जांच कर रही उत्तर प्रदेश सरकार की एसआईटी ने अब तक 90 बयान दर्ज किए हैं। एसआईटी के प्रमुख अनुपम कुलश्रेष्ठ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आगरा जोन) कुलश्रेष्ठ तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व कर रहे हैं, जो दो जुलाई को यहां सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत से संबंधित मामले पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है। हाथरस में ‘पीटीआई-भाषा’ से विशेष बातचीत में एडीजी कुलश्रेष्ठ ने कहा, "अब तक 90 बयान दर्ज किए गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी गई है, जबकि विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।" पुलिस जांच की स्थिति के बारे में अधिकारी ने कहा कि अधिक साक्ष्य सामने आने के बाद जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा, "एकत्रित साक्ष्य निश्चित रूप से कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से की गईं खामियों का संकेत देते हैं।" इस बीच, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगदड़ की घटना पर एसआईटी की प्रारंभिक रिपोर्ट से अवगत कराया गया है। यह रिपोर्ट एडीजी आगरा जोन ने पेश की है, जो दो जुलाई को हाथरस में भगदड़ के बाद बचाव एवं राहत उपायों की देखरेख के लिए हाथरस का दौरा करने वाले शीर्ष अधिकारियों में शामिल थे। गोपनीय रिपोर्ट में हाथरस के जिला मजिस्ट्रेट आशीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बयान शामिल हैं, जिन्होंने भगदड़ के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति का जायजा लिया था।केदारनाथ में महिला श्रद्धालु से छेड़छाड़ करने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
एक साल पहले केदारनाथ के दर्शन के लिए आई मध्यप्रदेश की एक महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दो पुलिस उप-निरीक्षक को निलंबित किया गया है। रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उप-निरीक्षक कुलदीप नेगी और केदारनाथ के थाना अधिकारी मंजुल रावत को एक जांच समिति की सिफारिश के आधार पर निलंबित किया गया है। महिला पिछले साल मई में अपने आठ मित्रों के साथ केदारनाथ आयी थी। मंदिर में दर्शन करने के बाद उसके मित्र हेलीकॉप्टर से लौट गये। हालांकि, हेलीकॉप्टर में जगह न होने के कारण वह वहां अकेली रह गयी। श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के अगले चक्कर की प्रतीक्षा कर रही थी लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण हवाई सेवा को रोक दिया गया। मंदिर में ठहरने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी, इसलिए उसने मुंजल रावत से मदद मांगी। महिला की शिकायत के हवाले से पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसने श्रद्धालु को रात में पुलिस शिविर में ठहरने के लिए कहा और यह भी कहा कि रात में सुरक्षा के लिए एक महिला कांस्टेबल की तैनाती कर दी जाएगी। हालांकि, केदारनाथ पुलिस शिविर में किसी महिला कांस्टेबल को नहीं भेजा गया और इसके बजाय उप-निरीक्षक नेगी शराब पीकर शिविर में आ गया और महिला श्रद्धालु से छेड़छाड़ करने लगे। अगली सुबह वह अपने शहर इंदौर लौट आई और इस संबंध में रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक को व्हॉटसऐप पर शिकायत भेज दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भदाणे ने गुप्तकाशी के सर्किल अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित कर दी, हालांकि जांच में कोई खास प्रगति नहीं हुई। इस पर महिला ने अक्टूबर में उत्तराखंड मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, देहरादून के नगर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को मामले की जांच सौंपी गई। भदाणे ने बताया कि हाल में प्रशासन को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कुमार ने दोनों पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया जिसके बाद 28 जून को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। उन्होंने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।अगस्त माह में गिर जाएगी मोदी की सरकार, लालू ने की भविष्यवाणी
आरजेडी के स्थापना दिवस पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि अगस्त माह में केन्द्र में मोदी की सरकार गिर जायेगी। उन्होंने ये भी कहा है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगा।कांग्रेस ने अपने नवनिर्वाचित सांसदों को सम्मानित करने का कार्यक्रम टाला
कांग्रेस ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश से नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को सम्मानित करने के अपने कार्यक्रम को टाल दिया है। उप्र कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया है और इसका आयोजन बाद में किया जाएगा। उन्होंने यह नहीं बताया कि कार्यक्रम स्थगित क्यों किया गया। सूत्रों के अनुसार, पार्टी के नेता नहीं चाहते थे कि हाथरस भगदड़ हादसे के पीड़ितों के परिजन से मिलने के लिए राहुल गांधी की अलीगढ़ और हाथरस यात्रा के साथ ही लखनऊ में नवनिर्वाचित सांसदों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाए। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के फुलरई गांव में दो जुलाई को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए थे। राहुल इस हादसे के पीड़ितों के परिजन से मुलाकात करने तथा उन्हें सांत्वना देने के लिए आज पहले अलीगढ़ और फिर हाथरस पहुंचे। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस ने उप्र में छह सीटें जीती हैं । राय ने कहा कि नवनिर्वाचित सांसदों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम की नई तारीख जल्द ही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीते हुए उम्मीदवारों के साथ-साथ, चुनाव लड़ने वाले पार्टी उम्मीदवारों को भी कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। रायबरेली से लोकसभा चुनाव जीतने वाले राहुल गांधी ने आज सुबह अलीगढ़ और हाथरस में उन परिवारों से मुलाकात की जिनके अपनों की दो जुलाई को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ होने की वजह से जान चली गई थी। राहुल से पहले उनकी मां सोनिया गांधी ने दो दशक से अधिक समय तक रायबरेली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था। हालिया लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के केएल शर्मा ने अमेठी लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हराया था। उप्र कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर रहे। वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीत दर्ज की है। राय 1.52 लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव हार गए।संघ के प्रांत प्रचारकों की वार्षिक बैठक 12 जुलाई से रांची में, भागवत होंगे शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सभी प्रांत प्रचारकों की वार्षिक बैठक अगले सप्ताह झारखंड के रांची में होगी जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी भाग लेंगे। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 12 जुलाई से शुरू होने वाली तीन दिवसीय बैठक में प्रांत प्रचारक मई-जून में हुए संघ के प्रशिक्षण शिविरों की समीक्षा करेंगे। आरएसएस की संरचना के अनुसार उसके देशभर में 46 प्रांत हैं। आंबेकर ने कहा कि प्रांत प्रचारक आने वाले साल के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा, 'वर्ष 2024-25 के लिए सरसंघचालक जी (भागवत) के प्रवास की योजना पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। संघ के शताब्दी वर्ष (2025-26) को लेकर भी चर्चा होगी।' बैठक में भागवत के अलावा, सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल, सी आर मुकुंद के साथ अरुण कुमार, राम दत्त, आलोक कुमार, अतुल लिमये आदि भी भाग लेंगे। आंबेकर ने बताया कि भागवत आठ जुलाई को रांची पहुंचेंगे।ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड में एसटीपी 'घोटाले' की जांच के सिलसिले में छापेमारी की
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) द्वारा कुछ सीवेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) के विस्तार में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े धन शोधन मामले में छापेमारी के दौरान 41 लाख रुपये नकद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किये हैं। जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि तीन जुलाई को दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद में कई स्थानों पर छापेमारी की गई। धन शोधन की जांच दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की एक प्राथमिकी पर आधारित है, जो यूरोटेक एनवायरनमेंटल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि 10 एसटीपी के विस्तार और उन्नयन के नाम पर डीजेबी में घोटाला किया गया। इस कार्य से जुड़ी चार निविदा अक्टूबर, 2022 में कई संयुक्त उद्यम कंपनियों को दी गई थीं। ईडी के अनुसार, एसीबी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि चार निविदाओं के लिए केवल तीन संयुक्त उद्यम कंपनियों ने भाग लिया था। ईडी के मुताबिक, दो संयुक्त उद्यमों को एक-एक निविदा मिली जबकि एक संयुक्त उद्यम ने दो निविदा हासिल कीं और तीनों संयुक्त उद्यमों ने चार एसटीपी निविदा में आपसी सहमति से भाग लिया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रत्येक को निविदा मिल सके। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि निविदा की शर्तों को कुछ इस तरह बनाया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कुछ चुनिंदा कंपनियां चार बोलियों में भाग ले सकें। केंद्रीय एजेंसी के अनुसार, 'शुरू में तैयार किया गया लागत अनुमान 1,546 करोड़ रुपये था, लेकिन निविदा प्रक्रिया के दौरान इसे संशोधित कर 1,943 करोड़ रुपये कर दिया गया।' प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि तीनों संयुक्त उद्यमों को बढ़ी हुई दरों पर ठेके दिए गए, जिससे सरकारी खजाने को काफी नुकसान हुआ।बच्चों की शिक्षा को नुकसान पहुंचा रहा है शिक्षा मंत्रालय: कांग्रेस
कांग्रेस ने छठी कक्षा की नई पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराए जाने में हो रही देरी को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्रालय बच्चों की शिक्षा को नुकसान पहुंचा रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि सरकार की परीक्षा एजेंसी की अक्षमता सामने आने के बाद शिक्षा मंत्रालय के स्तर पर बदतर स्थिति एक बार फिर से सामने आई है। उधर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को एक बैठक में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा (एनसीएफ) के अनुरूप स्कूली पाठ्यपुस्तकें तैयार किए जाने की समीक्षा की। यह बैठक कक्षा 6 की पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध होने में हो रही देरी की पृष्ठभूमि में हुई जिन्हें अप्रैल से पढ़ाया जाना था। ये पुस्तकें अब तक बाजार में नहीं आ पाई हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने पहले घोषणा की थी कि कक्षा 3 और 6 के लिए नयी पाठ्यपुस्तकें 2024-25 शैक्षणिक सत्र से पेश की जाएंगी।रेलवे बनाएगी 10 हजार नए कोच
Ten Thousand Non-AC coaches: ट्रेनों में आम आदमी का सफर आरामदायक बनाने के लिए रेलवे ने बड़ी योजना तैयार की है। भारतीय रेलवे ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दो वर्षों में लगभग 10,000 गैर वातानुकूलित कोचों के निर्माण योजना को मंजूरी दे दी है। भारतीय रेलवे ने 2024-25 और 2025-26 में 9,929 गैर-एसी कोच बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इनमें से 4,485 गैर-एसी कोच चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्मित किए जाएंगे और अगले वर्ष, यानी 2025-26 में ऐसे 5,444 अन्य कोच तैयार किए जाएंगे। निर्मित होने वाले कोचों की कुल संख्या में जनरल सीटिंग कोचों की हिस्सेदारी एक तिहाई से अधिक होगी।अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन करने के लिए 6,900 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना
दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा मंदिर में हिम शिवलिंग के दर्शन लिए शुक्रवार को 6,900 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों का आठवां जत्था 277 वाहनों में सवार होकर भगवती नगर यात्री निवास से सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि 4,377 तीर्थयात्रियों ने 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा की, जबकि 2,542 तीर्थयात्रियों ने 14 किलोमीटर लंबे, चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग से यात्रा की। इसके साथ ही 28 जून से अब तक कुल 44,441 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।29 जुलाई से तीन अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट लगेगी विशेष लोक अदालत
बड़ी संख्या में लंबित मामलों से चिंतित, भारत के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने नागरिकों से मामलों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए 29 जुलाई से तीन अगस्त तक उच्चतम न्यायालय में आयोजित विशेष लोक अदालत में भाग लेने का आग्रह किया।थरस भगदड़ हादसे की शुरुआती SIT जांच रिपोर्ट सौंपी गई
Hathras Stampede SIT Enquiry: यूपी के हाथरस भगदड़ हादसे की शुरुआती SIT जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर के नेतृत्व में चल रही जांच में डीएम-एसएसपी सहित 100 लोगों के बयान दर्ज हुए हैं। दो जुलाई की दोपहर हुए इस हादसे के बाद ही मुख्यमंत्री स्तर से एसआईटी जांच का आदेश जारी किया गया था। एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ व मंडलायुक्त चैत्रा वी को एसआईटी का जिम्मा देते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की थी। इसमें सबसे बड़ा मकसद हादसे के मूल कारण और लापरवाही और अनदेखियों को उजागर करना है।यूके चुनाव में लेबर पार्टी जीती, ऋषि सुनक को झटका
ब्रिटेन में चार जुलाई को हुए आम चुनाव की अभी तक मतगणना में लेबर पार्टी ने बहुमत के लिए पर्याप्त सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हार स्वीकार करते हुए लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को बधाई दी है। कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, ऋषि सुनक अपनी सीट से चुनाव जीत गए हैं।आधिकारिक परिणामों से पता चला है कि लेबर पार्टी ने अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें जीत ली हैं। शुक्रवार सुबह पांच बजे तक लेबर पार्टी ने 650 में से 326 सीटें पर जीत हासिल कर ली है। ब्रिटेन में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने उत्तरी इंग्लैंड में रिचमंड एवं नॉर्थलेरटन सीट पर 23,059 वोट के अंतर के साथ दोबारा जीत हासिल की, लेकिन वह देश में 14 साल की सरकार के बाद अपनी पार्टी को दोबारा से जीत हासिल कराने में असफल रहे।10 जनपथ गए मुकेश अंबानी, गांधी परिवार को दिया शादी का निमंत्रण
जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर गए और ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने गांधी परिवार को अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी से पहले का जश्न एक मार्च को जामनगर में शुरू हुआ था। जामनगर अहमदाबाद से 300 किलोमीटर दूर है और दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी के लिए जाना जाता है, जिसका स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है।राहुल ने की हाथरस घटना के पीड़ितों से मुलाकात
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन से शुक्रवार सुबह अलीगढ़ में मुलाकात की। राहुल गांधी सुबह दिल्ली से सड़क मार्ग से हाथरस के लिए रवाना हुए। उनके साथ कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय राय, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद हैं। कांग्रेस नेता सुबह करीब 7.15 बजे अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे। इसके बाद राहुल गांधी हाथरस के विभव नगर इलाके में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।पुलिस के अनुसार दो जुलाई को भगदड़ की घटना में जान गंवाने वाले 121 लोगों में से 17 अलीगढ़ से थे और 19 लोग हाथरस से थे। राय ने बताया कि राहुल सुबह करीब 5.10 बजे दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने राहुल गांधी के दिन भर के कार्यक्रम का ब्योरा साझा करते हुए कहा कि राहुल गांधी अलीगढ़ के पिलखना में हाथरस कांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह हाथरस के नवीपुर खुर्द के पास ग्रीन पार्क और विभव नगर में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।पेरिस में यूपीआई भुगतान शुरू
रत के डिजिटल कदम देश से बाहर यूरोप में भी पड़ रहे हैं। भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने पेरिस के केंद्र तक अपना विस्तार किया है। हौसमैन बुलेवार्ड पर गैलरीज लाफायेट का प्रमुख स्टोर अब यूपीआई भुगतान स्वीकार कर रहा है। यह ऐतिहासिक कदम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के यूपीआई को वैश्वीकरण करने के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम आगे है, जो 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा विकसित एक भारतीय त्वरित भुगतान प्रणाली है।जेल में बंद अमृतपाल और इंजीनियर रशीद आज लेंगे लोकसभा की सदस्यता की शपथ
जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों का सामना कर रहे शेख अब्दुल रशीद शुक्रवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद चुने गए रशीद आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें इंजीनियर रशीद के नाम से भी जाना जाता है। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने हाल के संसदीय चुनावों में पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी। अमृतसर में अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत नौ सहयोगियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल को चार दिन की पैरोल दी गई है ताकि वह लोकसभा सदस्य की शपथ ले सकें। शपथ लेने के लिए रशीद को दो घंटे की हिरासत पैरोल दी गई है, जिसमें तिहाड़ से संसद तक का यात्रा समय शामिल नहीं है तथा सिंह को चार दिन की हिरासत पैरोल दी गई है, जो पांच जुलाई से शुरू होगी। सिंह को असम से दिल्ली लाया जाएगा और फिर वापस ले जाया जाएगा।लोकसभा की सदस्यता की शुक्रवार को शपथ लेंगे अमृतपाल और इंजीनियर रशीद
जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों का सामना कर रहे शेख अब्दुल रशीद शुक्रवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे।जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद चुने गए रशीद आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें इंजीनियर रशीद के नाम से भी जाना जाता है।‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने हाल के संसदीय चुनावों में पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी। अमृतसर में अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत नौ सहयोगियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल को चार दिन की पैरोल दी गई है ताकि वह लोकसभा सदस्य की शपथ ले सकें। शपथ लेने के लिए रशीद को दो घंटे की हिरासत पैरोल दी गई है, जिसमें तिहाड़ से संसद तक का यात्रा समय शामिल नहीं है तथा सिंह को चार दिन की हिरासत पैरोल दी गई है, जो पांच जुलाई से शुरू होगी। सिंह को असम से दिल्ली लाया जाएगा और फिर वापस ले जाया जाएगा।बिहार में एक और पुल गिरा, 15 दिन के भीतर 10वीं घटना
बिहार के सारण जिले में बृहस्पतिवार को एक और पुल गिर गया। अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 15 दिनों में पुल ढहने की यह 10वीं घटना है। जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर सारण में पुल ढहने की यह तीसरी घटना है। उन्होंने कहा, जिले में इन छोटे पुलों के गिरने के कारणों का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। गंडकी नदी पर बनयपुर प्रखंड में स्थित यह छोटा पुल सारण के कई गांवों को पड़ोसी सिवान जिले से जोड़ता था। जिलाधिकारी ने बताया, इस छोटे पुल का निर्माण 15 साल पहले हुआ था। पुल गिरने के असल कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है लेकिन हाल में पुल से गाद निकालने का कार्य शुरू किया गया था। सारण एवं सिवान जिलों में बुधवार को चार छोटे पुल गिर गये थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण शायद ऐसा हुआ है।परिवार से मिल सकेंगे अमृतपाल सिंह, लेकिन दिल्ली से बाहर जाने की अनुमति नहीं
जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए पैरोल पर दिल्ली लाया जा रहा है। उन्हें अपने परिवार से मिलने की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें नयी दिल्ली के न्यायिक क्षेत्राधिकार से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंजाब में अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी पैरोल आदेश में निर्धारित शर्तों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान न तो सिंह और न ही उनके रिश्तेदार या परिवार के सदस्य मीडिया के किसी भी रूप में बयान दे सकते हैं। उन्हें पिछले साल 23 अप्रैल को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था।यूके में मतदान खत्म, एग्जिट पोल में लेबर पार्टी आगे
यूनाइटेड किंगडम में आम चुनाव में मतदान समाप्त हो गया है और एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं। बीबीसी-इप्सोस एग्जिट पोल के अनुसार, पीएम ऋषि सुनक को करारी हार झेलनी पड़ सकती है। एग्जिट पोल के मुताबिक, केर स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी 410 सीटें जीत सकती है, जबकि मौजूदा पीएम ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को महज 131 सीटें मिलने का अनुमान है। 650 सांसदों वाले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) में बहुमत की सरकार बनाने के लिए 326 सीटों की आवश्यकता होती है। एग्जिट पोल सही साबित हुए तो लेबर पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर सकती है और केर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं।प्रधानमंत्री मोदी के पिता पर टिप्पणी मामले में पवन खेड़ा की पुनरीक्षण याचिका खारिज
प्रधानमंत्री मोदी के पिता पर कथित अभद्र टिप्पणी के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की पुनरीक्षण याचिका को यहां की एक एमपी/एमएलए अदालत ने बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया।पुनरीक्षण याचिका मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम), लखनऊ द्वारा पांच जनवरी, 2024 को पारित आदेश के खिलाफ दायर की गई थी। सीजेएम अदालत ने मामले में खेड़ा को क्लीन चिट देने से इनकार कर दिया था। एमपी/एमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश हरबंस नारायण ने खेड़ा की याचिका खारिज करने का आदेश पारित किया। अदालत के समक्ष प्रतिवादी ने दलील दी कि खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी के पिता का नाम ‘दामोदर दास मूलचंद मोदी’ के स्थान पर ‘नरेंद्र गौतम दास मोदी’ का उल्लेख किया था।हरियाणा सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया
हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया। साथ ही 1990 बैच के अधिकारी अनुराग रस्तोगी को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार, रस्तोगी को गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा, अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में वह वित्त एवं योजना विभागों का कार्यभार भी संभालते रहेंगे। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद गृह सचिव का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे थे लेकिन अब रस्तोगी प्रदश के गृह सचिव का पदभार संभालेंगे।राहुल गांधी हाथरस रवाना
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भगदड़ प्रभावित हाथरस के लिए रवाना हुए। वह भगदड़ के कारण प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे, जिसमें 123 लोगों की जान चली गई थी। इससे पहले सीएम योगी दौरा कर चुके हैं और इस घटना की न्यायिक जांच शुरू हो गई है।'एक पड़ोसी देश की सभी जिम्मेदारियों को भारत ने बखूबी निभाया है', मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जू से PM मोदी की मुलाकात
नौकरी के लिए जमीन मामला: लालू-तेजस्वी और तेज प्रताप को बड़ी राहत, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत
महाराष्ट्र में रची जा रही दशहरे के दौरान दंगा भड़काने की साजिश, खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट
'चीन से दोस्ती एक तरफ, लेकिन भारत की सुरक्षा पर नहीं आने देंगे आंच...' दिल्ली पहुंचे मोहम्मद मुइज्जू दिया बड़ा बयान
रायबरेली में रेल पटरी पर मिट्टी गिरी देख लोको पायलट ने रोकी ट्रेन, सूझबूझ से टला हादसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited