ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी की हुई मौत, घर के अंदर कुत्ते के साथ मिली लाश

Gene Hackman and Wife Found Dead in his House: हॉलिवुड अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बुधवार को अपने घर मृत पाए गए। कपल की मौत पर सभी को हैरानी हो रही है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई और पता लगाया जा रहा है कि घर में ऐसा क्या हुआ होगा।

Gene Hackman and Wife Found Dead in his House

Gene Hackman and Wife Found Dead in his House

Gene Hackman and Wife Found Dead in his House: ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन( Gene Hackman) और उनकी पत्नी बेटसी अराकावाको उनके घर में मृत पाया गया। कपल के साथ उनके कुत्ते की भी मौत हो चुकी थी। स्टार कपल न्यू मैक्सिको में रहता था। न्यू मैक्सिक्न वेबसाईट ने मौत की खबर की पुष्टि की है। हालांकि इस मामले पर अभी तक कोई साजिश का संदेह नहीं है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

ऑस्कर विजेता अभिनेता जीन हैकमैन( Gene Hackman) और उनकी पत्नी बुधवार को न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मरे हुए मिले। जैसे ही मौत की खबर सामने आई अधिकारियों ने जांच शुरू की जिसमें अभी तक कोई संदेह नहीं दिखाया गया है। अभी तक मामले में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है केवल यही बताया जा रहा है कि मामले की जांच की जा रही है। सांता फे काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता डेनिस एविला ने कहा कि बुधवार को दोपहर करीब पौने दो बजे घर की जांच करने के अनुरोध पर पुलिस वहां पहुंची और पाया कि हैकमैन, उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा और कुत्ता मृत हैं।

हैकमैन की उम्र 95 साल थी, वह हॉलिवुड के सबसे फेमस स्टार्स में से एक थे। उन्हें दो बार ऑस्कर से सम्मानित किया जा चुका है। हैकमैन ने एक्शन से लेकर कॉमेडी फिल्मों में काम किया था। 'द फ्रेंच कनेक्शन' और 'अनफॉरगिवेन' फिल्मों के लिए उन्हें ऑस्कर मिला था। 70 की उम्र में उन्होंने फिल्मों से सन्यास ले लिया था और अपने परिवार के साथ रहते थे। अभिनेता की मौत से उनके फैंस के बीच हैरानी है हर कोई यह जानना चाहता है कि उनके साथ बंध घर में ऐसा क्या हुआ कि उनकी मौत हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited