बॉलीवुड

सैफ अली खान ने की एक्स वाइफ अमृता राव की तारीफ, आज भी अच्छे दोस्त की तरह करते हैं बातें

Saif Ali khan talk about Ex-Wife: अभिनेता सैफ अली खान ने कजोल-ट्विंकल के शो में अपनी एक्स वाइफ अमृता राव पर खुलकर बातें की। लंबे समय बाद सैफ, अमृता पर बात करते नजर आए। उन्होंने अपनी एक्स वाइफ को फरिश्ता बताया, जिसने उनके करियर में सबसे अहम काम किया था।

Saif Ali khan talk about Ex-Wife:

Image Source: Youtube

Saif Ali khan talk about Ex-Wife: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान( Saif Ali Khan) अपनी पर्सनल लाइफ पर कम ही बातें करते हैं। खासकर की अपनी एक्स वाइफ अमृता राव पर। एक्टर ने अपनी एक्स पत्नी पर कम ही बातें की है। इस बार वह कजोल देवगन( Kajol Devgan) और ट्विंकल खन्ना( Twinkle Khanna) के शो में नजर आए। जहां उन्होंने अपनी पहली शादी पर चर्चा की। सैफ अली खान अपने दोस्त अक्षय कुमार( Akshay Kumar) के साथ 'टू मच विद कजोल-ट्विंकल' में नजर आए थे। जहां पर उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर गुपचुप बातें शेयर की। सबसे ज्यादा ध्यान गया, उनकी एक्स वाइफ अमृता राव की बातों पर। सैफ ने बताया कि अमृता ने उनके जीवन में बहुत कुछ बदला है।

अमृता राव ( Amrita Rao) के बारे में जिक्र करते हुए सैफ ने बताया कि अमृता राव ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ने में मदद की। उस समय जब सैफ अली खान फिल्मों में नए थे तब अमृता राव ने उन्हें रास्ता दिखाया। सैफ ने कुबूल किया कैसे अमृता उन्हें इंडस्ट्री के तौर-तरीके सिखाती थी। मैंने इस बारे में पहले भी बहुत कुछ कहा है, और ज़ाहिर है, 21 साल की उम्र बहुत कम होती है, और चीज़ें बदल जाती हैं। हम जानते हैं कि चीज़ें नहीं चलीं, लेकिन दो प्यारे-प्यारे बच्चों के अलावा, मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले कभी कहा हो कि अमृता मेरे जीवन में कितनी अहम थीं, जिन्होंने मुझे फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ने में मदद की, और साथ ही कई चीज़ें समझने में भी। उस समय उनका योगदान और मदद बहुत ही अनमोल थी। यह अफ़सोस की बात है कि चीज़ें नहीं चलीं,"।

जब कजोल ने मजाक करते हुए सैफ से कहा कि अमृता ने तुम्हें अच्छे से पाला पोसा। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि बिल्कुल सही, "मैंने पहले भी कह चुका हूं कि वह एक अच्छी माँ हैं, मैं बहुत लकी हूं।" सैफ अली खान ने यह भी बताया कि वह और अमृता आज भी अच्छे दोस्त हैं। जरूरी काम के चलते हम बात भी करते हैं। हालांकि सैफ अली खान ने मजाक में कहा कि जरूरी बातें हॉस्पिटल में ही होती हैं। बताते चले कि सैफ अली खान और अमृता राव की शादी 13 साल चली थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ
अर्चना वशिष्ठ Author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल... और देखें

End of Article