Vihaan Samat को डेट कर रही हैं Radhika Madan !! एक-दूसरे का हाथ थामे देख फैन्स ने लगाए कयास
Is Radhika Madan Dating Vihaan Samat: बॉलीवुड की दुनिया से अब जो बड़ी जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक राधिका मदान (Radhika Madan) और विहान समट (Vihaan Samat) की हाथों में हाथ डाले फोटो देखने के बाद लोगों ने इनके रिश्ते में होने के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।

Is Radhika Madan Dating Vihaan Samat
Is Radhika Madan Dating Vihaan Samat: टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं राधिका मदान (Radhika Madan) अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को लेकर अफवाहें फैल रही हैं कि एक्टर विहान समट (Vihaan Samat) को डेट कर रही हैं। कुछ दिनों पहले विहान समट को एक मिस्ट्री वुमन के साथ देखा गया। विहान को देख फैन्स की भी एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो वो मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि राधिका मदान थीं। सोशल मीडिया पर कई फैन्स को यह जोड़ी पसंद आ रही है।
एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं राधिका मदान और विहान समट?
सोशल मीडिया पर राधिका मदान और विहान समट की एक फोटो सामने आई है, जिसे लोगों को हैरान कर दिया है। लोगों को लग रहा कि क्या दोनों एक्टर्स रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में राधिका मदान और विहान समट हाथों में हाथ डाल वॉक करते नजर आ रहे हैं। इस नई जोड़ी को देख फैन्स बार-बार कयास लगा रहे हैं कि ये एक रिश्ते में हैं। इस फोटो में विहान ओलिव ग्रीन शर्ट और ट्राउजर पैन्ट्स में नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर राधिका को ब्लैक शॉर्ट्स में देखा जा सकता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो विहान समट को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द रॉयल्स' में देखा गया है। इस मूवी में विहान ने ईशान खट्टर के छोटे भाई दिग्विजय सिंह का रोल निभाया है, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया है। इस मूवी को प्रियंका घोस और नुपुर अस्थाना ने मिलकर डायरेक्ट किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

Sardaar Ji 3 Trailer Out: हानिया आमिर संग दिलजीत दोसांझ की हॉरर कॉमेडी भारत में नहीं होगी रिलीज, ट्रेलर देख उठी बैन की मांग

CID 2: 'गुम है किसी के प्यार में' के इस एक्टर ने SOS ऑफिसर बन मारी एंट्री, ACP प्रद्युमन की मदद कर सुलझाएगा केस

डेटिंग की अफवाहों के बीच तृषा कृष्णन ने शेयर की थलपति विजय की खास तस्वीर, फोटो देखते ही लोगों ने कहा-'संगीता को छोड़कर सभी खुश हैं...'

TRP के लिए Advocate Anjali Awasthi में आएगा लीप, अंकित रायजादा की जगह 'तेरी मेरी डोरियां' का ये एक्टर बनेगा लीड

रणबीर कपूर की 'रामायण' में Jaideep Ahlawat ने ठुकराया विभीषण का रोल, वजह बना Yash का शेड्यूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited