जारी हुआ यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, मिर्ज़ापुर के सूरज कुमार पटेल ने किया टॉप
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का सरकारी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) प्रशासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी एक्टिव कर दिया है जिसे वेबसाइट bujhansi.ac.in से एक्सेस किया जा सकेगा। www.bujhansi.ac.in result

up bed results 2025 up bed jee result download scorecard marks online bujhansiacin
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) प्रशासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए वेबसाइट bujhansi.ac.in की जानकारी दे दी है। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, प्रमुख सचिव एम. पी. अग्रवाल की उपस्थिति में परीक्षाफल एतद द्वारा पुस्तकालय भवन, डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में रिजल्ट घोषित किया गया। यूपी बीएड जेईई परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी bujhansi.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
UP B.Ed JEE 2025 OUT: जारी हो गया यूपी बी.एड. जेईई रिजल्ट 2025, तुरंत इस Direct Link से करें चेक
UP BEd Result 2025 LIVE Direct Link
UP Bed Result 2025: यूपी बीएड जेईई 2025 स्कोरकार्ड ऐसे देखें
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर 'उत्तर प्रदेश बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: नए पेज पर ‘डाउनलोड स्कोरकार्ड’ विकल्प चुनें।
चरण 4: अपनी यूज़र आईडी, पासवर्ड और कैप्चा भरकर ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें।
चरण 5: आपका यूपी बीएड स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
चरण 6: स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट निकाल लें।
UP bed result 2025 official website
प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत 3,44,546 अभ्यर्थियों में 3,05,099 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। पहली पाली में 89 प्रतिशत यानी, 3,05,331 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 11 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे की दूसरी पाली में 3,05,099 अभ्यर्थी शामिल हुए। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर स्थित कमांड कंट्रोल सेंटर से प्रदेश के 751 परीक्षा केन्द्रों के सभी कक्षों पर नजर रखी थी।
bujhansi.ac.in, UP Bed Sarkari Result 2025 Live DIRECT LINK
परिणाम घोषित होने के साथ ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। काउंसलिंग राउंड के दौरान रैंक, श्रेणी, सीट की उपलब्धता और उम्मीदवार की प्राथमिकताओं जैसे कारकों के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।
bujhansi.ac.in, UP BEd Result 2025 LIVE: मिर्ज़ापुर के सूरज कुमार पटेल ने किया टॉप
उत्तर प्रदेश बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में मिर्ज़ापुर के सूरज कुमार पटेल ने टॉप किया हैbujhansi.ac.in, UP BEd Result 2025 LIVE: जारी हुआ यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) प्रशासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए वेबसाइट bujhansi.ac.in की जानकारी दे दी है।bujhansi.ac.in, UP BEd Result 2025 LIVE: ये रहा रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/1936/93079/login.htmlbujhansi.ac.in, UP BEd Result 2025 LIVE: कुछ मिनटों में रिजल्ट
UP B.Ed प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम कुछ ही क्षणों में जारी किया जाएगा। अपना रोल नंबर और लॉगिन डिटेल तैयार रखें।bujhansi.ac.in, UP BEd Result 2025 LIVE: अगले पांच मिनट में रिजल्ट
bujhansi.ac.in, UP BEd Result 2025 LIVE: अगले पांच मिनट में यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें up bed jee result चेकbujhansi.ac.in, UP BEd Result 2025 LIVE: 10 मिनट में रिजल्ट
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने को है। केवल 10 मिनट बाद यूपी बीएड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।UP B.Ed Result 2025: एडमिशन के लिए ये हैं बीएड कॉलेज
- लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
- डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या
- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
- महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली
- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी
- संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी
- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर
- दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
- राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज के प्रो
- जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया
- सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर
- ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ
- गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, नोएडा
- राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़
- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर
- महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़
- मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर
- मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मिर्जापुर
- गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद
bujhansi.ac.in, UP BEd Result 2025 LIVE: यूपी बीएड डायरेक्ट लिंक
- sarkariresult.com
- bujhansi.ac.in
- www.indiaresults.com
bujhansi.ac.in, UP Bed Sarkari Result 2025 Live: अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार
प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत 3,44,546 अभ्यर्थियों में 3,05,099 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अब इन सभी अभ्यर्थियों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है। ठीक एक बजे परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख पाएंगे।bujhansi.ac.in, UP Bed Sarkari Result 2025 Live: एक बजे प्रेस कांफ्रेंस
लखनऊ में बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणाम जारी करने की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। तकनीकी और प्रशासनिक स्तर पर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही लाखों परीक्षार्थियों को उनके परिणाम मिलेंगे।bujhansi.ac.in, UP Bed Sarkari Result 2025 Live: बीएड कोर्स का क्रेज
टीचर बनने के लिए आजकल बीएड(बैचलर ऑफ एजुकेशन) के कोर्स का काफी क्रेज है। कुछ साल पहले चार साल का इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स भी लॉन्च हुआ है।bujhansi.ac.in, UP Bed Sarkari Result 2025 Live: बीएड करने के फायदे
बीएड करने से आप प्राथमिक, माध्यमिक, और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बन सकते हैं। यह कोर्स छात्रों को कक्षा प्रबंधन, शिक्षण विधियों, और शैक्षिक प्रौद्योगिकी का ज्ञान प्रदान करता है।bujhansi.ac.in, UP Bed Sarkari Result 2025 Live: कौन बना था टॉपर
पिछले वर्ष यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में अलीगढ़ के मनोज कुमार ने टॉप किया था। दूसरे स्थान पर प्रयागराज के शिव मंगल रहे। तीसरी रैंक वाराणसी के नजीर अहमद को मिली थी।bujhansi.ac.in, UP Bed Sarkari Result 2025 Live: रिजल्ट के साथ जारी होगी रैंक
जिन अभ्यर्थियों ने अप्रैल में यह परीक्षा दी थी, वो आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बीएड रिजल्ट में अभ्यर्थी अपनी रैंक भी चेक कर सकते हैं।bujhansi.ac.in, UP Bed Sarkari Result 2025 Live: कौन सी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा?
यूपी बीएड जेईई एंट्रेंस टेस्ट के जरिए प्रदेश के उन यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है, जो इस एग्जाम में हिस्सा लेती हैं। इन विश्वाविद्यालयों से जुड़े कॉलेजों में अभ्यर्थियों का एडमिशन होगा।bujhansi.ac.in, UP Bed Sarkari Result 2025 Live: कब शुरू होगी काउंसिलिंग
परिणाम घोषित होने के साथ ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। काउंसलिंग राउंड के दौरान रैंक, श्रेणी, सीट की उपलब्धता और उम्मीदवार की प्राथमिकताओं जैसे कारकों के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।bujhansi.ac.in, UP Bed Sarkari Result 2025 Live: रिजल्ट में क्या जानकारी होगी
UP B.Ed JEE 2025 के रिजल्ट में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होंगी।- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- कुल अंक
- प्रत्येक पेपर में प्राप्त अंक
- राज्य रैंक और श्रेणी रैंक
- कब हुई थी परीक्षा?
bujhansi.ac.in, UP Bed Sarkari Result 2025 Live: कुल परीक्षार्थी
इस परीक्षा के लिए कुल 3,44,546 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 3,05,099 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।bujhansi.ac.in, UP Bed Sarkari Result 2025 Live: दोपहर एक बजे यूपी बीएड का रिजल्ट
संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम अब जारी होने वाला है। 17 जून 2025 को दोपहर 1 बजे, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी राजधानी लखनऊ में संयुक्त रूप से इसका रिजल्ट जारी करेंगे।bujhansi.ac.in, UP Bed Sarkari Result 2025 Live: बीएड कोर्स कितने साल का होता है
बीएड (बैचलर्स ऑफ एजुकेशन) कोर्स आमतौर पर 2 साल का होता है। कुछ मामलों में, 4 साल का इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स भी होता है, जो ग्रेजुएशन के साथ-साथ कराया जाता है।UP Bed Sarkari Result 2025 bujhansi.ac.in Live: बीएड कोर्स की फीस
उत्तर प्रदेश में, सरकारी कॉलेजों में बीएड की फीस लगभग 15,000 रुपये से 25,000 रुपये प्रति वर्ष हो सकती है, जबकि निजी कॉलेजों में यह 45,000 रुपये से 1,00,000 रुपये प्रति वर्ष या उससे अधिक हो सकती है।UP Bed Sarkari Result 2025 bujhansi.ac.in Live: क्या होता है बीएड कोर्स
बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण डिग्री है जो उन्हें शिक्षण पेशे के लिए तैयार करती है। इस कोर्स में टीचर बनने के इच्छुक युवाओं को शिक्षण कौशल और प्रशिक्षण दिया जाता है।UP Bed Sarkari Result 2025 bujhansi.ac.in Live: कितनी हैं बीएड कोर्स की कुल सीट
बता दें कि प्रदेशभर में बीएड कोर्स के लिए लगभग 2.40 लाख सीटें उपलब्ध हैं, जो करीब 2,300 बीएड कॉलेजों में हैं। उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में कुल 3,44,546 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3,05,099 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया।UP Bed Sarkari Result 2025 bujhansi.ac.in Live: कौन जारी करेगा रिजल्ट
राजधानी लखनऊ में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी संयुक्त रूप से इस परिणाम को जारी करेंगे। यह परीक्षा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी की ओर से 1 जून को आयोजित की गई थी।UP Bed Sarkari Result 2025 bujhansi.ac.in Live: पिछले साल कौन बना था टॉपर
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट बीते साल 25 जून को जारी किया गया था। बीते साल मनोज कुमार ने टॉप किया था। उन्होंने 400 में से 344.67 मार्क्स हासिल किए थे।UP Bed Sarkari Result 2025 bujhansi.ac.in Live: 3.05 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया था भाग
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय प्रशासन ने एजेंसी को परीक्षा परिणाम सौंप दिया है जिसे वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे। इस प्रवेश परीक्षा में 3.05 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।UP Bed Sarkari Result 2025 bujhansi.ac.in Live: आज जारी होगा रिजल्ट
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) प्रशासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए वेबसाइट bujhansi.ac.in की जानकारी दे दी है।3,44,546 परीक्षार्थियों के लिए आना है रिजल्ट
एक अधिकारी ने बताया कि कुल पंजीकृत 3,44,546 अभ्यर्थियों में से लगभग 89% अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।UP Bed Sarkari Result 2025 bujhansi.ac.in Live - बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम कल होगा घोषित
यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी संयुक्त रूप से मंगलवार (17 जून) को यहां डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित करेंगे।यूपी बी.एड जेईई 2025 रिजल्ट: डाउनलोड करने का क्या है तरीका
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं:- 1. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
- 2. होम पेज पर उपलब्ध यूपी बी.एड जेईई 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- 3. लॉग इन करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
- 4. स्क्रीन पर रिजल्ट फ्लैश हो जाएगा।
UP Bed Sarkari Result 2025 bujhansi.ac.in Live - कब हुई थी परीक्षा कब जारी होगा रिजल्ट
गौरतलब है कि यूपी बीएड जेईई 2025 का आयोजन 1 जून 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में किया गया था। इस परीक्षा में 3 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।UP Bed Sarkari Result 2025 bujhansi.ac.in Live - रिजल्ट देखने के क्या चाहिए जानकारी
अभ्यर्थियों को अपना पंजीकृत यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे विवरण दर्ज करने होंगे।UP Bed Sarkari Result 2025 bujhansi.ac.in Live - किस साइट से देखें परिणाम
जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in से अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
UP B.ed Sarkari Result 2025 bujhansi.ac.in Live - कल जारी होगा परिणाम
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने सोमवार 16 जून 2025 को बताया कि कल 17 जून को यूपी बीएड जेईई 2025 के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।UP BEd JEE Result official website: ऑफिशियल वेबसाइट
UP BEd JEE Result official website की बात करें तो ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in को नोट कर लें, हालांकि रिजल्ट लिंक इस पेज पर भी जल्द से जल्द शेयर किया जाएगा।UP Bed Sarkari result 2025 bujhansi.ac.in Live: कौन ले सकता है भाग
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
NEET PG 2025 City Intimation Slip Date: नीट पीजी एडवांस्ड सिटी स्लिप 21 जुलाई को होगी जारी, देखें अपडेट

Cloud Seeding: क्या होता है 'क्लाउड सीडिंग', परीक्षा की दृष्टि से क्यों है जरूरी

DHSE Kerala Plus Two SAY Result 2025 out: जारी हो गया केरल प्लस 2 SAY रिजल्ट, results.hse.kerala.gov.in से करें चेक

MP NEET UG 2025: एमपी नीट यूजी काउंसलिंग का जारी हुआ शेड्यूल, 21 जुलाई से शुरू हो जाएंगे रजिस्ट्रेशन

Bihar Chunav, GK Quiz: बिहार में 17 दिन का मुख्यमंत्री कौन था? जानें बिहार चुनाव से पहले 7 जरूरी सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited