rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल टॉपर्स की लिस्ट यहां देखें, ईनाम में मिलेंगे 21-21 हजार रुपये
rajasthanstateopenschool.com RSOS Result, Rajasthan State Open School 10th 12th Result 2025 Date Time Live rsosadmission.rajasthan.gov.in sarkari result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (RBSE Rajasthan Board 10th 12th result 2025) के बाद अब राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट भी घोषित हो गया है। (Rajasthan State Open School Result 2025 Direct Link) और कहां चेक कर सकेंगे छात्र। आरएसओएस 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज घोषित, डायरेक्ट लिंक एक्टिव

rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल टॉपर्स की लिस्ट यहां देखें, ईनाम में मिलेंगे 21-21 हजार रुपये
rajasthanstateopenschool.com, RSOS Result, Rajasthan State Open School 10th 12th result 2025 Live rsosadmission.rajasthan.gov.in sarkari result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया गया है। Dept of Education, Rajasthan के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी जानकारी के अनुसार, RSOS Result 2025 10th 12th का रिजल्ट 11:30 बजे जारी किया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा परीक्षा परिणाम प्रातः 11:30 बजे शिक्षा संकुल परिसर से ऑनलाइन जारी किया गया। परीक्षार्थी राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे। परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 मई 2025 तक आयोजित की गईं। छात्र अपना परिणाम आरएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट rajasthanstateopenschool.com या rsosadmission.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। आरएसओएस की ओर से नतीजे जारी होने के बाद छात्रों को इसे चेक करने के लिए एनरोलमेंट, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। ऐसे में जो छात्र अपना एनरोलमेंट नंबर भूल गए हैं वे तुरंत ही अपना एडमिट कार्ड ढूंढ़कर अपने पास रख लें।
MPBSE, MP Board 5th 8th Class Result 2025 Live Updates: एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रीएग्जाम रिजल्ट आज होगा जारी
RSOS 10th 12th Result 2025 Declared DIRECT LINK
स्टेट ओपन स्कूल की दोनों 10वीं 12वीं परीक्षाओं में कुल 1,03,004 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें 10वीं के 53501 और 12वीं के 49503 स्टूडेंट्स है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 मई तक आयोजित हुई थी। भारत-पाक सीमा पर बीते दिनों बने युद्ध के हालातों के चलते प्रदेश के 6 जिलों (बीकानेर, जैसलमेर, फलौदी, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर) में राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद यह 28 से 30 मई तक आयोजित हुई थी। विभाग ने केवल 19 दिनों में परिणाम घोषित कर डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 46.1% और 12वीं का 49.1% रहा। दोनों परिणामों में छात्राओं ने बाजी मारी है। शिक्षामंत्री ने टॉपर छात्रा से फोन पर बात कर उन्हें सफलता के लिए बधाई दी।
कक्षा 10 में जयपुर जिले की हीना ने (89.8%) ने छात्रा वर्ग और अमान खान ने (85.4%) छात्र वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 12 में चूरू जिले की रुखसाना बानो (88.6%) और सिरोही जिले के गजेन्द्र सिंह देवड़ा (83.8%) ने प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों परीक्षाओं में प्रथम आने वाले को विद्यार्थियों को 21-21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
RSOS Rajasthan State Open Result 2025 Direct Link
How to Check RSOS 10th 12th Result 2025
- आप आरएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट rajasthanstateopenschool.com, rsosadmission.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर RSOS 10th 12th Result 2025 नाम के लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी कक्षा का चयन करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- RSOS 10th 12th Result 2025 स्क्रीन पर आ जाएगा, परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
RSOS Result 2025 Topper List: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल टॉपर लिस्ट
कक्षा 12 छात्र वर्ग में बालोतरा के सुमित ने 86 प्रतिशत, राजसमंद के प्रियांक ने 85.08 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं छात्रा वर्ग में चूरू की रुखसाना बेगम ने 88.06 प्रतिशत, डूंगरपुर की खुशबू जैन ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।
इसी प्रकार कक्षा 10वीं छात्र वर्ग में जोधपुर के अरमान ने 85.04 प्रतिशत और सिरोही के गजेंद्र सिंह ने 83.08 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पाया है। छात्रा वर्ग में जयपुर की हीना ने 89.08 प्रतिशत, फलोदी की ममता ने 85 प्रतिशत और जैसलमेर की चंदू कंवर ने 85 प्रतिशत नंबरों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।
rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: ऑनलाइन चेक करें नतीजे
राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा आज यानी 19 जून 2025 को ओपन बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम (Rajasthan RSOS 10th 12th Result 2025) जारी कर दिया गया है। नतीजे जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए एनरोलमेंट नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करना होगा।rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
कक्षा 10वीं या 12वीं में से किसी एक का चयन करने के बाद रोल नंबर, जन्मतिथि और कोड को दर्ज करके अपना फॉर्म सबमिट करें।
अंत में स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा। रिजल्ट चेक करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: यहां देखें 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट

rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: यहां देखें 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट

rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 46.1% और 12वीं का 49.1%
विभाग ने केवल 19 दिनों में परिणाम घोषित कर डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 46.1% और 12वीं का 49.1% रहा। दोनों परिणामों में छात्राओं ने बाजी मारी है। शिक्षामंत्री ने टॉपर छात्रा से फोन पर बात कर उन्हें सफलता के लिए बधाई दी।rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: टॉपर्स को मिलेंगे 21-21 हजार रुपये
कक्षा 10 में जयपुर जिले की हीना ने (89.8%) ने छात्रा वर्ग और अमान खान ने (85.4%) छात्र वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 12 में चूरू जिले की रुखसाना बानो (88.6%) और सिरोही जिले के गजेन्द्र सिंह देवड़ा (83.8%) ने प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों परीक्षाओं में प्रथम आने वाले को विद्यार्थियों को 21-21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: केवल 19 दिनों में परिणाम घोषित कर रचा इतिहास
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) के अंतर्गत मार्च-मई 2025 सत्र के अंतर्गत आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को जारी किया। विभाग ने बकर डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 46.1% और 12वीं का 49.1% रहा। दोनों परिणामों में छात्राओं ने बाजी मारी है। शिक्षामंत्री ने टॉपर छात्रा से फोन पर बात कर उन्हें सफलता के लिए बधाई दी।कक्षा 10 में जयपुर जिले की हीना ने (89.8%) ने छात्रा वर्ग और अमान खान ने (85.4%) छात्र वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 12 में चूरू जिले की रुखसाना बानो (88.6%) और सिरोही जिले के गजेन्द्र सिंह देवड़ा (83.8%) ने प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों परीक्षाओं में प्रथम आने वाले को विद्यार्थियों को 21-21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
RSOS 10th 12th Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर जाएं।होमपेज पर अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) का चयन करें।
अब एनरोलमेंट नंबर, जन्मतिथि, और दिया गया कोड भरें।
सबमिट पर क्लिक करें।
आपकी रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
आप चाहें तो मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: जारी हुआ रिजल्ट
जस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया गया है। Dept of Education, Rajasthan के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी जानकारी के अनुसार, RSOS Result 2025 10th 12th का रिजल्ट 11:30 बजे जारी किया गया।rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल टॉपर लिस्ट
कक्षा 12 छात्र वर्ग में बालोतरा के सुमित ने 86 प्रतिशत, राजसमंद के प्रियांक ने 85.08 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं छात्रा वर्ग में चूरू की रुखसाना बेगम ने 88.06 प्रतिशत, डूंगरपुर की खुशबू जैन ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।इसी प्रकार कक्षा 10वीं छात्र वर्ग में जोधपुर के अरमान ने 85.04 प्रतिशत और सिरोही के गजेंद्र सिंह ने 83.08 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पाया है। छात्रा वर्ग में जयपुर की हीना ने 89.08 प्रतिशत, फलोदी की ममता ने 85 प्रतिशत और जैसलमेर की चंदू कंवर ने 85 प्रतिशत नंबरों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।
rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: कक्षा 10वीं के टॉपर्स के नाम
कक्षा 10वीं छात्र वर्ग में जोधपुर के अरमान ने 85.04 प्रतिशत और सिरोही के गजेंद्र सिंह ने 83.08 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पाया है। छात्रा वर्ग में जयपुर की हीना ने 89.08 प्रतिशत, फलोदी की ममता ने 85 प्रतिशत और जैसलमेर की चंदू कंवर ने 85 प्रतिशत नंबरों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: कक्षा 12वीं के टॉपर्स के नाम
कक्षा 12 छात्र वर्ग में बालोतरा के सुमित ने 86 प्रतिशत, राजसमंद के प्रियांक ने 85.08 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं छात्रा वर्ग में चूरू की रुखसाना बेगम ने 88.06 प्रतिशत, डूंगरपुर की खुशबू जैन ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: वेबसाइट क्रैश!
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट देखने में छात्रों को परेशानी हो रही है। वेबसाइट आसानी से ओपन नहीं हो रही है।rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से खबर। 10वीं एवं 12वीं का परिणाम किया जारी, मार्च–मई 2025 सत्र में आयोजित परीक्षा का परिणाम किया जारी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परीक्षा परिणाम किया जारीrsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: ऐस से देखें रिजल्ट
कुछ मामलों में, आप RSOS मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: रिजल्ट हुआ जारी
तय समय के अनुसार 11:30 बज चुके हैं और राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: चेक करें रिजल्ट
छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आरएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: शिक्षा मंत्री करेंगे जारी
आज प्रातः 11:30 बजे शिक्षा संकुल परिसर, जयपुर से राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा मार्च–मई 2025 सत्र के अंतर्गत आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे।rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: खत्म हुआ इंतजार
rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: रिजल्ट जारी होने में केवल 2 मिनट बाकी हैं और इसी के साथ राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म हो जाएगाrsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: ये रहा डायरेक्ट लिंक
छात्र सीधे इस लिंक https://rsos.rajasthan.gov.in/home/dptHome के जरिए भी RSOS 10th, 12th Result 2025 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: कई जगह स्थगित हुई थीं परीक्षाएं
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते बीकानेर, जैसलमेर, फलौदी, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर जिलों में परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाया गया। इन छह जिलों में शेष परीक्षाएं 28 मई से 30 मई 2025 के बीच संपन्न हुईं।rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: कुल कितने छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा आयोजित मार्च-मई 2025 सेशन की परीक्षा में कुल 1,03,004 छात्र सम्मिलित हुए थे। इसमें कक्षा 10वीं के 53,501 और कक्षा 12वीं के 49,503 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: इतने नंबर पास होने के लिए जरूरी
छात्रों को 10वीं एवं 12वीं कक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।RSOS Result 2025 Live: बीते साल 12वीं का रिजल्ट कैसा रहा
RSOS Result 2025 Live: बीते साल 12वीं कक्षा में 63.09 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की थी। इंटरमीडिएट में 62.08 प्रतिशत लड़कों वहीं 63.84 फीसदी लड़कियों ने सफलता प्राप्त की थी।RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल टॉपर 2024
10वीं की परीक्षा में डिंपल कुमावत ने 87.04 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान वहीं 12वीं कक्षा में प्रियंका पवांर ने 86.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया था।RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं रिजल्ट 2024
पिछले वर्ष राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं कक्षा में 80.33 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी। इसमें से लड़कों का पास प्रतिशत 66.80% एवं लड़कियों का पास प्रतिशत 90.44% दर्ज किया गया था।RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
राजस्थान ओपन बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको एनरोलमेंट नंबर, जन्मतिथि एवं दिया गया कोड भरकर सबमिट करना होगा।
इसके बाद नतीजे स्क्रीन पर ओपन हो जायेंगे जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर पाएंगे।
RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: जारी हो गया राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट?
RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट 10वीं 12वीं कक्षा की परीक्षा में बैठे छात्र जानना चाहते हैं कि क्या रिजल्ट जारी हो गया है। आपको बता दें कि रिजल्ट 11:30 बजे जारी होगा।RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: एनआइओएस का रिजल्ट हो चुका है जारी
NIOS Result 2025 Class 12: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) द्वारा सीनियर सेकेंडरी (12th) एग्जाम का आयोजन 9 अप्रैल से 19 मई 2025 तक करवाया गया था। अब इस एग्जाम में भाग लेने वाले सभी छात्रों का परिणाम (NIOS 12th Result 2025) घोषित कर दिया गया है। स्टूडेंट्स तुरंत ही अपने परिणाम की जांच NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट www.nios.ac.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: कैसे देख सकते हैं रिजल्ट
आरएसओएस की ओर से नतीजे जारी होने के बाद छात्रों को इसे चेक करने के लिए एनरोलमेंट, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। ऐसे में जो छात्र अपना एनरोलमेंट नंबर भूल गए हैं वे तुरंत ही अपना एडमिट कार्ड ढूंढ़कर अपने पास रख लें।RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: 20 मिनट में रिजल्ट
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अब से 20 मिनट के भीतर जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रिजल्ट जारी करेंगे।RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: शिक्षा संकुल परिसर, जयपुर में तैयारी पूरी
शिक्षा संकुल परिसर, जयपुर से राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा मार्च–मई 2025 सत्र के अंतर्गत आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। शिक्षा संकुल परिसर, जयपुर में परिणाम घोषित करने की पूरी तैयारी हो चुकी है।RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: 30 मिनट में रिजल्ट
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अब से 30 मिनट के भीतर जारी कर दिया जाएगा।RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: ये रहा रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
शिक्षा मंत्री की ओर से रिजल्ट घोषित होते ही नतीजों का डायरेक्ट लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in और rsosapps.rajasthan.gov.in/rsos पर एक्टिव कर दिया जायेगा।Rajasthan State Open School Result 2025 Live: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट
Here's the information neatly organized in table format:| **Highlights** | **Details** |
|----------------------------|-----------------------------------------------------------|
| **Exam name** | Rajasthan State Open School Examination |
| **Board name** | Rajasthan State Open School, Jaipur |
| **Result name** | Rajasthan RSOS Results 2025 |
| **Official website** | [rsos.rajasthan.gov.in](http://rsos.rajasthan.gov.in) |
| **Result website** | [rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos](http://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos) |
| **Exam dates** | April 21–May 16, 2025 |
| **Postponed exam dates** | May 28–30, 2025 |
| **Result date** | 19-Jun-2025 |
RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया पोस्ट
आज प्रातः 11:30 बजे शिक्षा संकुल परिसर, जयपुर से राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा मार्च–मई 2025 सत्र के अंतर्गत आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परिणाम हेतु अग्रिम शुभकामनाएँ।RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: पास होने के लिए चाहिए कितने नंबर
छात्रों को 10वीं एवं 12वीं कक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जो छात्र इस परीक्षा में फेल हो जायेंगे वे दोबारा एग्जाम देकर अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।RSOS Rajasthan State Open School Result 2025 Live: पिछले साल किसने किया था टॉप
10वीं की परीक्षा में डिंपल कुमावत ने 87.04 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान वहीं 12वीं कक्षा में प्रियंका पवांर ने 86.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया था।
NFL Result 2025: जारी हो गया नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, nationalfertilizers.com से करें चेक

Education News: अब केवल किताबों की नहीं बल्कि हुनर की भी होगी पढ़ाई, स्कूली शिक्षा को मिला नया आयाम

Current Affairs: भिखारी ठाकुर कौन हैं, जिनके लिए उठ रही भारत रत्न की मांग, कहा जाता है 'भोजपुरी का शेक्सपियर'

UPSC CMS Admit Card 2025 OUT: यूपीएससी ने जारी किया सीएमएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें चेक

SSC CPO Notification 2025: जल्द जारी होने वाला है एसएससी सीपीओ भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें योग्यता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited