साइंस में प्रिया, कॉमर्स में रोशनी और आर्ट्स में अंकिता ने किया टॉप
secondary.biharboardonline.com result, interresult2025.com, BSEB Bihar Board Inter Result 2025 Link (बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट लिंक), biharboardonline bihar gov in: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र Official website interresult2025.com और interbiharboard.com पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
साइंस स्ट्रीम में 91.29% अंकों के साक लड़कियां रहीं आगे, लड़कों का पास प्रतिशत 88.63%
bihar school examination board result - स्ट्रीम वाइज कितने आए फर्स्ट डिवीजन, देखें पिछले साल की पूरी सूची
- विज्ञान फर्स्ट डिवीजन - 325,848
- विज्ञान सेकेंड डिवीजन - 209,705
- विज्ञान थर्ड डिवीजन - 6,455

साइंस में प्रिया, कॉमर्स में रोशनी और आर्ट्स में अंकिता ने किया टॉप
BSEB Bihar Board Inter Result 2025 Link (बीएसईबी पटना बोर्ड इंटर रिजल्ट लिंक 2025) Bihar Board 12th Result Online Official website Link biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com, biharboardonline.com LIVE Updates: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज मंगलवार 25 मार्च 2025 को ठीक 1 बजकर 15 मिनट पर इंटर के रिजल्ट का ऐलान कर (Bihar Board 12th Sarkari Result 2025) गया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com, interreslt2025.com, interbiharboard.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच (BSEB 12th Result website List) हुई थी, जबकि 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच निर्धारित थी। हालांकि आज 10वीं के नतीजे नहीं केवल इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी किए जा रहे हैं। परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। वहीं अब रिजल्ट घोषित होने जा रहा है।
Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स की लिस्ट (inter bihar board.com)
बीते वर्ष यानी बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में मृत्युंजय कुमार ने 96.20 पर्सेंट मार्क्स प्राप्त कर टॉप किया था। वहीं सिमरन गुप्ता, वरुण कुमार ने 95.40% अंक प्राप्त कर सेकेंड स्थान प्राप्त किया था। जबकि प्रिंस कुमार 95.20% नंबर के साथ तीसरे नंबर पर थे। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड वर्ष भी टॉपर्स की लिस्ट जारी करेगा। नतीजे का ऐलान होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
बता दें, कुछ मिनट में जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
BSEB Bihar Board 12th Result 2025 (inter bihar board.com)
- secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Result वाले लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना Roll Number, Roll Code और DOB दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
Bihar Board Result 2025 (inter bihar board.com)
रिजल्ट जारी होने के बाद यदि साइट क्रैश होती है तो छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाएं। BIHAR12Roll Number टाइप करके 56263 पर भेजें। रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा। यहां पास होने के लिए छात्रों के थ्योरी यानी लिखित परीक्षा में 30% मार्क्स, प्रैक्टिकल परीक्षा में 40% मार्क्स चाहिए होंगे।
साइंस स्ट्रीम का कैसे गया रिजल्ट? देखें पिछले साल की पूरी सूची! 2024 में विज्ञान स्ट्रीम से फर्स्ट डिवीजन 325,848 छात्र आए थे, विज्ञान स्ट्रीम से सेकेंड डिवीजन 209,705 छात्र आए थे, जबकि विज्ञान स्ट्रीम से थर्ड डिवीजन 6,455 आए थे।
BSEB Bihar Board 12th Inter Result 2025 LIVE: टॉपर्स की मिलेगा इतना इनाम
BSEB Bihar Board 12th Inter Result 2025 LIVE अगर टॉपर्स की बात करें तो बिहार बोर्ड ने इंटर टॉपर को इनाम देने की घोषणा भी की है। पहले स्थान पर आने वाले को दो लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसी तरह दूसरे स्थान पर आने वाले को 1.50 लाख, तीसरे स्थान पर आने वाले को 50 हजार और चौथे एवं पांचवें स्थान पर आने वाले को 30-30 हजार रुपये देने की घोषणा हुई है। वहीं, लैपटॉप और मेडल से भी सम्मानित किया जाएगा।BSEB Bihar Board 12th Inter Result 2025 LIVE: राज्य के शिक्षा मंत्री ने क्या कहा....
BSEB Bihar Board 12th Inter Result 2025 LIVE बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, ''देश में सबसे पहले बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी किया है। इसमें कई नई तकनीकों की मदद ली गई, जिसके कारण रिजल्ट जल्दी जारी हो सका। गर्ल्स स्टूडेंट्स टॉप कर रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की योजनाओं का लाभ छात्रों को मिल रहा है।Bihar Board 12th Result LIVE: कैसे चेक करें रिजल्ट
- secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Result वाले लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना Roll Number, Roll Code और DOB दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
interresult2025.com, BSEB Bihar Board 12th Result LIVE: इस लिंक से डायरेक्ट चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।interresult2025.com और interbiharboard.com
Bihar Board 12th Result LIVE: बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के टॉपर
Bihar Board 12th Result LIVE बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में राज्य में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि आकाश कुमार ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।BSEB Bihar Board Inter Result 2025 LIVE - कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट गया 94.77%
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2025 के लिए कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें कॉमर्स स्ट्रीम में 94.77% छात्र पास हुए हैं।इंडिया रिजल्ट Live Update- साइंस स्ट्रीम में लड़के या लड़कियां कौन रहे आगे
- साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत: 91.29%
- साइंस स्ट्रीम में लड़कों का पास प्रतिशत: 88.63%
bseb bihar board 12th result 2025 live - शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया था रिजल्ट
बिहार बोर्ड इंटर के नतीजों की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। नतीजों के साथ साझा की जाने वाली अन्य जानकारियाँ हैं पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें और संबंधित जानकारी।bseb 12th result 2025 check online link - बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 के सभी टॉपर

Bihar Board 12th Result 2025 via SMS
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी), पटना ने आज कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर दिया है। अगर रिजल्ट आने के बाद वेबसाइट खुलने में दिक्कत लगे, तो आप SMS के जरिये भी रिजल्ट देख सकते हैं।education galaxy Live - देखें किस स्ट्रीम में कितने छात्र हुए पास
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। देखें किस स्ट्रीम में कितने छात्र हुए पास- कॉमर्स स्ट्रीम: 94.77 प्रतिशत
- साइंस स्ट्रीम: 89.50 प्रतिशत
- आर्ट्स स्ट्रीम: 82.75 प्रतिशत
rojgar result — 86.5 छात्र हुए पास
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा जारी 12वीं रिजल्ट में बताया गया है कि इस बार करीब 86.5 फीसदी पास छात्र छात्रा पास हुए हैं।BSEB 12th Topper: साइंस स्ट्रीम से 'सुप्रिया जायसवाल' ने किया टॉप

https://www.timesnowhindi.com/education/bihar-board-12th-result-2025-link-at-active-at-interbiharboard-com-check-here-bihar-board-inter-science-result-2025-topper-article-119464795
interresult2025.com और interbiharboard.com से देखें नतीजे
- राजधानी पटना के BSEB मुख्यालय में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के सामने बिहार गोर्ड 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए गए हैं। परिणाम घोषित हो चुके हैं,
- छात्र आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर नतीजे देख सकते हैं।
bihar board result check Live - 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर परीक्षा पास की
- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने जारी किया बिहार बोर्ड 12वीं इंटरमीडिएट का रिजल्ट।
- बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेसवार्ता में बताया कि 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर परीक्षा पास की।
bihar board inter ka result Live - जारी हुआ रिजल्ट, interbiharboard.com से करेंं चेक
बीएसईबी या बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मंगलवार को बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 2025 घोषित कर दिए। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर देख सकते हैं।बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025, जारी हो गया रिजल्ट देखें सबसे पहले
- बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 अपने तय समय पर जारी किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है, जानें किसने किया टॉप
- बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पिछले साल यानी 2024 में आर्ट्स स्ट्रीम में तुषार कुमार ने 96.4% अंक हासिल कर टॉप किया।
biharboardonline bihar gov in live - हो गया समय, शुरू हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है, जैसा कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कल बताया था कि इन रिजल्ट को 27 मार्च को दोपहर बाद 1:15 पर जारी किया जाएगा, ठीक ऐसा ही हो रहा है, इन रिजल्ट को जारी किया जा रहा है।Bihar Board 12th Result Live: टॉप करने के लिए कितने अंक चाहिए
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के टॉपर्स काफी चर्चा में रहते है। पिछले साल की बात करें, तो 2024 में टॉप करने वाले छात्रों ने 500 में से 475 से 485 अंक के बीच स्कोर किया था। इससे पहले 2023 में भी टॉपर्स ने 470 से 475 अंक हासिल किए थे। वहीं 2022 में टॉपर्स के अंक 475 से 480 के बीच थे, जबकि 2021 में कोविड-19 महामारी के बावजूद टॉपर्स ने 470 से 480 अंक तक अंक हासिल किए थे।interresults.com 2025 Live - किस-किस वेबसाइट में देख सकते हैं 12वीं के नतीजे
बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट 2025 केवल इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर देखा जा सकेगा:- interresult2025.com
- interbiharboard.com
biharboardonline bihar gov in live - ये रहे टॉपर 2024
बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स टॉपर्स- बिहार बोर्ड 12वीं विज्ञान- मृत्युंजय कुमार- 96.20%
- बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स- तुषार कुमार- 96.40%
- बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स- प्रिया कुमारी- 95.60%
india result live - बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024: 524,939 छात्र आए फर्स्ट डिवीजन
- कुल फर्स्ट डिवीजन आने वाने छात्रों की संख्या - 524,939
- कुल सेकेंड डिवीजन आने वाने छात्रों की संख्या - 504,897
- कुल थर्ड डिवीजन आने वाने छात्रों की संख्या - 96,595
bihar bord online.com, online update stm, fast job, bihar board 12th marksheet download live - देखं बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट
- पिछले साल कॉमर्स फर्स्ट डिवीजन आने वाले छात्रों की संख्या — 25,157
- कॉमर्स सेकेंड डिवीजन आने वाले छात्रों की संख्या — 10,678
- कॉमर्स थर्ड डिवीजन आने वाले छात्रों की संख्या — 1,794
bseb 12th result 2024 date live - स्ट्रीम वाइज कितने आए फर्स्ट डिवीजन, देखें फटाफट
स्ट्रीम वाइज कितने आए फर्स्ट डिवीजन, देखें फटाफट- विज्ञान फर्स्ट डिवीजन - 325,848
- विज्ञान सेकेंड डिवीजन - 209,705
- विज्ञान थर्ड डिवीजन - 6,455
biharboardonline bihar gov in - बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स डिवीजन वाइज स्टूडेंट्स
बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स डिवीजन वाइज स्टूडेंट्स- आर्ट्स फर्स्ट डिवीजन - 173,823
- आर्ट्स सेकेंड डिवीजन - 284,454
- आर्ट्स थर्ड डिवीजन - 88,344
inter bihar board.comLive: पास छात्रों को मिलेगी जेईई और नीट की फ्री कोचिंग
IIT और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी करनं की जरूरत होती है, आज बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद बहुत से छात्रों का अगला टारगेट होगा जेईई और नीट की तैयारी करना, बता दें, बीएसईबी फ्री कोचिंग की सुविधा भी देता है। बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग के लिए 26 मार्च 2025 तक अप्लाई करना होगा। इसकी डिटेल BSEB के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर चेक किया जा सकता है।inter bihar board.com live: पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक राज्य के 1677 केंद्रों पर किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12,92,313 छात्र शामिल हुए थे।biharboardonline bihar gov in Live - बिहार बोर्ड रिजल्ट 27 को नहीं आज ही होगा जारी
हाल ही खबर आई थी कि Bihar Board 12th Results 2025 को 27 मार्च को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा, ये खबर पूरी तरह फेक थी, क्योंकि इन रिजल्ट को आज (Bihar Board 12th Result 2025 Date and Time) 27 मार्च को दोपहर बाद 1:15 पर जारी किया जा रहा है।biharboardonline bihar gov in, Bihar Board 12th Result Live: रिजल्ट के बाद रीचेकिंग सकेंगे कॉपी
Bihar Board 12th Result 2025 BSEB कुछ देर में जारी होने वाला है, बता दें ज्यादातर छात्र अपने नंबर से संतोष कर सकते हैं, लेकिन जिन्हें आपत्ति होगी वे रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकेंगे, जिसके बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जाएगा। BSEB Full Form - Bihar School Examination Boardbiharboardonline bihar gov in, BSEB Bihar Board Inter Result 2025 Link Live: देखिए पिछले साल के साइंस स्ट्रीम के टॉप 5 छात्र
- मृत्युंजय कुमार- 481, 96.20%
- सिमरन गुप्ता- 477, 95.40%
- वरुण कुमार- 477, 95.40%
- प्रिंस कुमार- 476, 95.20%
- आकृति कुमारी- 475, 95.00%
biharboardonline bihar gov in Result 2025, BSEB Inter Result 2025 Live - निकाल लीजिए एडमिट कार्ड, ऐसे देखें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
biharboardonline bihar gov in Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज 25 मार्च को 2025 के लिए कक्षा 12 के परिणाम जारी करेगी। विज्ञान, वाणिज्य और कला स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ होगा जारी। हर साल की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रहा है।bihar board 12th result 2025 roll number live - बिहार बोर्ड रिजल्ट हुआ जारी? रोल नंबर से करें चेक
bihar board 12th result 2025 roll number के साथ रोल कोड से ऑनलाइन देखा जा सकेगा। बता दें, BSEB 12th Result 2025 Check Online करने के लिए इस पेज पर बने रहें।biharboardonline bihar gov in Result 2025, BSEB Inter result at interresult2025.com
हो जाएं तैयार! BSEB आज दोपहर 1:15 बजे 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने Bihar Board 12th Result 2025 Official Notice में कहा है कि 'जब परीक्षा फल जारी किया जाएगा तब इस अवसर पर एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार भी उपस्थित होंगेBSEB Inter Result 2025 Live - इस समय शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने तैयारी तेज कर दी है, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड 12वीं के नतीजों को जारी करेगा। इन रिजल्ट को आधिकारिक तौर पर www.interresult2025.com और interbiharboard.com पर जारी किया जाएगा। एक जानकारी के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस 1 बजे के बाद शुरू होगी।BSEB Inter Result 2025 Link LIve - देखें बोर्ड की आधिकारिक साइट
interbiharboard.com live - घोषित होने पर, छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर अपना रिजल्ट मिलेगा। परिणाम टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन पेज पर भी प्रदर्शित किया जाएगा। छात्र अपने फोन पर परिणाम अलर्ट प्राप्त करने के लिए timesnowhindi.com/education पर अपना परिणाम देख सकेंंगे।NOTE:
BSEB Bihar Board 12th Result, interesult2025.com, interbiharboard.com 2025 LIVE: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज दोपहर तक स्कूल (Bihar Board 12th Result 2025) घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट का ऐलान होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com, bsebmatric.org पर जाकर चेक छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों से अनुरोध है कि लगातार ऑफिशियल वेबसाइट पर पैनी नजर बनाए रखें। साथ ही हमारे इस लाइव ब्लॉग पर विजिट करते रहें। बिहार इंटर 2025 का रिजल्ट जारी, जाने कैसे करें रिजल्ट चेक और क्या है पूरी प्रक्रिया हमारे इस लाइव ब्लॉग पर
BSEB Inter Result 2025 Link - केवल इन दो वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
BSEB Official Website: बीएसईबी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि Bihar Board 12th Result 2025 BSEb केवल दो साइट से देखा जा सकेगा।- interresult2025.com
- interbiharboard.com
BSEB Inter Result 2025 results.biharboardonline.com LIVE: एसएमएस के जरिए रिजल्ट
- मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाएं।
- BIHAR12Roll Number टाइप करके 56263 पर भेजें।
- मार्क्स आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसके बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
BSEB 12th Result 2025 biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट का लिंक
- secondary.biharboardonline.com
- results.biharboardonline.com
- interreslt2025.com
- interbiharboard.com
बीएसईबी पटना बोर्ड इंटर रिजल्ट लिंक, secondary.biharboardonline.com result 2025 LIVE: कब हुई थी परीक्षा
BSEB Bihar Board 12th Inter Result 2025 LIVE बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 1 से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र शामिल हुए थे।
Assam HS Result 2025: असम बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट ahsec.assam.gov.in या resultsassam.nic.in पर

ICSE ISC Results 2025: आईसीएसई 10वीं व आईएससी 12वीं रिजल्ट आज, cisce.org पर एक्टिव होगा लिंक

Kerala SSLC Result 2025: घोषित हुई केरल बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट, 9 मई को इस समय जारी होंगे नतीजे

CISCE ISC, ICSE Result 2025 LIVE: आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं रिजल्ट बस कुछ देर में, cisce.org पर एक्टिव होगा लिंक

resultsassam.nic.in, Assam HS Result 2025 Live: हो गई घोषणा, resultsassam.nic.in पर जारी होगा असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited