NEET 2022 : परीक्षा तारीखों की जल्‍द होगी घोषणा, इन 5 चरणों में पूरी होगी एप्‍लीकेशन प्रॉसेस

NTA द्वारा जल्‍द ही NEET 2022 का परीक्षा शेड्यूल जारी किए जाने की संभावना है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पांच चरणों में पूरी होगी। फरवरी में एप्‍लीकेशन विंडो खुलने की संभावना है।

NEET 2022
NEET 2022  |  तस्वीर साभार: BCCL

NEET Exam 2022 Latest News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आने वाले समय में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2022 का आयोजन किया जाना है। परीक्षा तारीखों की घोषणा जल्‍द होने की उम्‍मीद है। हालांकि अभी परीक्षा तारीखों को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस संबंध में जल्‍द ही NTA की ओर से अधिसूचना जारी की जा सकती है।

बताया जा रहा है कि NEET को लेकर NTA जल्‍द ही परीक्षा शिड्यूल जारी कर सकता है। परीक्षा के लिए एप्‍लीकेशन विंडो फरवरी 2022 से खुलने की उम्‍मीद की जा रही है, जो मार्च 2022 तक खुली रहेगी। यानी इस बीच अभ्‍यर्थी NEET 2022 परीक्षा के लिए आवेदन दाखिल कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि NTA इस साल दो बार NEET परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर रहा है।

NEET UG 2022 Preparation Tips: फिजिक्स सेक्‍शन में बेहतर नंबर पाने के लिए ऐसे करें तैयारी, जानें परीक्षा पैटर्न और स्‍कोरिंग प्‍वाइंट

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, NTA मई 2022 में NEET का आयोजन कर सकता है। इसके लिए अभ्‍यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट neet.ntanic.in के जरिये आवेदन कर सकेंगे। NEET एप्‍लीकेशन पांच चरणों में भरा जा सकेगा, जिसके लिए कुछ दस्‍तावेजों की उन्‍हें आवश्‍यकता होगी। 

NEET MDS Exam 2022: नीट एमडीएस के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्‍ट्रेशन, जानें आवेदन प्रक्रिया और योग्‍यता

यहां जानें कैसे कर सकते हैं NEET 2022 के लिए आवेदन : 

  1. नीट 2022 रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. आवेदन पत्र भरें, इसमें नाम, संपर्क विवरण जैसे सभी व्यक्तिगत विवरण सावधानीपूर्वक भरना होगा, पासवर्ड जेनरेट करना होगा। इसके बाद आपके पास एक ऑटो-जेनरेटेड एप्लिकेशन नंबर आएगा, जिसे अपने पास लिखकर रख लें।
  3. तीसरे चरण में आपको अपनी फोटो, साइन अपलोड करने होंगे। इसके लिए पासपोर्ट साइज फोटो और हस्‍ताक्षर की स्‍कैन कॉपी पहले से कराकर अपने पास रख लें। फोटो का स्‍वरूप jpeg या jpg होना चाहिए।
  4. चौथे चरण में अभ्‍यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है। इसके लिए आप किसी भी ऑनलाइन मोड जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, पेटीएम और UPI या नेट बैंकिंग जैसे माध्‍यमों का चयन कर सकते हैं।
  5. आखरी व पांचवें चरण में NEET 2022 के आवेदन पत्र प्रिंट ले लें या फिर इसे डाउनलोड कर लें। 
अगली खबर