भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। चहल ने यूट्यूबर और कॉरियोग्राफर धनश्री वर्मा को अपना हमसफर बनाया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। चहल ने यूट्यूबर और कॉरियोग्राफर धनश्री वर्मा को अपना हमसफर बनाया है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एकसाथ रोके की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हमने 'हां' कहा, अपने परिवार वालों के साथ।' युजी ने एक जबकि धनश्री ने रोके की तीन फोटोज शेयर की।
युजी-धनश्री ने शनिवार को रोका सेरेमनी के जरिये अपने रिश्ते के जुड़ने की जानकारी फैंस से शेयर की।
युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा का बड़ा फैन बैस है। वह अपने डांस मूव्स के कारण काफी लोकप्रिय हैं। दिल बेचारा पर धनश्री का डांस वायरल हुआ था।
धनश्री वर्मा एक यूट्यूबर और कॉरियोग्राफर हैं। बता दें कि रोका से पहले चहल और धनश्री एकसाथ कुछ जुम वर्कशॉप्स में नजर आए हैं।
युजवेंद्र चहल के जैसे धनश्री वर्मा की फैन फॉलोइंग जबर्दस्त हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। यही वजह है कि कई फैंस धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया सनसनी भी बुलाते हैं।
धनश्री वर्मा के यूट्यूब चैनल का नाम स्केंचर्स हैं। उनके यूट्यूब पर 1.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
धनश्री वर्मा की इंस्टाग्राम पर भी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग हैं। उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
धनश्री वर्मा अपनी चुलबुली अदाओं और प्यारी सी मुस्कान की वजह से भी फैंस के बीच लोकप्रिय हैं।
धनश्री वर्मा बॉलीवुड गानों पर डांस करती हैं और उन्होंने हिप-हॉप की ट्रेनिंग ली है।
धनश्री वर्मा की फेसबुक प्रोफाइल से पता चला कि वह मुंबई में रहती हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई नवी मुंबई के डॉ डी वाय पाटिल यूनिवर्सिटी से की है।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।