सिडनी: युजवेंद्र चहल रविवार को पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने इस मामले में टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है। चहल ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। 30 साल के चहल के अब फटाफट क्रिकेट में 59 विकेट हो गए हैं। उन्होंने 44 मैचों में इतने विकेट चटकाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज था। मगर अब चहल उनके साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
हालांकि, इसी मैच में युजवेंद्र चहल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन खर्च करने के मामले में चहल शीर्ष भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। यह तीसरा मौका था जब चहल के 4 ओवर के कोटे में 50 से ज्यादा रन खर्च हुए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में 51 रन देकर तीन विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और क्रुणाल पांड्या दो-दो बार 50 से ज्यादा रन खर्च कर चुके हैं।
बता दें कि युजवेंद्र चहल को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। रवींद्र जडेजा के चोटिल होने पर चहल कनकशन सब्स्टीट्यूट बनकर मैदान पर आए थे और उन्होंने तीन विकेट चटकाकर भारत को जीत दिलाई थी। भारत ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से मात दी थी। तब युजवेंद्र चहल के टी20 इंटरनेशनल करियर में विकेटों की संख्या 58 हो गई थी। इसके बाद उनके पास मौका आया कि जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी करे या फिर उनसे आगे निकल जाएं।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।