साउथैम्पटन: जेसन होल्डर की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने कोरोना के कहर के बीच इंग्लैंड दौरे पर विजयी आगाज किया है। साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन जीत के लिए मिले 200 रन के लक्ष्य को जर्मेन ब्लैकवेल की 95 रन की शानदार पारी की बदौलत 4 विकेट रहते हासिल कर लिया।
इस मैच में जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सालों पुराना टेस्ट रिकॉर्ड बरकरार रखा है। वेस्टइंडीज के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ कि वो चौथी पारी में जीत के लिए मिले 200 या उससे कम रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हारी नहीं है। ये सिलसिला साउथैम्पटन टेस्ट में भी जारी रहा।
200 से कम लक्ष्य की पीछा करते हुए दर्ज की 55वीं जीत
साउथैम्पटन में 200 रन का लक्ष्य मिलते ही यह निश्चित हो गया था कि मैच में कैरेबियाई टीम को हार का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मैच से पहले वेस्टइंडीज को 60 बार टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में 200 या उससे कम का लक्ष्य मिला था। उसमें से 54 बार उसे जीत हासिल हुई थी जबकि 6 मैच ड्रॉ समाप्त हुए।
200 रन के करीब का कोई लक्ष्य जब वेस्टइंडीज हासिल नहीं कर पाई है ऐसा साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में हुआ था। उस मैच में वेस्टइंडीज की टीम 204 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी थी।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।