नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सीरीज में व्यस्त हैं। कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं। कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पत्नी अनुष्का शर्मा को विशेष अंदाज में बधाई दी है। बता दें कि 11 दिसंबर 2017 को कोहली-अनुष्का ने इटली के टस्कनी में शादी की थी और तभी से दोनों की दूसरी पारी का आगाज हुआ था।
बता दें कि सालगिरह के खास मौके पर कोहली ने अनुष्का के साथ अपनी शादी की खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, '3 साल और जीवनभर एक साथ।'
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण एक-दूसरे के साथ कम समय बिताने का मौका मिलता है। जहां कोहली लगातार क्रिकेट के कारण यात्राओं पर रहते हैं, वहीं अनुष्का अपनी फिल्मों और अन्य प्रतिबद्धतओं के कारण व्यस्त रहती हैं। मार्च 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद इस जोड़ी ने एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताया। अनुष्का शर्मा तो कोहली के साथ यूएई भी गई थीं, जहां आईपीएल में उनके पति रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा, 'हमारी शादी के शुरूआती 6 महीनों में हमने साथ में केवल 21 दिन बिताए थे। जी हां, मैंने गिने थे वो दिन। जब मैं विदेश में उनसे मिलने जाती थी, तो हम एक बार के खाने पर मिल पाते थे। हमारे लिए यह समय काफी था।' अनुष्का शर्मा जल्द ही मां बनने वाली हैं। विराट कोहली ने पैतृक अवकाश लिया है और वह अपनी पत्नी के साथ रहेंगे।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।