नई दिल्लीः ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब विदेशी खिलाड़ियों से लेकर भारतीय फैंस तक, सभी युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर निशाना साधते थे। इतनी आलोचनाओं के बावजूद ना टीम प्रबंधन ने इस खिलाड़ी पर से भरोसा खोया और ना ही इस खिलाड़ी ने खुद हौसला खोया। पंत ने तीसरे टेस्ट की तरह चौथे टेस्ट में भी अपना दम दिखाया और 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब जीता। अब आलम ये है कि भारत ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी पंत की तारीफ करते नहीं थक रहे। दिग्गज विरोधी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने भी पंत की तारीफ की है।
चौथे टेस्ट में 89 रन की नाबाद पारी खेल कर भारत को मैच और सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि वो ‘असाधारण प्रतिभा’ है। पंत की 138 गेंदों पर खेली गई इस नाबाद पारी के दम पर भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के आखिरी दिन 328 रन का लक्ष्य हासिल करके ब्रिसबेन के गाबा में पिछले 32 साल से चली आ रही आस्ट्रेलियाई बादशाहत खत्म करने के साथ ही श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया।
ऑस्टेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘वो (पंत) एक असाधारण प्रतिभा है जैसा कि हमने देखा है, उसने मैच के पांचवें दिन बहुत ही शानदार पारी खेली। वो मैच को हमसे दूर ले गया।’’
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।