मैनचेस्टर: एड़ी की चोट से उबरे तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल को आठ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड पहुंची वेस्टइंडीज टीम में गेब्रियल रिजर्व में थे, लेकिन फिटनेस और अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया।
अब वह मजबूत तेज आक्रमण का हिस्सा है, जिसमें कप्तान जैसन होल्डर, केमार रोच, चेमार होल्डर, अलजारी जोसेफ और रेमन रीफर शामिल हैं। वेस्टइंडीज के चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, 'मुझे खुशी है कि शेनन टेस्ट टीम में हैं। उनके पास अनुभव और कौशल दोनों है।' इस सीरीज से कोरोना वायरस महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होगी।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।