अब आईपीएल 2021 (IPL 2021) को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। आने वाले दिनों में कोरोना की स्थिति भारत में कैसी होगी इस पर फैसला होगा कि आखिर आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में होगा या फिर यूएई में। खबरों के मुताबिक बीसीसीआई की एक बैठक में ये फैसला हुआ है कि आईपीएल नीलामी फरवरी में आयोजित होगी और इस बार बड़ी नहीं बल्कि छोटी नीलामी (Mini Auction) होगी।
आईपीएल ट्रेड विंडो खुल चुकी हैं और बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि 21 जनवरी तक सभी टीमों को उन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है जिसको वो रिटेन करना चाहते हैं। आठ आईपीएल टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 85 करोड़ की राशि होगी और 2021 की नीलामी के लिए बजट राशि में इजाफा नहीं होगा। अब आईपीएल नीलामी के लिए किस टीम के पास कितनी रकम बची है। आइए जानते हैं।
कुछ अहम बातें
मुंबई इंडियन्स के संभवत: अपने सभी बड़े खिलाड़ियों को रिटेन करने की जरूरत है क्योंकि उसका संयोजन अच्छा है। टीम हालांकि अपने एक करोड़ 95 लाख रुपये के बजट में इजाफे के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।