माउंट मॉनगनुई: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को यहां तीसरा और अंतिम मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे मेजबान टीम ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2-0 से अपने नाम की। लगातार बारिश के कारण सिर्फ 2.2 ओवर के बाद मैच रद्द कर दिया गया। बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर का यह न्यूजीलैंड के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान के तौर पर पर्दापण मैच था।
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने तेज शुरूआत की। ओपनर्स आंद्रे फ्लेचर और ब्रैंडन किंग ने पहले ओवर में 12 रन जुटा लिये थे। किंग ने सात गेंद खेली और इसमें एक चौके व एक छक्के से 11 रन जुटाये। वह अगले ओवर की दूसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन को सीरीज का छठा विकेट देकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आसमान साफ हो गया, लेकिन हल्की बारिश तेज होती गई, जिससे खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा। भारी बारिश जारी रही और करीब दो घंटे के विलंब के बाद मैच रद्द कर दिया गया।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।