ढाका: खेल में जोश ही कुछ ऐसा होता है कि कभी खिलाड़ी के लिए बीच मैदान में इस पर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाता है। मगर अच्छे खिलाड़ी की पहचान यह है कि चाहे जो भी स्थिति हो, वो शांत रहता है और ऐसी भावनाएं जाहिर नहीं करता, जो खेलभावना के विपरीत हो। इस तरह के शांत रवैये की उम्मीद अनुभवी खिलाड़ियों से ज्यादा की जाती है, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।
हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने बंगबंधु टी20 कप के दौरान अपना खराब रूप दिखा, जब उन्होंने ऐसा एक्शन किया कि मानो अपने टीम के साथी को तमाचा ही जड़ देंगे। मुश्फिकुर रहीम एक कैच लेने के दौरान आगबबूला हुए। एक पल के लिए लगा कि वह अपने साथी नासुम अहमद पर थप्पड़ जमाएंगे।
यह घटना बेक्सिमो ढाका और फॉर्चुन बारीशल के बीच मुकाबले के दौरान घटी। मुकाबला रोचक चल रहा था। मुश्फिकुर रहीम की टीम ने बारीशल के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा था। आतिफ हुसैन ने बारीशल के लिए शानदार पारी खेली और तेजतर्रार अर्धशतक जमाया। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चीकी शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा में गई। मुश्फिकुर रहीम और शॉर्ट फाइन लेग पर मुस्तैद नासुम दोनों कैच लपकने गए। रहीम ने कैच लपका और किसी तरह क्रिकेटर से टकराने से खुद को बचाया।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।