नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और मेजबान इंग्लैंड (England vs West Indies) के बीच शुक्रवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरा व निर्णायक टेस्ट मैच शुरू हुआ। पहले मैच में वेस्टइंडीज और दूसरे मैच में इंग्लैंड की जीत के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में तीसरे टेस्ट का नतीजा ही तय करेगा कि खिताब कौन रखेगा। मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहले दिन के शुरुआती सत्रों में कैरेबियाई तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) का कहर झेलना पड़ा।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने चाय काल तक इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम पर जमकर कहर बरपाया। उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड के दो ऐसे बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजा जिन्होंने पिछले टेस्ट मैच में अपने शतकों के दम पर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धक्का दे दिया था। हम बात कर रहे हैं ओपनर डॉम सिबली और नंबर.1 ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की।
केमार रोच ने डॉम सिबली को दिन के पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर शून्य पर आउट कर दिया। सिबली LBW आउट हुए और इंग्लैंड को करारा झटका लगा। इसके बाद कप्तान जो रूट (17) रन आउट हुए तो पिच पर आए पिछले मैच के हीरो और दुनिया के नंबर.1 टेस्ट ऑलराउंडर बेन स्टोक्स। पिच पर आने के बाद स्टोक्स ने 42 गेंदों पर 20 रन बना लिए थे, लेकिन फिर केमार रोच ने एक ऐसी गेंद की जिसने बेन स्टोक्स का चारों खाने चित कर दिया। वो बोल्ड हुए और सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया..
केमार रोच ने स्टोक्स के विकेट के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 199 विकेट पूरे कर लिए। इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले मुकाबले में दोनों पारियों में 2-2 विकेट लिए थे जबकि साउथैम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट में उनको एक भी विकेट नहीं मिला था।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।