'टेस्‍ट में टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सालों में से एक रहा 2021' दक्षिण अफ्रीका के स्‍टार ऑलराउंडर का बड़ा बयान

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Dec 31, 2021 | 17:22 IST

JP Duminy on India's cricket: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्‍टार ऑलराउंडर ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है। प्रोटियाज ऑलराउंडर ने कहा कि टीम इंडिया ने खासकर टेस्‍ट क्रिकेट में जबर्दस्‍त सफलता हासिल की।

india cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम 
मुख्य बातें
  • जेपी डुमिनी ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की
  • डुमिनी ने कहा कि 2021 में भारतीय टेस्‍ट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा
  • डुमिनी ने पहले टेस्‍ट में जीत के लिए भारतीय ओपनर्स को श्रेय दिया

सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने कहा कि किसी को यह स्वीकार करना होगा कि 2021 भारतीय टीम के लिए, खासकर टेस्ट क्रिकेट में साल के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपरस्पोर्ट पार्क में 117 रन की पहली पारी की शुरुआत के साथ भारत की 113 रन की जीत का श्रेय दिया।

टेस्ट क्रिकेट में भारत ने 2021 की शुरुआत सिडनी में ड्रॉ के साथ की और उसके बाद गाबा में लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती। इंग्लैंड में भारत ने टूर्नामेंट में कोविड-19 के प्रकोप की आशंका के कारण मैनचेस्टर टेस्ट स्थगित होने से पहले लॉर्डस और द ओवल में टेस्ट में जीत हासिल की है।

भारतीय टीम ने इसी वर्ष अपने घरेलू मैदान में इंग्लैंड (3-1) और न्यूजीलैंड (1-0) के खिलाफ सीरीज जीती। लेकिन, भारत साउथैम्‍प्‍टन में न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गया था।

डुमिनी ने क्रिकेट डॉट कॉम के हवाले से कहा, 'हमें यह स्वीकार करना होगा कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में अन्य टीमों के मुकाबले भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ वर्षो में से एक मानी जाएगी। सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वे एक बार अपने घरेलू मैदान में हार सकते हैं, लेकिन विदेशों में उन्होंने ज्यादातर मैच जीते हैं।'

उन्होंने कहा, 'टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और राहुल ने जिस तरह से टीम में साझेदारी की, वह वाकई काबिले तारीफ है। टीम की जीत के लिए दोनों खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ दिया है। दोनों खिलाड़ियों के लिए प्रार्थना करता हूं कि वे आगे भी इसी तरह का योगदान अपनी टीम को दें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर