Varanasi Crime News : हीरोइन बनने का झांसा देकर बच्चियों के साथ करते थे गंदा काम, दंपती समेत तीन गिरफ्तार

Varanasi Crime News : रोहनिया इलाके के केशरीपुर और भुल्लनपुर की दो छात्राएं अप्रैल में घर से भाग गई थीं, जिसके बाद वे वापस नहीं लौटीं। केशरीपुर की किशोरी ने अपनी मां के नाम पत्र लिखकर वहां छोड़ा था जिस पर लिखा था कि मां परेशान मत होना, अब कुछ बनकर ही लौटेंगे।

​Varanasi Crime News, Varanasi Crime, Varanasi Latest News

आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Varanasi Crime News : वाराणसी में किशोरियों को हीरोइन बनाने के सपने दिखाकर देकर उनके साथ गंदा काम करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दंपती के साथ एक और शख्‍स काम करता था उसे भी पुलिस ने दबोचा है। दरअसल, ये लोग बच्चियों का सौदा आर्केस्ट्रा संचालकों के साथ करते थे। जिन्‍हें रोहनिया थाने की पुलिस टीम ने पकड़ा है। तीनों को पकड़ने के बाद पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो जांच में हैरान कर देने वाली बातें सामने आईं।

आरोपियों की पहचान परमानंदपुर के चंदन सोनकर व उसकी पत्नी राधा सोनकर और मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी राजू सोनकर के तौर पर हुई है। तीनों के पास से पुलिस ने दो किशोरियां बरामद की है।

घर से भागी थीं बच्चियां

रोहनिया इलाके के केशरीपुर और भुल्लनपुर की दो छात्राएं अप्रैल में घर से भाग गई थीं, जिसके बाद वे वापस नहीं लौटीं। केशरीपुर की किशोरी ने अपनी मां के नाम पत्र लिखकर वहां छोड़ा था जिस पर लिखा था कि मां परेशान मत होना, अब कुछ बनकर ही लौटेंगे। ये देखकर घरवालों के होश उड़ गए थे। उसकी काफी खोजबीन की गई इसके बाद भी उसका पता नहीं लगाया जा सका। तब स्‍वजन ने परेशान होकर रोहनिया थाने में तहरीर दी। तभी पुलिस ने पूरा मामला दर्ज किया और तलाश शुरू की। बताया गया है कि दोनों ही हाईस्‍कूल की छात्राएं थीं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की।

पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

रोहनिया थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार रात पूरी टीम गश्त पर थी। देर रात उन्‍होंने मिल्की चक मोड़ पर दो किशोरियों और उनके साथ में एक महिला व दो पुरुषों को देखा। तभी पुलिस टीम उनसे पूछताछ करने लगी। बाद में पता चला कि ये दोनों वो किशोरियां ही थीं जो कि 19 अप्रैल से लापता चल रही थीं। पुलिस ने तत्‍काल सभी को थाने पहुंचाया और पूछताछ शुरू कर दी। तब लड़कियों के गायब होने के रहस्‍य से पर्दा उठा।

हीरोइन बनाने के जाल में फंसाते थे

पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तब दंपती सहित तीनों आरोपियों ने अपना मुंह खोला। उन्‍होंने बताया कि वे सोशल मीडिया के जरिए किशोरियों को हीरोइन बनाने का प्रलोभन देते थे। इससे बच्चियां आसानी से उनके जाल में फंस जाती थीं। इसके बाद किशोरियों को अपने पास बुलाकर वे उनका सौदा आर्केस्ट्रा संचालकों को कर देते थे। बरामद दोनों लड़कियां ने भी उनकी बात को सही बताया। आरोपी दंपती ने कुबूल किया कि आर्केस्ट्रा संचालकों से सौदा तय नहीं हुआ, इसीलिए किशोरियों को वे मिर्जापुर ले जा रहे थे कि इसी दौरान पुलिस आ गई और तीनों पकड़े गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited