आज का मौसम, 03 August 2024 Highlight: बिहार में एक्टिव हुआ मानसून, यूपी में झमाझम बरसेंगे मेघ; IMD का अलर्ट
मानसून अपडेट्स
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 03 August 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड आदि जिलों में जमकर बारिश हो रही है। इस बीच लंबे समय से बिहार से रूठा मानसून अब फिर एक बार मेहरबान होने लगा है। आईएमडी के अनुसार बिहार में आज झमाझम बारिश की संभावना है, जिसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न अलर्ट जारी किए गए हैं। इसके साथ यूपी के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जानें आपके शहर में कैसा है मौसम का हाल -
दिल्ली में आज शाम को भारी बारिश की संभावना
दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई और शहर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो घंटों में सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, राजौरी गार्डन, लाल किला, इंडिया गेट, आईटीओ, दिल्ली कैंट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे सहित राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
कोलकाता में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के कई हिस्सों में शुक्रवार दोपहर से अब तक सात सेंटीमीटर तक बारिश हुई। आज भी विभाग ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, पूर्व बर्धमान, हुगली, नादिया तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में अगले 12 घंटों तक बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने बिजली गिरने के साथ-साथ तूफान आने की भी चेतावनी दी है।राजस्थान में बारिश का कहर
राजस्थान में कई जगहों पर बीते चौबीस घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला बरकरार रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में कोलायत मगरा (बीकानेर) में सबसे अधिक 195.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में शनिवार को प्रयागराज, कौशांबी, सोनभद्र, बिजनौर, झांसी, ललितपुर, मिर्जापुर, चित्रकूट,मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, महोबा, रामपुर, सहारनपुर और बांदा में भारी बारिश की संभावना है।दिल्ली में आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 71 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।महाराष्ट्र के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, पुणे, सातारा, मुंबई, ठाणे, नासिक, चंद्रपुरा और गडचिरोली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज बारिश के साथ हवाएं चलने की संभावना है।
बिहार में आकाशीय बिचली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
बिहार में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 3 पटना, 3 औरंगाबाद और एक-एक व्यक्ति सारण और नवादा से था। बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया और परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया।बिहार में अब नहीं सताएगी उमस भरी गर्मी
बिहार में अब मानसून सक्रिय हो गया है। लंबे समय में से बारिश का राह देख रहे लोगों का इंतजार खत्म हो गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बेगूसराय, मुंगेर और बांका में अति-अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि समस्तीपुर, भागलपुर, खगड़िया, जमुई और लखीसराय में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, गया व अन्य कई जिलो में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में झूमकर बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं संतरविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, बांदा, महोबा, ललितपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शेष जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
राजस्थान में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में आज झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, पाली और अजमेर में अति भारी बारिश बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बीकानेर, सवाई माधोपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, जालौर, सिरोही में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। यहां अधिकतर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग आदि शामिल है। यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
गाजियाबाद और नोएडा में येलो अलर्ट
लखनऊ मौसम विभाग केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद और नोएडा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान शहर में बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
आज का मौसम, 20 September 2024 LIVE: बिहार में मानसूनी बारिश पर ब्रेक, दिल्ली-एनसीआर में हल्की बरसात की संभावना; जानें अपने शहर के मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी में बारिश पर लगा ब्रेक, उमस भरी गर्मी की फिर होगी शुरुआत; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Delhi News: पुलिस से बचने के लिए फ्लाईओवर से कूदा बदमाश, गिरने से हुई मौत
Weather Today: Delhi-NCR में फिर शुरू होगा बारिश का दौरा, इस दिन से झमाझम बरसेंगे मेघ; जानें कब होगी मानसून की विदाई
Delhi News: त्रिलोकपुरी इलाके में सड़क धंसने से हुआ 15 फीट गहरा गड्ढा, भराई का काम जारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited