BSE में लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपए के बॉन्ड की आज लिस्टिंग, सीएम योगी रहेंगे मौजूद 

बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं आशुतोष टंडन ने लिया। इसके साथ ही नगर निगम बॉन्ड के जरिए रकम जुटाने वाला  लखनऊ देश का नौवा शहर बन गया है।

UP CM to attend Lucknow municipal body bond listing in BSE tomorrow
BSE में लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपए के बॉन्ड की लिस्टिंग। 

लखनऊ : लखनऊ नगर निगम का बॉन्ड बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध होगा। इस मौके पर बॉन्ड की सूचीबद्ध करने से कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीएसई में मौजूद होंगे। इसके साथ ही बीएसई में सूचीबद्ध होने वाला लखनऊ नगर निगम पूरे उत्तरी क्षेत्र का पहला निगम बन जाएगा। सीएम योगी बीएसई में लखनऊ नगर निगम का 200 करोड़ रुपए का बॉन्ड लॉन्च करेंगे। 

बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं आशुतोष टंडन ने लिया। इसके साथ ही नगर निगम बॉन्ड के जरिए रकम जुटाने वाला  लखनऊ देश का नौवा शहर बन गया है।

इस बॉन्ड के जरिए जुटने वाली रकम को जलापूर्ति एवं आवास परियोजनाओं सहित राज्य की विभिन्न विकास की योजनाओं में खर्च की जाएगी। हाल ही में लखनऊ नगर निगम ने प्रदेश की राजधानी को हर लिहाज विकास, सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई आदि से स्मार्ट बनाने के लिए  200 करोड़ का बॉन्ड जारी किया था। 

इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को मुंबई पहुंचे और होटल में अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात की। सीएम योगी आज फिल्मी जगत की हस्तियों के साथ मुलाकात करेंगे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर