7th Pay Commission: करोड़ों कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया तोहफा, इतना बढ़ गया DA

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Mar 30, 2022 | 17:21 IST

7th Pay Commission, Dearness Allowance Hike 2022:मोदी सरकार के डीए और डीआर बढ़ाने के फैसले से 47.68 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को बड़ा फायदा होगा।

Union Cabinet hiked Dearness Allowance DA and Dearness Relief DR by 3 percent
7th Pay Commission: करोड़ों कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया तोहफा, इतना बढ़ गया DA (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सरकार होली से पहले डीए में बढ़ोतरी करेगी।
  • अब नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले ही सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है।
  • 7th Pay Commission की सिफारिश के मुताबिक साल में दो बार डीए रिवाइज किया जाता है।

7th Pay Commission, Dearness Allowance hike for central govt employees: केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने बुधवार को कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। 1.16 करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief, DR) को 3 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया है।

कब से मिलेगा फायदा?
कैबिनेट की बैठक के बाद एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अतिरिक्त किस्त 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होगी। यह वृद्धि फॉर्मूले के अनुसार की गई है, जो सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों पर आधारित है। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों में वृद्धि की वजह से राजकोष पर संयुक्त प्रभाव प्रति वर्ष 9,544.50 करोड़ रुपये होगा।

कितना होगा फायदा?

सैलरी मौजूदा डीए (31 फीसदी के हिसाब से) नया डीए (34 फीसदी के हिसाब से) लाभ (पुराना डीए-नया डीए)
21,000 6,510 7,140 630
36,000 11,160 12,240 1,080
51,000 15,810 17,340 1,530
60,000 18,600 20,400 1,800

(आंकड़े: रुपये में)

कैसे लिया जाता है डीए पर फैसला?
डीए में वृद्दि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर की जाती है। अलग अलग जगहों पर रहने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता भी अलग-अलग होता है। शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए यह भिन्न होता है। महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन (Basic Salary) पर होती है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि सरकार होली के त्योहार से पहले ही महंगाई भत्ता बढ़ाएगी।

महंगाई से निपटने के लिए लिया गया फैसला
1 जुलाई 2021 से प्रभावी महंगाई भत्ते को पिछले साल इसी तरह 3 फीसदी बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया था। बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए केंद्र ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर में 3 फीसदी की और बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसके साथ ही महंगाई भत्ता मूल वेतन का 34 फीसदी हो जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर