नई दिल्ली : मौद्रिक नीति कमिटी (Monetary policy committee) की तीन की बैठक हुई। मौद्रिक नीति की समीक्षा (Monetary policy review) इस साल की 5वीं बैठक हुई। क्या फैसले लिए गए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने शुक्रवार (09 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये जानकारी दी। दास ने कहा कि नीतिगत दर को 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि आरबीआई आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिए उदार रुख को बनाए रखेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में वास्तविक जीडीपी दर में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है।