नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना संकट से लोगों को भारी परेशानी हो रही है इससे निपटने के लिए देश में जारी लॉकडाउन की अवधि भी बढ़ाकर 3 मई तक कर दी गई है, जिसके चलते देश की अर्थव्यवस्था पर भी काफी असर पड़ा है, सरकार इस मोर्चे पर भी खासा ध्यान दे रही है।
इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने राहत के कई उपाय किए थे जिससे आम लोगों को राहत मिलने के साथ इकॉनामी को भी बल मिले।
अभी कारोबार के घंटों में कटौती 30 अप्रैल तक लागू रहेगी
इससे पहले रिजर्व बैंक ने साफ किया था कि बांड, मुद्रा बाजार में कारोबार के समय मे कटौती 30 अप्रैल तक लागू रहेगीभारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऋण (बांड) और मुद्रा बाजार में अभी कारोबार के घंटों में कटौती 30 अप्रैल तक लागू रहेगी। केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया कि सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है जिसके मद्देनजर बांड और मुद्रा बाजार में कारोबार के समय में कटौती को लागू रखने का फैसला किया गया है।
कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर रिजर्व बैंक के नियमन वाले विभिन्न बाजारों में कार्य का समय सुबह दस बजे से दो बजे तक कर दिया गया था। पहले यह व्यवस्था 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक के लिए थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।
रिजर्व बैंक ने बयान में कहा, 'भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी बंद को बढ़ाकर तीन मई, 2020 तक करने के फैसले के मद्देनजर केंद्रीय बैंक के नियमन वाले सभी बाजारों में कार्य के घंटों में कटौती 30 अप्रैल तक लागू रहेगी।'