नई दिल्ली: पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभिन्न मार्गों पर आज से कम से कम 11 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलने वाली हैं। दरअसल, भारतीय रेल द्वारा 20 अक्टूबर से देश के सभी प्रमुख स्टेशनों को जोड़ते हुए 196 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इनमें पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने वाली 11 जोड़ी सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी शामिल है ।
गया से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 02397 गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल आज चलेगी। रक्सौल-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। 03186 जयनगर-सियालदह दिनांक 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक चलेगी। 02356 जम्मू तवी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से हर रविवार और बुधवार को 29 नवंबर तक किया जाएगा। 02351 हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से 1 दिसंब तक हर रोज किया जाएगा।
इसके अलावा पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ आज से रविवार और बुधवार को 29 नवंबर तक चलेगी। पटना-मुंबई बुधवार और रविवार को आज से 29 नवंबर तक चलेगी। राजेंद्र नगर-अजमेर हर बुधवार तो 25 नवंबर तक चलेगी। जयनगर-सियालदाह 1 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी।
त्यौहारी सीजन नजदीक होने के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं। आम जनता को रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों या रेलवे के अन्य क्षेत्रों में रहते समय निम्नलिखित कृत्यों या चूक से बचने का परामर्श दिया गया है: