AC, फ्रिज, TV सस्ते दामों पर खरीदना हर किसी की चाहत होती है। ऐसे में सरकार की तरफ से एक शानदार मौका मिल रहा है, जहां आप कम दामों पर इस तरह की घरेलू चीजों को खरीद सकते हैं। वित्त मंत्रालय के अंतगर्त काम करने वाले डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैंनेजमेंट (दीपम) ने फ्रिज, फर्नीचर और टीवी सहित कुल 54 घरेलू सामानों की सेल के लिए टेंडर जारी किया गया है। इसके जरिए टीवी, सोफा, अलमारी सहित कई चीजों की सेल होगी।
सरकारी टेंडर की हैं ये खास बातें
इच्छुक लोग इस सेल के लिए सुबह 11 बजे से शाम चार बजे के बीच जा सकते हैं और सामान का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें लोधी रोड स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स के ब्लॉक नंबर 11 और 14 जाना होगा। वहीं टेंडर डॉक्यूमेंट के हिसाब लोग इन सामानों की बोली लगा सकते हैं। घरेलू सामानों की सेल 14 अगस्त, 2020 से 29 अगस्त, 2020 के बीच होगी। वहीं जानिए कैसे खरीद सकते हैं यहां सामान