सबसे पॉपुलर Royal Enfield Classic 350 को मिलेगा अपडेट, 12 अगस्त को होगी लॉन्च
2024 Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड 12 अगस्त को भरतीय मार्केट में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक 350 मोटरसाइकिल का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने वाली है। ये नई बाइक बड़े बदलावों के साथ पेश की जाएगी जिसमें नए फीचर्स के अलावा तकनीकी बदलाव भी शामिल हैं।
कंपनी इसका अपडेटेड मॉडल 12 अगस्म 2024 को लॉन्च करने वाली है।
मुख्य बातें
- 2024 Royal Enfield Classic 350
- 12 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी
- बड़े बदलावों के साथ आ रही बाइक
2024 Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड की भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 है। अब कंपनी इसका अपडेटेड मॉडल 12 अगस्म 2024 को लॉन्च करने वाली है जो बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें नए फीचर्स के अलावा तकनीकी बदलाव भी अपडेटेड मोटरसाइकिल के साथ मिलने का अनुमान है। रॉयल एनफील्ड ने अभी-अभी देश में अपनी बिल्कुल नई गोरिल्ला 450 बाइक लॉन्च की है, इसके अलावा बहुत जल्द कंपनी नई बुलेट 650 से भी पर्दा हटाने वाली है जिसी बिक्री जल्द शुरू होगी। अपडेटेड क्लासिक 350 के आने पर बिक्री में जोरदार उछाल दर्ज हो सकता है।
कितनी अपडेट होगी क्लासिक 350
रॉयल एनफील्ड की एवरग्रीन मोटरसाइकिल क्लासिक 350 बीते करीब 1 दशक से मार्केट पर राज कर रही है। अब भी इस बाइक का अलग ही क्रेज ग्राहकें के बीच देखने को मिलता है। कंपनी का भी यही प्रयास रहेगा की ग्राहकों के बीच क्लासिक 350 को लेकर उत्साह बना रहे, इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोटरसाइकिल को अपडेट दिए जा रहे हैं। इसके साथ एलईडी लाइटिंग, कुछ नए फीचर्स और मामूली लेकिन प्रभावशाली तकनीकी अपडेट मिलने की संभावना है।
कितना दमदार होगा इंजन
रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 के अपडेटेड मॉडल को 349 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। ये दमदार इंजन 20 एचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इसके साथ मौजूदा मॉडल वाला 5-स्पीड गियरबॉक्स देने वाली है। इसकी मौजूदा एक्सशोरूम कीमत 1.93 लाख से शुरू होकर 2.25 लाख रुपये तक जाती है, ऐसे में अपडेटेड मॉडल के दाम में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि कीमत में बदलाव इसके फीचर्स और तकनीकी बदलावों पर निर्भर करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Mahindra XUV700 ने किया नया कारनामा, 3 साल में इतने घरों की सवारी बनी SUV
Tata Curvv EV Vs MG Windsor: कर्व बनाम विंडसर, कौन सी इलेक्ट्रिक कार है ज्यादा धाकड़
8 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 530 KM तक रेंज
Electric Motorcycle: आ गई रिवोल्ट की नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें क्या कुछ है खास
Toyota Hyryder की वेटिंग में बंपर कटौती, अभी बुक करेंगे तो दिवाली पर मिल जाएगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited