IRCTC Mahashivratri Package: महाशिवरात्रि पर माता-पिता संग करें दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन, आईआरसीटीसी के 6 दिन के पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने रुपए

IRCTC Mahashivratri Package: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप कन्याकुमारी, कोवलम, मदुरै, रामेश्वरम और त्रिवेन्द्रम के मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे। इसके अलावा इस पैकेज में आप थ्री स्टार होटल में रहेंगे।

IRCTC Mahashivratri Package: महाशिवरात्रि पर परिवार संग करें दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन।

IRCTC Mahashivratri Package: महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) का त्योहार इस साल 8 मार्च को मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर लोग सबसे ज्यादा मंदिर (Temples) जाते हैं। दक्षिण भारत (South India) में एक से बढ़कर मंदिर है। इन मंदिरों में दर्शन करने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) यहां आते हैं। इस बार महाशिवरात्रि पर लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend) भी पड़ रहा है, जिसके चलते लोग अपने परिवार संग घूमने (Travel) का प्लान या तो बना चुके हैं, या फिर बना रहे हैं। अगर आप भी इस बार महाशिवरात्रि के मौके पर दक्षिण भारत के मंदिर (South India Temples) घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है।
दरअसल आईआरसीटीसी ने दक्षिण भारत के मंदिरों को लेकर एक एयर टूर पैकेज निकाला है, जिसमें आप कई सारे मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे। आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम SOUTH INDIA - MAHA SHIVARATRI SPECIAL (WMA47A) है। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये एयर टूर पैकेज अगले महीने की 7 तारीख, यानी 7 मार्च को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें मुंबई से मदुरै और तिरुवनंतपुरम से मुंबई आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में शामिल है ब्रेकफास्ट और डिनर
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप कन्याकुमारी, कोवलम, मदुरै, रामेश्वरम और त्रिवेन्द्रम के मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे। इसके अलावा इस पैकेज में आपको एसी गाड़ी से घुमाया जाएगा। साथ ही इस पैकेज में आप थ्री स्टार होटल में रहेंगे। मील प्लान की बात करें तो आपको इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। आपको इस एयर टूर पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। साथ ही इस एयर टूर पैकेज की प्राइस में जीएसटी भी शामिल है।
End Of Feed