INDW vs AUSW भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप मैच Highlights: एलिसा हीली के कप्तानी शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दी 3 विकेट से मात
IND W vs AUS W (भारत नेशनल क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया नेशनल क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड )Highlights: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान एलिसा हीली की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत मेजबान टीम इंडिया को 3 विकेट अंतर से मात देकर अपनी टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की। ऐसा रहा मैच रोमांचक मुकाबले के पल पल का हाल।
INDW vs AUSW भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप मैच Highlights: एलिसा हीली के कप्तानी शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दी 3 विकेट से मात
IND W vs AUS W (भारत नेशनल क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया नेशनल क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड ) India Banam Australia Women's ODI World Cup 2025 Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में अपने विजय अभियान को बरकरार रखा। टीम इंडिया ने मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 10 विकेट पर 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए मिले 331 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली की 142(107) रन और ऐलिसा पैरी की 47(52) की नाबाद पारी की बदौलत हासिल कर लिया। 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर एलिस पैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए विजयी छक्का जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विमेंस वनडे में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक हासिल करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। इस मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मैच में तीन जीत और 7 अंक के साथ पहले पायदान पर काबिज हो गई है। भारतीय टीम 4 मैच में 2 जीत 2 हार के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। एलिसा हीली को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
330 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया
भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बाद 330 रन बनाकर 48.5 ओवर में ढेर हो गई। भारतीय टीम के पुछल्ले बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। बावजूद इसके टीम इंडिया 330 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल हुई। एनाबेल सदरलैंड ने 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए और भारतीय टीम को 50 ओवर नहीं खेलने दिए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 80 रन की पारी स्मृति मंधाना ने खेली। वहीं 75 रन प्रतिका रावल ने बनाए। भारतीय टीम ने 35 रन पर अंतिम 6 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सदरलैंड के पांच विकेट के अलावा सोफी मोलिन्यू ने 3 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट किम गेराथ और मेगन शट के खाते में गया। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 331 रन का विशाल लक्ष्य मिला है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच महिला विश्व कप 2025 का अहम मुकाबला आज विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रलिया और मेजबान भारत के बीच हो रहा है। एलिसा हीली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट में अबतक खेले 3 मैच में 2 जीत और एक रद्द मुकाबले के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज है। वहीं भारतीय टीम 3 मैच में 2 जीत और एक हार के साथ तीसरे नंबर पर है। ये मुकाबला भारतीय टीम के सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए करो या मो वाला हो गया है। इससे पहले इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद मेजबान टीम के लिए सेमीफाइनल के समीकरण थोड़े से मुश्किल हो गए हैं। ऐसे में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जा रहा मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम हो गया है। मैच की अहमियत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस मुकाबले के सारे टिकट बिक चुके हैं और दर्शक इस बड़े मैच का लुत्फ उठाने के लिए बेकरार है। ऐसे में मैच के ताजा स्कोर और अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें। मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन स्कुट।
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
ऐसी रही है दोनों टीमों के बीच भिड़ंत
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में दोनों के बीच कुल 59 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 48 में ऑस्ट्रेलियाई टीम और 11 में टीम इंडिया विजयी रही है। इस लिहाज से देखा जाए तो मुकाबला एकतरफा रहा है। लेकिन विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम को आखिरी बार हार का सामना भारत के खिलाफ ही करना पड़ा था। ये मुकाबला साल 2017 के विश्व कप में खेला गया था जिसमें हरमनप्रीत कौर की 172 रन की आतिशी पारी ने ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया था। विश्व कप में दोनों के बीच कुल 13 मुकाबले हुए हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच ऑस्ट्रेलिया के और 3 भारत के खाते में गए हैं। आखिरी बार दोनों के बीच विश्व कप में साल 2022 में ऑक्लैंड में भिड़ंत हुई थी जिलमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल हुई थी।
ऐसी हैं दोनों टीम:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, एलेना किंग, फीबी लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिन्यु, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शूट , अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल और जॉर्जिया वेयरहैम।
Indw vs Ausw Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से दी टीम इंडिया को मात
ऑस्ट्रेलियाई टीम 331 रन के लक्ष्य का पीछा 49 ओवर में एलिस पैरी के छक्के की मदद से करने में सफल रही।Indw vs Ausw Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर में बनाए 7 विकेट पर 318 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर में 7 विकेट पर 318 रन बना लिए हैं। ऐलिस पैरी 40 (50) और किम गार्थ 8 (9) रन बनाकर खेल रही हैं।Indw vs Ausw Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में बनाए 7 विकेट पर 315 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 ओवर में 7 विकेट पर 315 रन बना लिए हैं। पैरी 39 (46) और गार्थ 6 (7) रन बनाकर खेल रही हैं। जीत के लिए 18 गेंद में 16 रन और बनाने हैं।Indw vs Ausw Live Score: ऑस्ट्र्लिया ने बनाए 46 ओवर में 305 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 ओवर में 7 विकेट पर 305 रन बना लिए हैं। जीत के लिए उन्हें 24 गेंद में 26 रन और बनाने हैं। एलिस पैरी 34 (43) और किम गार्थ 1(4) रन बनाकर खेल रही हैं।Indw vs Ausw Live Score: अमनजोत ने किया मॉलिन्यू का शिकार
46वें ओवर की पहली गेंद पर अमनजोत कौर ने शानदार गेंद पर सोफी मॉलिन्यू को एलबीडब्लू करके पवेलियन वापस भेज दिया। रिव्यू में भी फैसला नहीं बदला। मॉलिन्यू 18 (19) रन बनाकर पवेलियन वापस लौटीं।Indw vs Ausw Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 45 ओवर में 6 विकेट पर 303 रन
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं। म़लिन्यू 18(19) एलिसा पैरी 33(42) रन बनाकर खेल रही हैं।Indw vs Ausw Live Score: अमनजोत कौर ने बिखेरी एश्ले गार्डनर की गिल्लियां
299 के स्कोर पर अमनजोत कौर ने एश्ले गार्डनर को बोल्ड करके भारत को छठी सफलता दिलाई। गार्डनर 45 (46) रन बनाकर पवेलियन लौटीं। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 36 गेंद में 32 रन और बनाने हैं। एलिसा पैरी दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी हैं।Indw vs Ausw Live Score: एलबीडब्लू हुईं तालिया मैक्ग्रा
ऑलराउंडर तालिया मैक्ग्रा को दीप्ति शर्मा ने पारी के 41वें ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्लू करके ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। तालिया 12 (8) रन बना सकीं। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 54 गेंद में 51 रन और बनाने हैं। गार्डनर 41 रन बनाकर नाबाद हैं।Indw vs Ausw Live Score: तालिया मैक्ग्रा और एश्ले गार्डनर ने संभाला मोर्चा
एलिसा हीली के आउट होने के बाद तालिया मैक्ग्रा और एश्ले गार्डनर ने मोर्चा संभाला है। 40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 274 रन बना लिए हैं। तालिया मैक्ग्रा 8(5) और एश्ले गार्डनर 40 (39) रन बनाकर खेल रही हैं। जीत के लिए 60 गेंद में 57 रन ऑस्ट्रेलिया को और बनाने हैं।Indw vs Ausw Live Score: श्रीचरिणी ने किया हीली का शिकार
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को 39वें ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीचरिणी ने स्नेह राणा के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। हीली 107 गेंद में 142 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटीं। उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और तीन छक्के जड़े।Indw vs Ausw Live Score: ऑस्ट्रेलिया को चाहिए 90 गेंद में 98 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं। जीत के लिए उसे 90 गेंद में 98 रन की दरकार है। कप्तान एलिसा हीली 122(93) और एश्ले गार्डनर 30(28) रन बनाकर खेल रही हैं।Indw vs Ausw Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 226 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 34 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए हैं। एलिसा हीली 121 (92) और गार्डनर 24 (23) रन बनाकर खेल रही हैं।Indw vs Ausw Live Score: रिटायर्ड हर्ट हुईं एलिसा पैरी
ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर ऐलिस पैरी चोट की वजह से 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिटायर्ड हर्टो हो गईं। एक विकेट पर 154 के स्कोर पर पैरी 32 (40) रन बनाकर पवेलियन लौटीं।Indw vs Ausw Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 20 ओवर में 132/1 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। एलिसा हीली 64(53) और एलिस पैरी 27(28) रन बनाकर खेल रही हैं।Indw vs Ausw Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 19 ओवर में 125/1 रन
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं। एलिसा हीली 63 (50) और एलिस पैरी 21 (25) रन बनाकर खेल रही हैं। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 31 ओवर में 206 रन और बनाने हैं।Indw vs Ausw Live Score: एलिसा हीली ने जड़ा अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने 331 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के खिलाफ अपना अर्धशतक 35 गेंद में 8 चौके और एक छक्के के साथ पूरा कर लिया।Indw vs Ausw Live Score: लिचफील्ड बनीं श्रीचरिणी का शिकार
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर फीबी लिचफील्ड के रूप मे लगा। श्रीचरिणी ने उन्हें स्नेह राणा के हाथों कैच करा दिया। लिचफील्ड ने 40 (39) रन बनाए। 85 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा।Indw vs Ausw Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 11 ओवर में 84 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में 84 रन बगैर किसी नुकसान के 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बना लिए हैं। एलिसा हीली 43 (28) और फीबी लिचफील्ड 40 (38) रन बनाकर खेल रही हैं।Indw vs Ausw Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 4 ओवर में 16 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत के लिए 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं। एलिसा हीली 4 (7) और फीबी लिचफील्ड 12 (11) रन बनाकर खेल रही हैं।Indw vs Ausw Live Score: भारत को लगा नौवां झटका
भारतीय टीम को नौवां झटका क्रांति गौड़ के रूप में लगा। क्रांति गौड़ सदरलैंड की गेंद पर कैच दे बैठीं।Indw vs Ausw Live Score: भारत ने 48 ओवर में बनाए 8 विकेट पर 329 रन
भारत ने 48 ओवर में 7 विकेट पर 329 रन बना लिए हैं। राणा 7 और गौड़ 1 रन बनाकर खेल रही हैं।Indw vs Ausw Live Score: भारत को लगा सातवां झटका, अमनजोत बनी गार्डनर का शिकार
भारतीय टीम को 327 के स्कोर पर सातवां झटका अमनजोत कौर के रूप में लगा। अमनजोत 16 (12) रन बना सकीं।Indw vs Ausw Live Score: हरमनप्रीत कौर आउट
हरमनप्रीत का लेट-कट काफ़ी देर से नहीं था! सीधा बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डर के पास गया। 95 किमी/घंटा की रफ़्तार से ऑफ़ स्टम्प के बाहर की धीमी गेंद पर, उसने इंतज़ार किया, लेट कट किया और हवा में मोलिनुएक्स की तरफ़ गई, जिसने गेंद को दोनों हाथों से अच्छी तरह से पकड़ लिया। हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाएINDW vs AUSW Live Score: स्मृति मंधाना
मंधाना के ऑस्ट्रेलिया-विक्टोरिया के खिलाफ पिछले पांच वनडे स्कोर105 (109)
58 (63)
117 (91)
125 (63)
80 (66) - आज
वह ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे के खिलाफ लगातार पांच बार 50 से अधिक रन बनाने वाली एकमात्र बल्लेबाज हैं।
IND-W Vs AUS-W, महिला क्रिकेट विश्व कप लाइव स्कोर: प्रतिका रावल बनीं सदरलैंड का शिकार
भारतीय टीम को दूसरा झटका प्रतिका रावल के रूप में 31वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। रावल शार्टपिच गेंद को पुल करने की कोशिश में मिड विकेट पर कैच दे बैठीं। उन्होंने 75 (96) रन बनाए। अपनी पारी में रावल ने 10 चौके और एक छक्का जड़ा।IND-W Vs AUS-W, महिला क्रिकेट विश्व कप लाइव स्कोर: मंधाना की जगह बल्लेबाजी करने उतरीं हरलीन
स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने हरलीन देओल बल्लेबाजी करने उतरी हैं।INDW vs AUSW Live Score: शतक से चूकीं मंधाना, बनीं मालिन्यू का शिकार
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला झटका पारी के 25वें ओवर में स्मृति मंधाना के रूप मे लगा। मॉलिन्यू की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में मंधाना बाउंड्री पर लपकी गईं। उन्होंने 66 गेंद में 80 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। भारतीय टीम ने पहला विकेट 155 रन पर गंवाया।INDW vs AUSW Live Score: टीम इंडिया ने बनाए 24 ओवर में 153 रन
भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में 24 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 153 रन बना लिए हैं। प्रतिका 63 और मंधाना 80 रन बनाकर खेल रही हैं।INDW vs AUSW Live Score: 150 के पार पहुंची टीम इंडिया
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने 23.4 ओवर में भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में बगैर किसी नुकसान के 150 रन के पार पहुंचा दिया। प्रतिका 62 और मंधाना 79 रन बनाकर खेल रही हैं।INDW vs AUSW Live Score: स्मृति मंधाना रिकॉर्ड्स
स्मृति मंधाना के 5000 रन पूरे - महिला वनडे में यह उपलब्धि हासिल करने वाली केवल पाँचवीं और दूसरी भारतीय। पारी (112) और सामना की गई गेंदों (5569) के लिहाज से वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की और सबसे तेज़ खिलाड़ी हैं।INDW vs AUSW Live Score: स्मृति मंधाना का अर्धशतक
टूर्नामेंट में स्मृति का पहला अर्धशतक, और यह भारत के सबसे बड़े मैच में आया है। उन्हें राहत मिलनी चाहिए, और वह टूर्नामेंट में ढेर सारे रन बनाकर आई थीं, लेकिन पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं।INDW vs AUSW Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप
भारत के लिए यह एक ठोस शुरुआत है। पहले तीन मैचों की तुलना में निश्चित रूप से ज़्यादा इरादे हैं, लेकिन बीच में स्मृति के होने से भी मदद मिली है। 17 ओवर में भारत 90/0IND-W Vs AUS-W, महिला क्रिकेट विश्व कप लाइव स्कोर: भारत का स्कोर 50 पार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 50 पार पहुंच गया है। टीम की तरफ से स्मृति और प्रतिका दमदार खेल रही हैं।IndW vs AusW Live Score: स्मृति मंधाना का बल्लेबाजी रिकॉर्ड
महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंधाना का बल्लेबाजी रिकॉर्डमैच: 19
रन बनाए: 916
उच्चतम स्कोर: 125
औसत: 48.21
स्ट्राइक रेट: 107
IND-W Vs AUS-W, महिला क्रिकेट विश्व कप लाइव स्कोर: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी जारी है। टीम की तरफ से प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद हैं।IndW vs AusW Live Score: प्रतिका रावल हिट 4
किम गार्थ की गेंद पर प्रतीका रावल ने चौका लगाया, पैड पर हल्की सी ढीली गेंद को रावल ने मिडविकेट की ओर उठाकर अपनी दूसरी बाउंड्री लगाई।IND-W Vs AUS-W, महिला क्रिकेट विश्व कप लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन स्कुटIND-W Vs AUS-W, महिला क्रिकेट विश्व कप लाइव स्कोर: भारत की प्लेइंग 11
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणीIND-W Vs AUS-W, महिला क्रिकेट विश्व कप लाइव स्कोर: ऑस्ट्र्लिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है वहीं भारतीय टीम एक बार फिर से लगातार चौथी बार बल्लेबाजी करना पड़ेगी। हरमनप्रीत कौर लगातार चौथा टॉस हार गई हैं।IND-W Vs AUS-W, महिला क्रिकेट विश्व कप लाइव स्कोर: स्मृति और हरमनप्रीत से उम्मीद
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का बल्ला अब तक शांत रहा है और देश को उम्मीद होगी की वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजेंगे और रनों की झड़ी लगा देंगे।ISSF World Championship: सम्राट राणा ने रचा इतिहास, 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण
कोई कारण नजर नहीं आता, शमी को मौका न मिलने पर सौरव गांगुली ने उठाया सवाल
एक बार फिर मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुने गए अजिंक्य नाईक
Gautam Gambhir: हारने का जश्न नहीं मनाया जाता, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर गौतम गंभीर का ईमानदार रिव्यू
IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को पार्थिव का गुरुमंत्र
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited