Gujarat Titans Retention Prediction: मेगा ऑक्शन से पहले सामने आई गुजरात टाइटंस की संभावित रिटेंशन लिस्ट, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
Gujarat Titans Retention Prediction: मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस की संभावित रिटेंशन लिस्ट सामने आई है इस लिस्ट में कप्तान गिल के अलावा राशिद खान को जगह मिली है। गुजरात ऐसी टीमों में से है जिसने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल जीता था।
गुजरात टाइटंस रिटेंशन प्रीडिक्शन (साभार-IPL)
Gujarat Titans Retention Prediction: मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस की संभावित रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट की मानें तो गुजरात कप्तान शुभमन गिल, स्टार स्पिनर राशिद खान और बायें हाथ के बल्लेबाज साइ सुदर्शन को टीम में बरकरार (रिटेंशन) रख सकता है। आक्रामक बल्लेबाज राहुल तेवतिया और शाहरूख खान को भी बरकरार रखे जाने की संभावना है या फिर वह आरटीएम के माध्यम से उन्हें अपना बना सकती है।
आईपीएल के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ शुभमन, राशिद और साइ को फ्रेंचाइजी बरकरार रख सकती है ।’’ भारतीय क्रिकेट टीम के भावी कप्तान माने जा रहे गिल ने इस साल पहली बार टाइटंस की कप्तानी की जब टीम दस टीमों में आठवें स्थान पर रही थी। टाइटंस ने 2022 में आईपीएल में पदार्पण करके खिताब जीता और अगले साल फिर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उपविजेता रही।
आईपीएल की मेगा नीलामी नवंबर के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है। नीलामी के लिये पर्स 100 करोड़ से बढाकर 120 करोड़ रूपये कर दिया गया है। मैच फीस प्रति मैच 7 . 5 लाख रूपये होगी। 120 करोड़ की निलामी राशि में से 79 करोड़ टीम को खिलाड़ियों के रिटेनशन में खर्च करना है। पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों का स्लैब बनाया गया था। यह स्लैब 18 करोड़, 14 करोड़, 11 करोड़, 18 करोड़, 14 करोड़ और अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए 4 करोड़ था। लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया। नए नियम के तहत फ्रैंचाइजी 79 करोड़ का इस्तेमाल किसी भी तरीके से कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND vs AUS: नए कप्तान के साथ भारत को जाना चाहिए ऑस्ट्रेलिया, सुनील गावस्कर ने दिया सुझाव-कारण भी बताया
भारत का उसके घर पर सूफड़ा साफ करना न्यूजीलैंड की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि, बोले-कीवी दिग्गज
AFG vs BAN 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे
राजस्थान रॉयल्स की रिटेंशन लिस्ट के पीछे इस खिलाड़ी का बड़ा हाथ, कोच द्रविड़ ने किया खुलासा
Women Future Tours Programme: अलग-अलग फॉर्मेट में खेले जाएंगे कुल 400 मैच, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा भारत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited